उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना 2022|UP Sadhu Pension yojana

उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना| यूपी साधु पेंशन योजना| योगी साधु पेंशन योजना|उप्र साधु पेंशन योजना| साधु पेंशन यूपी 2019|Uttar Pradesh Sadhu Pension Yojana 2022|UP Sadhu Pension Scheme |

प्यारे दोस्तों आज हम अपनी इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश शासन पेंशन योजना 2022 (Uttar Pradesh Sadhu Pension Yojana 2022) की जानकारी देने जा रहे हैं| हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार यूपी साधु पेंशन योजना 2022 का लाभ उठा सकते हैं| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उप्र साधु पेंशन योजना की शुरुआत की है| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने साधु संतों का विशेष ध्यान रखते हुए जोगी साधु पेंशन योजना की शुरुआत की है|

UP साधु पेंशन योजना 2022 के तहत साधु संत लोगों को योगी सरकार की तरफ से हर महीने पेंशन दी जाएगी| सभी जिलों में प्रदेश सरकार शिविर लगाकर साधु-संतों को प्रोत्साहित करके यूपी साधु पेंशन योजना के दायरे में शामिल कर उन्हें लाभ देगी|साधु पेंशन योजना  के तहत हर महीने पांच सौ रुपये पेंशन देने  की घोषणा की है।

यूपी साधु पेंशन योजना 2022

यूपी सरकार की इस सरकारी योजना का लाभ केवल 60 वर्ष से उससे अधिक आयु के व्यक्ति ही उठा सकते है|इसके अलावा, उप्र साधु पेंशन योजना केवल राज्य के सभी साधुओं के लिए शुरू की गई है|सरकार द्वारा इस साधु पेंशन योजना को शुरू करने का मुख्य उधेश्य राज्य के सभी वृद्धावस्था, अक्षम और साधु को बेहतर आजीविका प्रदान करना है। |उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना के अंतर्गत सभी साधुओ को जो इस साधु पेंशन के लिए पात्र है उन्हें वित्तीय सहायता हेतु प्रति माह  500 रूपये दिए जाएंगे|

उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना 2022 के लिए पात्रता

  • साधु-संत को 60 वर्ष की आयु का होना आवश्यक है।
  • साधु की एक पासपोर्ट-साइज की फोटो होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड की एक सत्यापित कॉपी
  • पते का सबूत
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र बैंक पासबुक

उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना 2022 आवेदन ऑनलाइन

  • साधु संतों को पेंशन लाभ प्रदान करने के लिए विभिन्न चरणों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
  • अब यूपी पेंशन योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी की मौजूदा वित्तीय सहायता को भी बढ़ाएं जाएगा।
  • साधु संत के नामांकन के लिए 21 जनवरी से 30 जनवरी 2022 तक शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए|

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए|

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए|

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए|

प्यारे दोस्तों उत्तर प्रदेश शादी पेंशन योजना 2019 की जानकारी किस प्रकार लगी| अगर आप ही से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं हमारे कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए| हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं| जिसे आप उत्तर प्रदेश की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे

1 thought on “उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना 2022|UP Sadhu Pension yojana”

Leave a Comment