यूपी शौचालय निर्माण|ऑनलाइन आवेदन| यूपी स्वच्छ भारत मिशन|उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण|उत्तर प्रदेश शौचालय के लिए फ्री में आवेदन| यूपी शौचालय योजना|
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अब नगरीय क्षेत्रों में निजी स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। स्थानीय निकाय के अधिशासी अधिकारियों के भौतिक सत्यापन के पश्चात निर्माण राशि उपलब्ध कराई जाएगी। पच्चीस प्रतिशत राशि स्वयं आवेदक को वहन करना होगी। गाँवों को खुले में शौच से मुक्त बनाने की योजना में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने नई नीति बनाई है, जिसके तहत लाभार्थी को स्वीकृति पत्र दिया जाएगा और अनुदान का पैसा समय पर सीधे उसके खाते में आ जाएगा।
अब गाँव में शौचालय बनवाने के लिए इच्छुक व्यक्ति अनुदान के लिए ब्लॉक स्तर पर बीडीओ व एडीओ पंचायत से संपर्क कर सकते हैं। गाँव में पैसा उपलब्ध न होने की स्थिति में बीडीओ व एडीओ पंचायत स्वयं का हस्ताक्षर करके गारंटी पत्र देंगे। पैसा आते ही सबसे पहले स्वीकृत पाने वाले लाभार्थी के खाते में 12 हजार रुपए अनुदान ऑनलाइन भेज दिया जाएगा।
यूपी शौचालय निर्माण
केन्द्र सरकार गाँवों को निर्मल बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना का संचालन कर रही है। योजना के तहत ऐसे परिवार जिनके घरों में शौचालय नहीं है और उन्हें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है उन्हें आर्थिक रूप से मदद देकर शौचालय निर्माण के साथ ही नियमित उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शौचालय निर्माण के लिए प्रत्येक परिवार को 12 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में देने की व्यवस्था है।ये धनराशि वर्तमान में ग्राम पंचायतों के द्वारा दी जाती है।
शौचालय बनवाने के बावजूद गाँवों में बजट की उपलब्धता या फिर अन्य वजह से लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि मिलने में दिक्कतें हो रही थीं, जिससे अभियान की प्रगति धीमी हो रही है।ऐसे में जिला प्रशासन ने लाभार्थियों को अनुदान मिलने का भरोसा दिलाने के लिए लिखित रूप से स्वीकृति पत्र देने का फैसला किया है। ये पत्र ब्लॉक स्तर पर बीडीओ व एडीओ पंचायत स्तर से जारी होंगे। स्वीकृति पत्र मिलने के बाद लाभार्थी को शौचालय की फोटोग्राफ उपलब्ध करानी होगी, इसके बाद पैसा आते ही लाभार्थी के खाते में धनराशि भेज दी जाएगी।
यूपी शौचालय निर्माण के लाभ
- इस योजना से लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिए 12000 की राशि दी जाएगी|
- इस योजना से उत्तर प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन भी पूरा होगा|
- इस योजना से गांव के लोगों को बाहर खुले में शौच में नहीं जाना पड़ेगा
यूपी शौचालय निर्माण के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो नए शौचालय का निर्माण कर रहे हैं|
- इस योजना के लिए वही लोग पात्र होंगे जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं|
- इस योजना के लिए वह लोग पात्र नहीं होंगे जिन्होंने पहले शौचालय का निर्माण किया है और फिर से शौचालय का निर्माण कर रहे हैं|
यूपी शौचालय निर्माण के लिए जरूरी कागजात
- आवेदनकर्ता के पास उत्तर प्रदेश का स्थाई प्रमाण पत्र होना चाहिए|
- आवेदनकर्ता के पास आय प्रमाण पत्र का भी होना अनिवार्य है |
- आवेदन करने के लिए आधार कार्ड का होना भी अनिवार्य है|
- आवेदन कर्ता के बाद वोटर कार्ड भी होना चाहिए|
- आवेदन करने के लिए गरीबी रेखा के नीचे वाला कार्ड होना भी अनिवार्य है|
यूपी शौचालय निर्माण ऑनलाइन आवेदन
- यूपी शौचालय निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें|http://swachhbharaturban.gov.in/ihhl/InvestorRegistration.aspx
- स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाने के लिए पोर्टल swachhbharaturban.in पर जाएँ।
- अब “Household और Citizens” पर क्लिक करें।
- दिए “Online Application IHHL” पर क्लिक कर “ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म” भरें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करने के बाद, “Register” पर क्लिक करें।
दोस्तों आपको यूपी शौचालय निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन योजना किस प्रकार कि लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|
Mere ko bhi karvana hai
Mera sochalay bane 4 manth ho gya abhi tak hamre parsad ji me paisa Nahi Diya
Toilet banane ke bad bhi agar jab road pe gandagi ho to ,kaise shikayat ki jaye.hum bahut paresan ho gaye h.hamare road pe bahut gandagi macha rakhi h sab.????