उत्तर प्रदेश निधि EIR इंजीनियरिंग योजना| UP Nidhi EIR yojana IN HINDI

उत्तर प्रदेश निधि EIR योजना|निधि EIR  इंजीनियरिंग योजना का शुभारम्भ|UP Nidhi EIR yojana IN HINDI|

Contents

28 अगस्त, 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निधि-ई.आई.आर. (नेशनल इनीशिएटिव फॉर डेवेलपिंग एंड हारनेसिंग इनोवेशन्स-एंट्रेप्रिन्योर इन रेजीडेन्स) योजना का शुभारंभ किया| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां निधि-ई0आई0आर0 (नेशनल इनीशिएटिव फाॅर डेवेलपिंग एण्ड हार्नेसिंग इनोवेशन्स-एण्ट्रप्रिन्योर इन रेजीडेन्स) योजना का शुभारम्भ करते हुए योजनान्तर्गत 11 लाभार्थियों को चेक प्रदान किया। योजना के तहत प्रदेश के अग्रणी इंजीनियरिंग काॅलेजों के ऐसे 11 छात्रों को चुना गया है, जिनके आइडिया बहुत अनोखे हैं। इस अवसर पर खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री तथा टी0बी0आई0-काईट के अध्यक्ष अतुल गर्ग भी उपस्थित थे।

प्रतिमाह दी जाएगी 20 -30 हजार रुपये मिलेगी फेलोशिप

ज्ञातव्य है कि निधि-ई0आई0आर0 (नेशनल इनीशिएटिव फाॅर डेवेलपिंग एण्ड हार्नेसिंग इनोवेशन्स-एण्ट्रप्रिन्योर इन रेजीडेन्स) के तहत इन युवकों को अगले एक वर्ष तक 20 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये प्रतिमाह तक फेलोशिप प्रदान की जाएगी। इसके बाद इनके अर्हता के अनुसार सीड सपोर्ट मनी (कोलैट्रल फ्री ऋण) भी प्रदान की जा सकती है, जिससे वे अपना स्टार्टअप सफलतापूर्वक संचालित कर स्वयं को आर्थिक रूप सुदृढ़ करने के साथ ही, देश के आर्थिक विकास को भी गति प्रदान कर सकें।

नींद आने से होने वाली दुर्घटनाओं पर लगेगा विराम 

छात्रों को प्रोजेक्टों में गो ग्लास-जिसके माध्यम से रेल एवं सड़क पर ड्राइवरों को नींद आने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है, इनर्जी इफीशिएण्ट इकोनाॅमिकल मोटर बाइक, सेंसर बेस्ड स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट सिस्ट, प्रदूषण रोकने के लिए हाइब्रेड इलेक्ट्रिकल बाईसाइकिल, सोलर पावर प्लाण्ट में आने वाली खराबियों की आई0ओ0टी0 तकनीक आधारित माॅनीटरिंग व्यवस्था, बिना पानी के सोलर पैनल्स की आॅटोमेटेड सफाई व्यवस्था, आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस का प्रयोग करते हुए संरक्षा एवं सुरक्षा तथा चेहरे की पहचान एवं ग्राहकों को उनकी खरीदी गयी वस्तुओं का लाभ दिलवाने के लिए साॅफ्टवेयर एवं हार्डवेयर का निर्माण शामिल है।

निधि-ई.आई.आर.योजना

प्रश्न-निधि-ई.आई.आर.(नेशनल इनीशिएटिव फॉर डेवलपिंग एंड हारनेसिंग इनोवेशन्स-एंटाप्रिन्योर इन रेजीडेन्स) योजना के अंतर्गत चयनित युवकों को आगामी 1 वर्ष तक कितनी राशि तक की फेलोशिप प्रतिमाह प्रदान की जाएगी?

10-20 हजार तक

 15-20 हजार तक

 20-30 हजार तक

 30-35 हजार तक

इस योजना के तहत इन युवकों को आगामी एक वर्ष तक 20 हजार से 30 हजार रुपये प्रतिमाह तक की फेलोशिप प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा इनकी अर्हता के अनुसार सीड स्पोर्ट मनी (कोलैट्रल फ्री ऋण) भी दी जा सकती है।

जिससे वह अपना स्टार्टअप सफलतापूर्वक संचालित कर स्वयं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के साथ ही, देश के आर्थिक विकास को भी गति प्रदान कर सके।

इन छात्रों के प्रोजेक्टों में गो ग्लास, एनर्जी इफीशिएंट इकोनॉमिकल मोटर बाइक, सेंसर बेस्ड स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, प्रदूषण की रोकथाम हेतु हाइब्रिड इलेक्ट्रिकल बाईसिकिल इत्यादि का निर्माण आदि शामिल है।

अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें http://www.nidhi-eir.in/

दोस्तों आपको   निधि-ई.आई.आर.योजना किस प्रकार कि  लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं  इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|

1 thought on “उत्तर प्रदेश निधि EIR इंजीनियरिंग योजना| UP Nidhi EIR yojana IN HINDI”

Leave a Comment