उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना|उत्तराखंड 1 रुपये नल जल कनेक्शन योजना|उत्तराखंड 1 रुपए पानी कनेक्शन योजना|Uttarakhand Rs. 1 Tap Water Connection yojana|uk Water Connection yojana| Uttarakhand 1 rupee tap water connection scheme
प्यारे दोस्तों आज हम अपने पार्टिकल में उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना की जानकारी लेकर आए हैं| हम आपको बताएंगे कि उत्तराखंड 1 रुपये नल जल कनेक्शन योजना क्या है| आप किस प्रकार उत्तराखंड एक रुपए जल कनेक्शन योजना कैसे लाभ उठा सकते हैं|उत्तराखंड सरकार जल जीवन मिशन के तहत एक रुपये में पानी का कनेक्शन देगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज प्रदेश में पानी के कनेक्शन को लेकर बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पानी के कनेक्शन को लेकर अब आम जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी| न तो इसके लिए उन्हें ज्यादा पैसे देने होंगे और न ही इससे जुड़ी हुई कार्यवाही में समय लगेगा|
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला ब्लाक के दूधली के नांगल बुलंदावाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की।सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत जनता तक पानी के कनेक्शन को पहुंचाने का फैसला किया है| उनका कहना है कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है इसलिए हमने तय किया है कि गांवों में पानी का कनेक्शन एक रुपये में दिया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर गरीब के कल्याण की योजना बनाई है। जिनमें जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर घर को नल देने की योजना भी है। नल देने का मतलब पीने का स्वच्छ पेयजल देना है।