CAT 2023 Answer Key Pdf Download:कैट आंसर-की आज होगा जारी!कैट आंसर की पीडीएफ डाउनलोड!

CAT 2023 Answer Key:देश के विभिन्न आईआईएम व टॉप बिजनेस स्कूल में दाखिले के लिए कैट परीक्षा पास करना अनिवार्य है| कैट का फुल फॉर्म कॉमन एडमिशन टेस्ट है|आईआईएम लखनऊ ने कैट परीक्षा 26 नवंबर 2023, रविवार को आयोजित की थी|कैट 2023 से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर चेक कर सकते हैं|

CAT 2023 Answer Key

इस साल कैट परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है. कैट परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार कैट आंसर की जारी होने का इंतजार कर रहे हैं| कैट आंसर की भी ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी की जाएगी|लेकिन कैट आंसर की कब जारी होगी, इसको लेकर एक अहम सूचना सामने आई है|

CAT 2023 Answer Key

डियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ आज कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2023 की आंसर की जारी कर सकता है. उत्तर कुंजी जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे आधिकरिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर चेक कर पाएंगे. अभ्यर्थी जो इस एग्जाम में बैठे थे, वह नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे.

इस साल कैट परीक्षा के लिए कुल 3.28 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था. जिनमें से 2.88 लाख या 88 प्रतिशत परीक्षा में उपस्थित हुए थे. CAT 2023 में कुल 66 प्रश्न (VARC: 24, DILR: 20 और QA: 22) थे.कैट एग्जाम की प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी करने के बाद आईआईएम लखनऊ उम्मीदवारों से आपत्तियां मंगेगा. जिन पर मिले फीडबैक की समीक्षा की जाएगी और फिर बाद में फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी|

कुछ दिनों का है इंतजार

कैट परीक्षार्थियों को कैट 2023 आंसर की के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा. पहले खबर थी कि कैट आंसर की 30 नवंबर को जारी होगी लेकिन इस बात का खंडन किया जा चुका है. कैट आंसर की दिसंबर के पहले हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि 01 दिसंबर से 07 दिसंबर 2023 के बीच कैट आंसर की जारी की जाएगी.

समझ में आएगा नंबरों का खेल

कैट परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवार कैट प्रोविजनल आंसर की के जरिए अपने नंबर चेक कर सकते हैं. इससे उन्हें अंदाजा लग जाएगा कि वह कैट परीक्षा में कितने मार्क्स स्कोर करेंगे. दरअसल, आंसर की में सभी सवालों के सही जवाब दिए जाते हैं. इससे उम्मीदवारों को अपने जवाब क्रॉस चेक करने का बेहतरीन अवसर मिल जाता है|

CAT 2023 Answer Key Pdf Download

1- कैट प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://iimcat.ac.in/ पर जाएं.
2- होमपेज पर कैट उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें.
3- एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड के जरिए वेबसाइट पर लॉगिन करें.
4- इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर स्लॉट के हिसाब से आंसर की डिसप्ले हो जाएगी.
5- फ्यूचर रेफरेंस के लिए कैट 2023 आंसर की डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें.

Leave a Comment