अब डीटीएच रिचार्ज करवाने का झंझट बिल्कुल खत्म हो गया है डीटीएच टीवी के चैनल और सेट टॉप बॉक्स के जितने भी चैनल है वह आप बिल्कुल फ्री में घर बैठे देख सकते हैं इसके लिए आपको ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं है।मोबाइल पर भले ही कितने भी मनोरंजन के साधन उपलब्ध हो जाएं, बड़ी स्क्रीन पर देखने का मजा ही कुछ और होता है. मैच देखना हो गया मूवी, टीवी की बड़ी स्क्रीन पर देखने का क्रेज कभी खत्म नहीं होता|
200 Free Channels Without Set Top Box: तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी ने अब सब कुछ स्मार्ट बना दिया है. लोगों का फोन स्मार्ट बन गया और टीवी भी स्मार्ट हो गई. हालांकि कई लोग अब भी ऐसे जो समान्य टीवी का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आपके घर में भी एक नॉर्मल टीवी है तो अब वह नॉर्मल नहीं रहेगा। जी हां आपका पुराना टीवी जल्द ही स्मार्ट बनने वाला है। स्मार्ट टीवी पर आप YouTube, Amazon Prime Video, Netflix जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का मजा ले पाते हैं लेकिन अब आप अपने नॉर्मल टीवी पर भी एंटरटेनमेंट के लिए वीडियोज और मूवी को देख सकेंगे।
DTH Free Channel
हालांकि, अब महंगे होते डीटीएच (DTH) रिचार्ज की वजह से लोग टीवी देखना नहीं चाहते. लेकिन, हम आपको फ्री में 250 चैनल देखने का जुगाड़ बता रहे, जिससे बड़ी स्क्रीन का मजा भी मिलेगा और पैसे भी बचेंगे|वहीं, इंटरनेट के आने से अब ज्यादातर लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर शिफ्ट हो गए हैं. अगर आपको भी डीटीएच के रिचार्ज प्लांस काफी महंगे लगते हैं और आप भी हर महीने सब्सक्रिप्शन चार्ज पर खर्च नहीं करना चाहते, तो ये खबर आपके लिए ही है|
दरअसल, यहां हम आपको फ्री डिश (Free Dish) के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आपने एक बार खरीद लिया तो सालों साल मुफ्त में टीवी देख सकते हैं. तो आइये जानते हैं|आपको बता दें कि एक बड़ी संख्या में अब भी लोग नॉर्मल टीवी का इस्तेमाल करते हैं और फिर चैनल्स देखने के लिए सेटटॉप बॉक्स को लगवाते हैं। इस सेटटॉप बॉक्स के लिए की हजारों रुपये देने पड़ते हैं। बता दें कि कई ऐसे चैनल्स होते हैं जो पूरी तरह से फ्री होते हैं लेकिन, इन्हें देखने के लिए कस्टमर्स को रुपये देने पड़ते हैं।
इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके बाद आपको टीवी में सेटअप बॉक्स की जरूरत नहीं होगी और आपको फ्री में 200 चैनल्स देखने (Old TV will become Smart TV) को मिल जाएंगे।
इन-बिल्ट होगा सैटेलाइट ट्यूनर
आपको बता दें कि केंद्र सरकार एक नई टेक्नोलॉजी लाने जा रही है। इसमें टीवी के अंदर पहले से ही एक सैटेलाइट ट्यूनर लगाया जाएगा। इसके लिए इंफॉर्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग मिनिस्ट्री ने पूरा खाका तैयार कर लिया है। अगर आपको सामान्य भाषा में बताएं तो यह सैटेलाइट ट्यूनर आपके सेटअप बॉक्स की तरह ही काम करेगा लेकिन अब से यह नॉर्मल टी वी में प्री इंस्टाल्ड होकर आएगा।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी
इस बिल्ट इन सैटेलाइट ट्यूनर से आप बिना किसी समस्या के फ्री-टू-एयर वाले करीब 200 चैनल्स देख सकेंगे। बस आपको अपने घर पर एक एंटीना लगाना होगा ताकि टीवी तक ठीक से सिग्नल पहुंच सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सैटेलाइट ट्यूनर से फ्री डिश पर एंटरटेनमेंट वाले चैनल्स की संख्या काफी बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ एक क्लिक में आप नॉर्मल टीवी में 200 से ज्यादा चैनल्स देख सकेंगे।
कौन सा फ्री डिश खरीदें?
बता दें कि मार्केट में कई तरह के फ्री डिश सेट-टॉप बॉक्स मिलते हैं, इनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर MPEG-2 और MPEG-4 पिक्चर क्वालिटी वाले सेट-टॉप बॉक्स होते है. MPEG-2 सेट-टॉप बॉक्स में आप फुल एचडी में चैनल नहीं देख सकते, जबकि MPEG-2 में आपको सभी चैनल फुल एचडी क्वालिटी में मिलेंगे|
DTH Free Channel कैसे करें इनस्टॉल?
फ्री डिश सेट-टॉप बॉक्स को लगाना बेहद आसान है. इसे लगाना किसी भी डिश टीवी के सेट-टॉप बॉक्स को लगाने जितना आसान होता है. आप फ्री डिश सेट-टॉप बॉक्स को अपने पुराने डिश एंटीना से जोड़ कर चला सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से एंटीना खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक बार फ्री डिश लगा लेने के बाद आप सालों साल मुफ्त में चैनल्स देख सकते हैं.