उत्तराखंड मुफ्त बिजली योजना”100 यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली

उत्तराखंड फ्री बिजली योजना”उत्तराखंड मुफ्त बिजली योजना 2022″uttarakhand power corporation ltd”Uttarakhand Free Electricity Scheme”Uk Free Electricity yojana

प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में उत्तराखंड मुफ्त बिजली योजना की जानकारी लेकर आए हैं| हम आपको बताएंगे कि उत्तराखंड फ्री बिजली योजना क्या है| आप किस प्रकार uttarakhand power corporation ltd का लाभ उठा सकते हैं|उत्तराखंड में सात लाख उपभोक्ताओं को सरकार की 100 यूनिट बिजली फ्री योजना का सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। वहीं, करीब 13 लाख उपभोक्ता इस छूट के दायरे में आ रहे हैं। यूपीसीएल के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार से इसका प्रस्ताव तैयार करने की कवायद शुरू कर दी।

इसके तहत जिन घरेलू उपभोक्ताओं का हर महीने का बिल 100 यूनिट या इससे कम होगा, उनका पूरा बिजली बिल माफ किया जाएगा। जबकि जिनका बिल 101 यूनिट से 200 यूनिट के बीच होगा, उन्हें बिल में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। प्रदेश में करीब सात लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका बिजली का बिल हर महीने 100 यूनिट या इससे कम आता है।

इन्हें इस योजना का सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। जबकि करीब छह लाख उपभोक्ता ऐसे हैं जो कि 101 से 200 यूनिट के दायरे में आते हैं। इन्हें सरकार की योजना के तहत 50 फीसदी कम पैसा देना होगा। वर्तमान में बिजली का खर्च प्रति यूनिट करीब चार रुपये है। जिन परिवारों का खर्च 100 यूनिट तक था, उनका बिल करीब 400 रुपये का आता है। इन्हें हर महीने की यह बचत होगी।

उत्तराखंड फ्री बिजली योजना

Contents

प्रदेश के करीब 13 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जो 100 से 200 यूनिट प्रतिमाह बिजली खर्च के दायरे में आते हैं। अब जिनका बिल हर महीने के हिसाब से 100 यूनिट खर्च का होगा, उन्हें पूरी बिजली फ्री दी जाएगी। जिनका बिल 101 से 200 यूनिट प्रतिमाह होगा, उन्हें आधी बिजली यानी 100 यूनिट फ्री होगी और बाकी यूनिट का पैसा देना होगा।

उन्होंने बताया कि इससे प्रदेश के दूर दराज के ग्रामीण इलाकों तक के उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचेगा। हालांकि उत्तराखंड में बिजली का बिल दो माह का आता है, लेकिन इस योजना का लाभ प्रतिमाह की यूनिट के आधार पर दिया जाएगा। यानी अगर दो माह में किसी का 200 यूनिट का बिल आएगा, तो उसे कोई पैसा नहीं देना होगा।

Uttarakhand Free Electricity Scheme

Name of Scheme Uttarakhand Free Electricity Scheme
in Hindi उत्तराखंड मुफ्त बिजली योजना
Free Power Consumption upto 100 units
Power Consumption beyond limit upto 100 units – free, b/w 100 to 200 units – 50% tariff, above 200 units – 100% tariff
Implementation Cost Rs. 400 to Rs. 500 crore
Launch by Cabinet Minister Harak Singh Rawat

उत्तराखंड मुफ्त बिजली योजना की विशेषताएं और लाभ 

  1. बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत जी ने बातचीत में मीडिया को बताया की राज्य में 26 लाख बिजली उपयोगी है | अगर प्रति महीने 100 यूनिट तक फ्री बिजली कर दी जाये तो कुल 7 लाख लोगों को बिजली की बढ़ती कीमतों से रहत मिल सकती है |
  2. 100-200 यूनिट पर 50% डिस्काउंट देने पर कुल 13 लाख लोगों को बिजली की बढ़ती कीमतों से रहत मिल सकती है | ऐसा करने पर राज्य निवासियों को सरकार की तरफ से बड़ी राहत मिलेगी 
  3. बिजली बिल को देर से भुगतान करने पर कोई सरचार्ज नहीं वसूला जयेगा | 31 अक्टूबर तक सरचार्ज माफ़ रहेगा जिससे की राज्य निवासियों को कोरोना के चलते हुए भी बिजली की बढ़ती कीमतों से कुछ समय के लिए रहत मिल जयेगी |
  4. कोरोना की वजह से राज्य के वह सभी लोग जो अपना रोजगार एवं नौकरी खो चुके है उन्हें इस योजना की मदद से अपने घर खर्च के बिलों को कम करने में सहूलियत मिल सकेगी और वह अपना जीवन यापन कर सकेंगे |
  5. इस योजना का लाभ राज्य के कृषि कार्य करने वाले लोगो व दूध डेरी चलाने वालो को भी दिया जायेगा जिससे छोटे रोजगारो व कृषि कार्यो को प्रोत्साहन मिल सकेगा | 

उत्तराखंड मुफ्त बिजली योजना पात्रता एवं दस्तावेज 

  1. आवेदक उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  2. आवेदक किसी भी तरह की सरकारी नौकरी या पेंशन का लाभ नहीं ले रहा हो |
  3. आवेदक सरकार के द्वारा बताये गए अन्य पात्रता नियमो का पालन करता हो |
  4. इस योजना का लाभ किरायेदार नहीं ले सकते है |

दस्तावेज 

  1. निवास प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड 
  3. बिजली बिल व कनेक्शंस के पेपर्स 
  4. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 
  5. मोबाइल नंबर 

उत्तराखंड मुफ्त बिजली योजना आवेदन कैसे करें ?

अभी सिर्फ इस योजना के बारे में ही राज्य सरकार के द्वारा सुचना दी गयी है और आवेदन के बार में कुछ भी नहीं बताया गया है | जैसे ही हमें इस बारे में कोई भी जानकारी मिलेगी हम आपको अपने ब्लॉग के माध्यम से तुरंत सूचित करेंगे |

 

Leave a Comment