उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान योजना|ऑनलाइन आवेदन |पुत्री विवाह अनुदान योजना उत्तरप्रदेश|यूपी पुत्री विवाह अनुदान योजना|
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाओं की शुरुआत की गई है। लेकिन ख़ासम ख़ास रही श्रमिकों की पुत्री को दी जाने वाली अनुदान राशि। जी हां, सुनने में भले ही आप चकित रह गए हो लेकिन इस ख़ास योजना का लाभ प्रत्येक श्रमिक उठा सकता है।उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान योजना में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत श्रमिकों की पुत्रियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | इस योजना का लाभ महिला श्रमिक एवं पुरुष श्रमिक दोनों को मिलेगा|
उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान योजना 2020 में लाभार्थी को 3 वर्ष तक नियमित रूप से सदस्य होना अनिवार्य है तथा नियमित अनुदान जमा करना जरूरी है | इस योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक को अपना पंजीकरण करवाना आवश्यक है | योजना के तहत माता- पिता दोनों के श्रमिक होने पर एक सदस्य को ही सहायता उपलब्ध होगी | इस योजना के अंतर्गत, लाभार्थी को किसी और शासनिक योजना का हितलाभ अनुमन्य नहीं होगा | इस योजना में श्रमिक माता- पिता की संतान न होकर गोद ली गई हो तो योजना का लाभ केवल कन्या को ही दिया जाएगा |
उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान योजना
Contents
उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान योजना’ उत्तर प्रदेश में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत श्रमिकों की पुत्रियों के विवाह के लिए एक रुप से आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना है। इस योजना का लाभ महिला श्रमिक एवं पुरुष श्रमिक दोनों उठा सकते है।योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 3 साल तक नियमित रुप से योजना का सदस्य होने के साथ नियमित अनुदान जमा करना होता है। इसके अतिरिक्त योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक को अपना पंजीकरण कराना होता है जिसके बाद वह लाभ के योग्य माना जाता है। बता दें योजना के तहत माता-पिता दोनों के श्रमिक होने पर एक सदस्य को ही सहायता उपलब्ध करने का प्रावधान है।योजना का उद्देश्य प्रमुख रुप से उन श्रमिकों की सहायता करना है जिनकी आय इतनी नहीं है कि वह पुत्री के विवाह पर खर्च करने में सक्षम हो सके। वहीं योजना का मकसद विवाह सुगमता से संपन्न करने के उद्देश्य से आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना मुख्य तथ्य
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना |
आरम्भ की गयी | मुख्यमंत्री आदित्य नाथ जी के द्वारा |
सहायता धनराशि | 51,000 रूपये |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश की कन्याये |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://shadianudan.upsdc.gov.in/ |
UP Shadi Anudan Yojana 2021
Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana 2021 के अंतर्गत लड़कियों की शादी के लिए दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकॉउंट में पंहुचा दी जाएगी इसलिए आवेदक के पास अपना बैंक अकॉउंट होना चाहिए और बैंक अकॉउंट केवल राष्ट्रीय बैंक में होना चाहिए | सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि आवेदन तभी निकल सकता है जब उसकी बेटी की शादी हो |इस यूपी विवाह अनुदान योजना 2021 के तहत आवेदन केवल शादी के 90 दिन पहले अथवा 90 दिन बाद तक ही स्वीकार्य है | इस योजना के अंतर्गत लड़कियों को अनुदान के साथ चिकित्सा सुविधा भी प्रदान की जाएगी |

उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान योजना के लिए पात्रता
- उत्तर प्रदेश योजना के तहत शहरी क्षेत्र में लाभार्थी की वार्षिक आय 56460/- और ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी की वार्षिक आय 46080/- से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- ओबीसी या अनुसूचित जाति/ जनजाति आवेदकों को तहसील द्वारा ऑनलाइन निर्गत जाति प्रमाण पत्र का क्रमांक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अंकित करना अनिवार्य है।
