Bharat Me Lockdown Kab Lagega 2025:India me lockdown kab lagega 2025

bharat mein lockdown kab lagega:आज से 5 साल पहले जब कोविड 19 का प्रकोप था तो आपको याद होगा कि पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था। स्कूल बंदऑफिसेस में सन्नाटा सड़कों पर पहराचारों तरफ सूनसान और शमशानों में लाशें ही लाशें। ऐसा भयाभय मंजर था कि देखते ही किसी की भी रूह कांप जाए। हाल के दिनों में HMPV वायरस (Human Metapneumovirus) के मामलों में तेजी देखी जा रही है।

यह वायरस मुख्य रूप से बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता है और इसके लक्षण आमतौर पर सांस संबंधी संक्रमण से जुड़े होते हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या इस वायरस के कारण एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है। सिम्पटम्स वहीं और लगातार बढ़ते केसेस से डर का माहौल है और सवाल भी कई हैं।

चीन से फैलना शुरू हुई नई बीमारी HMPV ने भारत में भी लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) ने सोमवार को भारत में भी दस्तक दे दी और देखते ही देखते एक दिन में पांच मामले सामने आए. इनमें दो-दो मामले कर्नाटक और तमिलनाडु, जबकि एक मामला गुजरात में सामने आया है. भारत में इस वायरस से संक्रमित होने वाले ये सभी बच्चे हैं, जिनमें से एक की उम्र 2 महीने तो एक की 8 माह है|

Bharat Me Lockdown Kab Lagega 2025

इस नए वायरस ने लोगों के मन में कोरोना काल की यादें ताजा कर दी है. चीन में HMPV के प्रकोप की खबरों के बाद सोशल मीडिया पर लॉकडाउन (Lockdown) ट्रेंड करने लगा. लोगों ने इस वायरस की तुलना COVID-19 से करना शुरू कर दिया, जिसने वैश्विक महामारी का रूप ले लिया था|

कोविड के मामले सबसे पहले नवंबर 2019 में चीन के वुहान में सामने आए और यह तेज़ी से दूसरे देशों में फैल गया. भारत में COVID-19 का पहला मामला जनवरी 2020 में केरल में सामने आया था. फिर देखते ही देखते पूरे देश में यह बीमारी फैल गई और सरकार को इसे काबू करने के लिए लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़ी थी|

ऐसे में लोगों को डर है कि HMPV के मामलों में उछाल से एक और वैश्विक प्रकोप हो सकता है और इसे फैलने से रोकने के लिए सरकार को लॉकडाउन लागू करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है|हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और चिंता की कोई जरूरत नहीं है. वहीं विशेषज्ञों ने भी पुष्टि की है कि यह कोरोना वायरस जैसी स्थिति नहीं है, ऐसे में इसे रोकने के लिए लॉकडाउन जैसे उपायों की जरूरत नहीं पड़ेगी

India me lockdown kab lagega 2025

भारत में चीनी वायरस HMPV के पांच मामले सामने आए हैं. जिससे दहशत का माहौल तैयार हो गया है. लोग इसको लेकर चिंता करने लगे हैं. इस बीच एक्स पर Lockdown ट्रेंड करने लगा. लोग कोरोना महामारी से इसकी तुलना करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, “चीन हर बार कुछ न कुछ नया लेकर आता है, क्या होगा 2025 में.” कुछ यूजर यह भी पूछ रहे हैं कि आखिर एक्स पर Lockdown क्यों ट्रेंड कर रहा है

Read More-Jallikattu Online Registration 2025

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बोले- चिंता की कोई बात नहीं

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के तीन मामले सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है.” नड्डा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि “चीन में एचएमपीवी की हालिया खबरों के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर, चीन और अन्य पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं.

Read More-Magalir Urimai Thogai Scheme 2025 Apply online

Leave a Comment