उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना|ऑनलाइन आवेदन|अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना|यूपी अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना|उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना
उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना का उद्देश्य मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना हैI उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए ताकि उन्हें बेहतर उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान किये जा सकेंI जिससे वो , उच्च शिक्षा प्राप्त करके रोजगार में वृद्धि पाएंI उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना की शुरुआत वर्ष 2006 में हुईIअल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए इस कार्यक्रम की घोषणा उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत जून, 2006 में की गयी थी ताकि उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यकों से संबंधित मामलों पर अधिक ध्यान केन्द्रित किया जा सके।
इसका प्रयोजन समग्र नीति एवं योजना, समन्वय, मूल्याकंन एवं नियामक रूपरेखा की समीक्षा तथा अल्पसंख्यक समुदायों के लाभ के लिए विकास कार्यक्रमों को सरल बनाना था। नये कार्यक्रम का महत्वपूर्ण उद्देश्य निर्धनों के लिए बनायी गयी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समुदायों के अलाभ में रहे व्यक्तियों तक पहुंचे। इन योजनाओं का लाभ उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यकों को समान रूप से मिल, नए कार्यक्रमों को अल्पसंख्यकों के ही क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं का निश्चित भाग संचालित करने का निश्चय किया गया है। इसमें यह भी प्रावधान रखा गया है कि जहां संभव हो विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लक्ष्य तथा परिव्यय का 15 प्रतिशत अल्पसंख्यकों के लिए निश्चित किया जाना चाहिए।छात्रवृत्तियां उन छात्रों को प्रदान की जाती हैं
उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना
Contents
उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक छात्रों के लिए केन्द्र सरकार की छात्रवृत्ति स्कीम में अब आय प्रमाण लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक समुदायों के लिए तीन छात्रवृत्ति योजनाएं शुरू की गयी हैं जिनके नाम हैं, कक्षा 1 से 10वीं, मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति, कक्षा 11 से पीएचडी मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति एवं अंडर ग्रेजुऐट एवं स्नात्कोतर स्तर पर तकनीकी तथा पेशेवर पाठ्यक्रमों के लिए गुणवत्ता व साधन छात्रवृत्ति। यह महसूस किया गया है कि छात्रवृत्ति से अल्पसंख्यक समुदायों के अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए प्रोत्साहित होगें। योजना से उनकी शिक्षा की बुनियाद पक्की होगी तथा प्रतिस्पर्धात्मक रोजगार क्षेत्र में स्थान मिलेगा। शिक्षा के माध्यम से सशक्त होना योजना का उद्देश्य है जिससे अल्पसंख्यक समुदाय की सामाजिक- आर्थिक स्थिति का उत्थान होगा।
उत्तरप्रदेश छात्रवृत्तियां उन छात्रों को प्रदान की जाती हैं जिन्होंने अपने पूर्व अंतिम परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त न किये हों एवं उनके अभिभावकों/संरक्षक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय स्कूल और उच्च शिक्षा के अंतर्गत क्रमशः 1 लाख एवं 2 लाख रूपये से अधिक न हो। 30 प्रतिशत छात्रवृत्तियां, छात्राओं के लिए निर्धारित की गयी हैं। यदि पात्र छात्राओं की उपयुक्त संख्या उपलब्ध न हो तो निर्धारित किये गए में से शेष छात्रवृत्तियां पात्र छात्रों को प्रदान की जाए। वर्ष में उपलब्ध उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यकों के लिए छात्रवृत्तियों की संख्या सीमित तथा निश्चित है।
उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना बजट
उत्तरप्रदेश केन्द्रीय बजट 2012-13 में अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के उत्थान के लिए और प्रोत्साहन दिया गया है। उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यकों से संबन्धित विद्यार्थियों की छात्रवृत्तियों के लिए परिव्यय में उल्लेखनीय वृद्धि की गयी है। केन्द्रीय सामान्य बजट 2017-1 में उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय को केन्द्रीय योजना परिव्यय के रूप में 3,135 करोड़ का परिव्यय मिला है। यह वित्तीय वर्ष 2017-18(जो 2750 करोड़ रूपये रहा) के संशोधित बजट अनुमानों से 385 करोड़ रूपये अधिक है।