- विवाह हेतु किए गए आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक हो एवं वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- एक परिवार से अधिकतम 2 पुत्रियों की शादी हेतु अनिदान दिए जाने की योजना है।
- आवेदक विवाह हेतू अनुदान योजना के लिए आवेदन शादी की तारीख से 90 दिन या 90 दिन बाद तक कर सकता है।
उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान योजना के लाभ
- पंजीकृत निर्माण श्रमिक को सभी आर्हताओं की पूर्ति के ले उसकी पुत्रि के विवाह पर 51000 रुपए की धनराशि बोर्ड द्वारा आर्थिक सहायता के रुप में दी जाएगी।
- अंतजातीय विवाह हेतु 55000 रुपए की धनराशि आर्थिक सहायता के रुप में दी जाएगी।
- सामुहिक विवाह की स्थिति में न्यूनतम 11 जोड़ों के विवाह एक साथ एक ही जगह पर आयोजित होने की स्थिति में 5000 रुपए की धनराशि प्रति जोड़े की दर से आयोजन में होने वाले खर्च पर बोर्ड द्वारा दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान योजना के लिए दस्तावेज़
- परिवार रजिस्टर की प्रमाणित प्रति/स्कूल लीविंग सार्टिफिकेट/जन्म प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति इस हेतु आवश्यक होगी |
- लाभार्थी पंजीकृत श्रमिक के कुटुम्ब रजिस्टर/राशन कार्ड या उसके समतुल्य अन्य कोई अभिलेख जिससे निर्माण श्रमिक के परिवार का विवरण की प्रति फोटो
- श्रमिक का पहचान प्रमाण पत्र की प्रति फोटो
- पुत्री के जन्म प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति फोटो
- गोद ली गई पुत्री से पंजीकृत का उससे सम्बंधित यथा प्रमाणित अभिलेख
- आयु प्रमाण पत्र पुत्री तथा प्रस्तावित वर का आयु प्रमाण पत्र (18 वर्श एवं 21 वर्ष)
उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन
- इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें
- वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद इस तरह का पेज दिखाई देगा|
- लिंक पर क्लिक करने के बाद को विवाह हेतु अनुदान आर्थिक सहायता का लिंक दिखाई देगा|
- उस लिंक पर क्लिक करिए|
- अब आपके सामने तीन श्रेणियों होंगी अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग|
- इनमें से आप जिस श्रेणी में आते हैं उस पर क्लिक करिए|
उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा|
- उस एप्लीकेशन फॉर्म मैं पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरेंगे|
- और सबमिट बटन पर क्लिक करिए|
- आप का फॉर्म भरा हुआ माना जाएगा|
Vivah Anudan Yojana Online Apply आवेदन की स्थिति जानें
- आवेदन की स्थिति जाननें के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाएँ।
- अब आपके सामने इस प्रकार का लॉगिन पैनल खुल जाएगा।
- इस लॉगिन पैनल में अपना Application Number, Bank Account number, password भरें।

- अंत में Catcha भरकर Login पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपका आवेदन पत्र खुल जाएगा । इसमें आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है।
नो़ट- आवेदन में संसोधन तथा फाइनल सबमिट करने के लिए भी आप यही प्रक्रिया कर सकते है।
Online एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालें
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट आउट अवश्य निकालें। इस प्रिंट आउट को सभी दस्तावेज़ों के साथ योजना संबंधी कार्यालय में जमा करना होगा।
- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहाँ आपके सामने एक लॉगिन पैनल खुल जाएगा।
- लॉगिन पैनल पर लॉग-इन करें।
- लॉग-इन करते ही आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा। अब आप अपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें।
दोस्तों आपको उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार कि लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|
Garam.narayanpur padmalpar
Post. Devlapar
Jila.gorkhpur
Thana badhalganj
Sub:sir humari jameen par ek adami kabja kar ke ghar banva rahe or humari sunvaee ni ho rahi hai sir or hum ko jaan ka khatra