is rohit and virat retired from t20:आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ख़त्म हो चुका है. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस हार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल है क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली कुछ महीनों में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेंगे? क्या दोनों दिग्गज टी20 से संयास ले लेंगे. इस तरह के तमाम सवाल क्रिकेट जगत में चर्चा बने हुए है. इन सभी सवालों पर बीसीसीआई ने थोड़ा प्रकाश डाला है|
दरसअल पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से भारतीय टीम के दोनों सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली (Virat Kohli)और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच नहीं खेला है|
Rohit and Virat Retired From t20
2024 टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। रोहित और विराट दोनों के पास उस टूर्नामेंट में खेलने और भारत के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का मौका है।वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 36 साल के रोहित शर्मा और 35 साल के विराट कोहली का यह आखिरी विश्व कप था। हालांकि, दोनों आगे भी कुछ आईसीसी टूर्नामेंट खेल सकते हैं। इनमें अगले साल जून में होने वाला टी20 विश्व कप भी शामिल है।
दोनों ने अब तक टी20 से संन्यास नहीं लिया है
यह इसलिए भी संभव है क्योंकि अगर इन दोनों की वापसी नहीं होनी होती तो संन्यास का एलान किया जा सकता था। वहीं, बीसीसीआई भी लगातार टीम चयन के वक्त यह बयान देता रहा है कि रोहित और विराट टी20 में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में अगले साल आईपीएल इन दोनों के लिए टी20 में वापसी का रास्ता खोल सकता है। आईपीएल में रोहित जहां मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं, वहीं विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं।
भारत की टी20 टीम में पिछले कुछ समय से लगातार काफी बदलाव होते रहे हैं। अभी टीम में किसी का स्थान पक्का नहीं है। ऐसे में रोहित को बतौर ओपनर लाया जा सकता है और उनके साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते दिख सकते हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल तीसरे, विराट चौथे और सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर खेल सकते हैं।
आईपीएल 2024 के बाद ले सकते हैं फैसला
आईपीएल 2024 में यह भी देखने वाली बात होगी कि ऋषभ पंत वापसी कर पाते हैं या नहीं। सौरव गांगुली समेत तमाम क्रिकेटर्स का बयान आ चुका है कि पंत जल्द ही क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। ऐसे में पंत का प्रदर्शन अगर आईपीएल में अच्छा रहता है तो वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल हो सकते हैं और छठे स्थान के लिए दावा करेंगे।
हार्दिक और अक्षर-जडेजा में से एक स्पिन ऑलराउंडर टीम का हिस्सा हो सकता है। इसके अलावा सिराज, बुमराह और कुलदीप को मौका मिल सकता है। ईशान किशन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई में से कौन टीम में जगह बना पाता है यह देखने वाली बात होगी।
अब फ्री में देख सकेंगे 200 चैनल्स
क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 से संन्यास
हालांकि, यह सब तभी होगा जब रोहित और विराट की वापसी होती है। चयनकर्ताओं ने पिछले कुछ समय में जिस तरह की टीम चुनी है, उसे देखकर लगता है कि वह टी20 फॉर्मेट के लिए युवा जोश पर भरोसा कर रहे हैं। हालांकि, टीम में अनुभव के होने से टीम को मजबूती मिलने पर भी कोई इनकार नहीं कर सकता।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के लिए भी कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। हालांकि, इसके बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है। वहां टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। उस दौरे के लिए चुनी जाने वाली टीम पर सभी की नजरें होंगी।