मैट्रिक से पूर्व छात्रवृत्ति की राशि 540 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 810 करोड़ रूपये; मैट्रिक के बाद की छात्रवृत्ति की राशि 405 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 450 करोड़ रूपये; गुणवत्ता एवं साधन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 2017-18 के लिए संशोधित बजट अनुमान 126 करोड़ रूपये के मुकाबले 198 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है। अल्पसंख्यक छात्रों के लिए मौलाना आजाद राष्ट्रीय फैलोसिप की राशि को 47 करोड़ रूपये से बढ़कर 63 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है।
उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना के लिए पात्रता
- इस योजना में भाग लेने के लिए बच्चा कॉलेज जाने वाला होना चाहिए|
- उस बच्चे की माता-पिता की सालाना आय 100000 से अधिक नहीं होनी चाहिए|
- बच्चा गरीब घर से होना चाहिए|
- उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप योजना में भाग लेने के लिए बच्चा मेधावी छात्र होना चाहिए |
- उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है|
- उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना में भाग लेने वाले छात्र दसवीं तक के छात्रों के लिए है|
- उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक स्कालरशिप सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले जो पिछले साल 50% से अधिक अंक प्राप्त कर चुके हैं|
- जिनके पिता की वार्षिक आय एक लाख से अधिक नहीं है वह प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना की पात्रता रखते हैं|
- ऐसे छात्र समिति के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|
- पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना के बारे में बताया यह योजना ग्यारहवीं से पीएचडी तक के छात्रों के लिए है|
- इसका नाम सिर्फ वही छात्र पा सकते हैं जिन्होंने पिछले साल 50% से अधिक अंक प्राप्त किए हो|
उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना छात्रवृत्ति राशि
ओबीसी, अल्पसंख्यक और सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को प्रति माह 600 रुपये छात्रवृत्ति मिलेगा और अनुसूचित जाति, उम्मीदवारों को 150 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति मिलेगी।
एससी श्रेणी को 750 अतिरिक्त छात्रवृत्ति मिलेगी लेकिन समाज कल्याण विभाग छात्रों के सभी वर्गों के लिए प्रति वर्ष 2250 रुपये छात्रवृत्ति प्रदान करेगा।
उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन
- इस योजना में आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको यहां पर एक फॉर्म दिखाई देगा |
- इसमें अपनी संपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरे|
- परंतु ध्यान रहे इस में भरी गई जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए|
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए|
- इसका प्रिंट आउट आप अपने पास संभाल कर रख सकते हैं|
दोस्तों आपको उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार कि लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|
My wife and i felt really thankful when Jordan could round up his inquiry through the precious recommendations he grabbed while using the blog. It is now and again perplexing to simply find yourself giving for free strategies that many others might have been trying to sell. So we consider we now have the blog owner to thank because of that. The specific explanations you have made, the straightforward web site navigation, the friendships your site assist to create – it is mostly exceptional, and it’s aiding our son and the family recognize that the idea is pleasurable, and that’s incredibly pressing. Many thanks for all!
Youre so cool! I dont suppose Ive learn anything like this before. So good to seek out somebody with some original ideas on this subject. realy thanks for beginning this up. this web site is one thing that’s needed on the net, somebody with a bit originality. helpful job for bringing one thing new to the web!
I wanted to post a brief remark in order to thank you for all of the pleasant concepts you are giving out on this website. My particularly long internet look up has now been rewarded with extremely good strategies to talk about with my colleagues. I ‘d declare that most of us readers are unquestionably blessed to dwell in a really good site with so many wonderful individuals with insightful tricks. I feel really happy to have discovered your website page and look forward to some more fun minutes reading here. Thanks a lot again for a lot of things.