यूपी मदरसा स्टूडेंट ड्रेस कोड|उत्तर प्रदेश मदरसा स्टूडेंट ड्रेस कोड|uttar pradesh madarsa new dress code|
प्यारे दोस्तों उत्तर प्रदेश मदरसा स्टूडेंट ड्रेस कोड जानकारी देने जा रहे हैं| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मदरसा स्टूडेंट नई ड्रेस कोड लागू कर दी है|उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसा विद्यार्थियों के लिए नए ड्रेस कोड का प्रस्ताव किया है| अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि मदरसों को अन्य शैक्षिक संस्थानों की ही तरह देखा जाए|अब तक मदरसों में छात्र कुर्ता पायजामा पहनते थे| लेकिन अब ड्रेस कोड इसे अपनी तरह का नया औपचारिक रूप देगा. उन्होंने कहा कि यह भी संभव है कि राज्य सरकार इस संबंध में कुछ प्रावधान करे| इस कदम को लेकर हालांकि मिली जुली प्रतिक्रिया हुई है|
मदरसा छात्रों का नया ड्रेस कोड अब उन्हें भिन्न दिखने की बजाय अन्य स्कूली छात्रों की ही तरह पेश करेगा| उन्होंने कहा कि हमारे इरादे स्पष्ट हैं, क्योंकि हम पारदर्शी हैं और सबका साथ सबका विकास में यकीन करते हैं|इसके लागू होने के बाद मदरसों में तालीम लेने वाले कुर्ता-पायजामा की जगह पेंट-शर्ट या कोई और ड्रेस पहने नजर आएंगे।इसके लागू होने के बाद मदरसों में तालीम लेने वाले कुर्ता-पायजामा की जगह पेंट-शर्ट या कोई और ड्रेस पहने नजर आएंगे।
यूपी मदरसा स्टूडेंट नई ड्रेस कोड
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने बीते दिन मदरसों में पढ़ने वालों छात्रों के लिए कुर्ता पायजामे पर प्रतिबन्ध लगाते हुए पेंट शर्ट लागू किया है|धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ अब मदरसे के बच्चे सामाजिक शिक्षा भी हासिल करेंगे। उनका कहना है कि ड्रेस कोड से बच्चों के अंदर भी कॉन्फिडेंस आएगा और वे खुद को बाकी स्टूडेंट्स जैसा ही समझेंगे और बराबर महसूस करेंगे।
uttar pradesh madarsa new dress code
आपको बता दें कि योगी सरकार प्रदेश के मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी कर रही है। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मदरसों में ड्रेस कोड लागू होने से मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे दुनिया के साथ कदम मिला पाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मदरसों के बच्चों को हम मुख्यधारा में लाने के लिए पहले ही एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू कर चुके हैं और अब ड्रेस कोड लागू होने के बाद बच्चों का आत्मविश्वास और भी बढ़ेगा।
प्यारे दोस्तों उत्तर प्रदेश मदरसा स्टूडेंट ड्रेस कोड जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तुम्हारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं जिसे आप उत्तर प्रदेश योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|
Yogi thanks for giving laptop for all students pass they 12 and 10 thanks
Me 7th pass hu aur 8th class pad rha hu mera sapna leptop chalana ka hai please Muje laptop de me hamesha apka aabhari thank you
Me 7th pass hu aur 8th class pad rha hu mera sapna leptop chalana ka hai please Muje laptop de me hamesha apka aabhari rahunga thank you
Mujhe janna he ki mera ration card bana ya nahi