उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2022|ऑनलाइन आवेदन

नंदा गौरा कन्या धन योजना|नंदा देवी कन्या धन योजना 2022|नंदा देवी कन्या धन योजना स्कीम|नंदा गौरा योजना उत्तराखंड|गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड फॉर्म पीडीएफ|गौरा देवी कन्या धन योजना 2022|नंदा गौरा योजना फॉर्म|gaura devi kanya dhan yojana 2022|gaura devi kanya dhan yojana form pdf|

उत्तराखंड के प्यारे देशवासियों उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जी ने गौरा देवी कन्या धन योजना की शुरुआत की है| इस योजना के तहत BPL परिवारों की छात्राओं को 12वीं पास करने पर विभाग द्वारा बैंक से प्राप्त एफडी पते पर भेजी जाएगी इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के घर ST भेजने के कार्य को शुरु कर दिया गया है| उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत 50000 की धनराशि से किस फिक्स डिपाजिट दी जाती है| इस योजना का लक्ष्य छात्राओं को 12वीं पास करने के बाद उनकी शादी में आर्थिक मदद करना है| इसलिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने गौरा देवी कन्या धन योजना की शुरुआत की है|

गौरा देवी कन्या धन योजना BPL की लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके अभी तक 2017 में विभाग ने 2000 लड़कियों को इस योजना के लिए पात्र बनाया है| इस योजना के तहत 39 करोड रुपए की धनराशि बैंक में एफडी के रूप में ट्रांसफर कर दी है| नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2022 के तहत सरकार की तरफ से दी जाने वाली धनराशि लड़की के 12 पास करने के बाद (The amount given by the government will be given after the girl passes 12 )  दी जाएगी|

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2022|gaura devi kanya dhan yojana 2022

Contents

प्यारे दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं उत्तराखंड राज्य सरकार ने गौरा देवी कन्या धन 2022 के लिए पात्र लड़कियों के लिए आवेदन मांगे हैं| जो भी आवेदनकर्ता उत्तराखंड गोरी देवी कन्या धन में ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है| वह हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें हम इस आर्टिकल में गौरा कन्या धन योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे और आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| गौरा देवी कन्या धन में समाज कल्याण विभाग में ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद  इंटर उत्तीर्ण छात्राओं को इलाहाबाद बैंकों के माध्यम से एफडी की धनराशि देने की योजना बनाई है|

इस योजना के तहत व्यष्टि उनके घर के पते पर पहुंच जाएगी जो भी  इसमें आवेदन करना चाहता है वह आवेदन कर सकता है| उत्तराखंड को राम देवी कन्या धन योजना में एक परिवार की अधिकतम दो पुत्रियों को ही मिल सकता है| इस योजना के तहत गरीब परिवारों की लड़कियों को तथा अनुसूचित जातियों की लड़कियों को जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है इस योजना के लिए पात्र हैं योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें हम इस आर्टिकल में आपको उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन 2022 की विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे|

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 

योजना का नाम गौरा देवी कन्या धन योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी उत्तराखंड सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य की लड़किया
उद्देश्य आर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट http://escholarship.uk.gov.in/frmGauradeviDefault.aspx

Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Scheme के लाभ

  • इस योजना का लाभ उत्तराखंड की अनुसूचित जाति,अनुसचित जन जाति और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL (SC ,ST ,EWS ) वर्ग की लड़कियों को प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति,अनुसचित जन जाति और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL (SC ,ST ,EWS ) वर्ग की लड़कियों को सरकार द्वारा 50000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • छात्रा राज्य में स्थित केंद्र सरकार /राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय से इंटर या 12वीं कक्षा की होनी चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत लड़कियों को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता सीधे कन्या के बैंक अकाउंट में पंहुचा दी जाएगी |इसलिए आवेदिका का बैंक अकाउंट होना चाहिए |

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना  पात्रता

  • इस योजना का लाभ लेने वाला आवेदनकर्ता उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए|
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन करता बीपीएल परिवार से संबंधित होना चाहिए|
  • जो आवेदनकर्ता BPL परिवार से संबंधित नहीं है|
  • वह अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग से होना चाहिए|
  • आवेदनकर्ता उत्तराखंड विद्यालय से बारहवीं उत्तीर्ण होना चाहिए|

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना जरूरी कागजात

  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है|
  • उसके पास BPL प्रमाण पत्र भी होना चाहिए|
  • वह अनुसूचित जाति जन जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंध रखता है तो उसका प्रमाण पत्र भी होना चाहिए|
  • उसके पास 12वीं कक्षा का  प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है|
  • योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रमाणित आय  भी होना अनिवार्य है|

Nanda-Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के तहत, राज्य सरकार बीपीएल परिवार की दो बेटियों के लिए सावधि जमा – एफडी में 5 साल के लिए 50,000 रुपये (पचास हजार रुपये) देती है। यह केवल 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने वाले प्रत्येक परिवार के दो बच्चों को दिया जा सकता है। 5 साल के पूरा होने पर, बेटी को एफडी के 75,000 रुपये (पिचत्तर हजार रुपए) दिए जाएंगे।

लड़की के जन्म के समय पर 5000 / – रुपये
1 साल की उम्र पूरी करने के बाद 5000 / – रुपये
स्कूल से 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 5000 / – रुपये
स्कूल से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 5000 / – रुपये
स्कूल से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 5000 / – रुपये
डिप्लोमा या स्नातक स्तर की समाप्ति 10,000 / – रुपये
लड़की के विवाह के समय 16,000/ – रुपये
सरकार द्वारा दी जाने वाली कुल राशि 51,000/ – रुपये

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना ऑनलाइन आवेदन

  • गौरा देवी कन्या धन योजना में आवेदन अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से या ऑनलाइन किया जा सकता है.| ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
गौरा देवी कन्या धन योजना
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |इस होम पेज पर आपक आवेदन पत्र का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • गौरा देवी कन्या धन योजना में आवेदन के लिए डाउनलोड करें PDF :- http://escholarship.uk.gov.in/Docs/Application_form_GDKDY_Swd.pdf
  • इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको गौरा देवी कन्या धन योजना का एक लिंक दिखाई देगा|
  • उस लिंक पर क्लिक करिए|
  • उसके बाद पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें|
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • आपका फॉर्म भरा हुआ माना जाएगा|
  • दोस्तों  उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना ऑनलाइन आवेदन जानकारी किस प्रकार कि  लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं  इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|

24 thoughts on “उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2022|ऑनलाइन आवेदन”

Leave a Comment