[फॉर्म] वरुण मित्र योजना| ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म

वरुण मित्र योजना|वरुण मित्र योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म|वरुण मित्र योजना भर्ती 2022|varun mitra yojana|varun mitra bharti|varun mitra yojana application|

21 दिनों के बाद मिल जाएगी नौकरी!मोदी सरकार का सोलर वाटर पम्पिंग वरुण मित्र कार्यक्रम 1 जनवरी से शुरू होगा जिसमें सरकार 3 हफ्ते तक मुफ्त ट्रेनिंग देगी

प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस वेबसाइट के माध्यम से वरुण मित्र योजना की जानकारी लेकर आए हैं| हम आपको बताएंगे की आप किस प्रकार वरुण मित्र योजना 2022 का लाभ उठा सकते हैं| भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने युवाओं के लिए नए साल पर गिफ्ट के तौर पर वरुण मित्र योजना भर्ती 2022 की शुरुआत की है| दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं भारत में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है| इस समस्या को निपटाने के लिए और युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 जनवरी से वरुण मित्र फिर बात करने की घोषणा की है|

varun mitra yojana नए साल के पहले दिन से ही सरकार की वरुण मित्र योजना शुरू हो रही है| जिसके तहत सरकार आपको तीन हफ्ते की मुफ्त ट्रेनिंग देगी| ये वरुण मित्र योजना भर्ती 2019 मिनिस्ट्री ऑफ MNREऔर NISE की ओर से संचालित है. इसे सोलर वाटर पम्पिंग “वरुण मित्र” कार्यक्रम कहा जाता है| इस Varun Mitra Yojana Bharti ट्रेनिंग के बाद आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है वहीं, कम सैलरी पाने वाले लोग ज्यादा कमा सकते हैं|

वरुण मित्र योजना

Varun Mitra Yojana Bharti 2022  आपको बता दें ट्रेनिंग 1 जनवरी से 19 जनवरी 2022 के बीच होगी, जिसमें कुल 120 घंटे क्लास दी जाएगी|रिन्यूएबल एनर्जी, सोलर रिसोर्स असेसमेंट एव सोलर फोटोवोल्टिक, साइट फिजिब्लिटी, वाटर टेबल, सोलर वाटर पम्पिंग कंपोनेंट के अलग अलग प्रकार, डीटी कंवर्टर, इंवर्टर, बैटरी, मोटर्स, पम्प मोटर, इंस्टॉलेशन ऑफ ग्रिड एंड स्टैंड अलोन सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिसस्टम के बारे में लोगों को ट्रेंड करना है। इसके अलावा सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिस्टम के लिए सेफ्टी प्रेक्टिस, ऑपरेशन एंड मेंटनेंस, टेस्टिंग एवं कमीशनिंग की भी जानकारी दी जाएगी।

वरुण मित्र योजना के तहत क्लास रूम लैक्चर के अलावा प्रैक्टिल, फील्ड विजिय और इंडस्ट्रियल विजिट भी कराई जाएगी. ट्रेनिंग फ्री में मिलेगी, लेकिन अगर आप हॉस्टल में रहना चाहते हैं तो 600 रु. प्रति दिन देने होंगे|

ये ट्रेनिंग लेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, आईएंडसी में डिप्लोमा होल्डर्स, ग्रेजुएट इंजीनियर, सोलर एंटरप्रेन्योर्स, पीएससू अधिकारी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है|

प्यारे दोस्तों इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए पोस्ट में वरुण मित्र योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे|आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन वरुण मित्र योजना भर्ती 2022 में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म(varun mitra yojana application) भर सकते हैं|

वरुण मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन 

  • वरुण मित्र योजना 2022 में आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए पर क्लिक करिए|
  •  वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको वरुण मित्र योजना में अप्लाई करने का तरीका बताया जाएगा|
  • उस सूचना को अच्छे से पढ़िए|
  • उसी प्रकार ऑनलाइन आवेदन करिए|

प्यारे दोस्तों वरुण मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन  की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप उससे संबंधित कोई परेशन पूछना चाहते हैं हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर बच्चे देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं इससे आप प्रधानमंत्री की योजना के साथ अपडेट रहेंगे

 

28 thoughts on “[फॉर्म] वरुण मित्र योजना| ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म”

Leave a Comment