उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना 2022|UP Kaushal Satrang Yojana 2022

प्यारे दोस्तों आज हम अपनी इस आर्टिकल में यूपी कौशल सतरंग योजना 2022 की जानकारी देने जा रहे हैं|उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी  उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना शुरुआत की है|मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में गुरुवार को सरकार की महात्वाकांक्षी कौशल सतरंग योजना की लांचिग की। UP Kaushal Satrang Yojana के तहत 12 विभागों की 20 योजनाएं शामिल की गई हैं। इसके जरिए गांव-गिरांव के प्रशिक्षित युवाओं को भी स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की कवायद की जा रही है।प्रदेश सरकार ने अपने बजट में प्रत्येक जिले में युवा हब की स्थापना के लिए प्रावधान किया था। हर हाथ को काम दिलाने की योजना बनाई गई है।

उत्तरप्रदेश राज्य सरकार ने राज्य में बेरोजगारी के खतरे से निपटने के लिए 3 योजनाओं को लेकर आने का ऐलान किया है. ये 3 योजनाओं में से एक कौशल सतरंग योजना है जिसके तहत मुख्य रूप से युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिए जाने का प्रावधान है. इसके अलावा दूसरी युवा हब योजना है, जिसके तहत स्टार्टअप बनाने के लिए नौकरी की सुविधा प्रदान की जाएगी. और तीसरी मुख्यमंत्री अपरेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम है, जिसमें युवाओं को प्रशिक्षण के साथ – साथ स्टिपेंड भी दिया जायेगा|

यूपी कौशल सतरंग योजना 2022|UP Kaushal Satrang Yojana

Contents

यूपी कौशल सतरंग योजना की जानकारी देने जा रहे हैं. इस योजना में यूपी सरकार द्वारा 2.37 लाख लोगों को विशेषकर युवाओं को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा| इसके साथ ही कौशल सतरंग योजना में 7 घटक होंगे| जोकि युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का मौका प्रदान करेंगे| इस योजना में राज्य के प्रत्येक जिले के जिला सेवायोजना ऑफिस में मेगा जॉब फेयर का आयोजन भी किया जायेगा|

Uttar pradesh  Kaushal Satrang Yojana 2022 

योजना का नाम यूपी कौशल सतरंग योजना
इनके द्वारा शुरू किया है मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
लाभार्थी राज्य के बेरोजगार युवा
उद्देश्य युवाओ को प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान करना

उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना का उद्देश्य

कौशल सतरंग योजना में 7 घटक निहित होने के कारण ही इस योजना का नाम सतरंग यानि रेनबो यानि इंद्रधनुष योजना नाम रखा गया है. जोकि न केवल ट्रेनिंग कोर्स में शामिल होने वाले व्यक्तियों का उज्ज्वल भविष्य बनाएगी, बल्कि प्रभावी रूप से ट्रेनिंग देने वाले उन कॉलेजों को भी लाभार्थियों के कौशल का विकास करने में मदद करेगी, जो इस योजना के तहत ट्रेनिंग प्रदान कर रहे हैं|

यूपी के हर जिले में नए कौशल विकास केंद्र स्थापित किये जायेंगे, ताकि गाँव के युवा शहर के क्षेत्रों में न जायें. कौशल विकास मिशन के तहत अपने स्वयं के जिलों में नौकरियां ढूंढने के लिये युवाओं की संभावनाओं को देखा जायेगा|

कौशल सतरंग योजना के तहत 7 योजनाए

  1. सीएम युवा हब योजना
  2. मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना
  3. जिला कौशल विकास योजना
  4. तहसील स्तर पर कौशल पखवाड़ा योजना
  5. प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलव्ध करवाना
  6. रिकग्नीशन ऑफ प्रायर लर्निग (RPL )
  7. तीन प्लेसमेंट एजेंसी के साथ AMOU किया गया है

UP Kaushal Satrang Yojana 2022 के लाभ

  1. कौशल सतरंग योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के युवाओं की मिलेगा।
  2. इस योजनांतर्गत प्रशिक्षण पश्चात रोजगार प्रदान किया जाएगा।
  3. राज्य में ज्यादा से ज्यादा रोजगार मेलो का आयोजन कर अधिक से अधिक युवाओं को इस योजना से जोड़ा जायेगा।
  4. इस योजना की सफलता के लिए 7 नई योजनाओं को तैयार किया जायेगा।
  5. इस योजना के तहत राज्य के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाया जाएगा।
  6. इस योजना के माध्यम से स्त्री-सशक्तिकरण को स्थापित किया जाएगा।
  7. बिचौलियों की समाप्ति के लिए इस योजना के बाद मिलने वाली नौकरी से प्राप्त वेतन सीधी लाभार्थी के बैंक खाते में किया जाएगा।
  8. अन्त, इस योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के बाद किसी भी युवा क बेरोजगार नहीं भटकना पड़ेगा।

Uttar Pradesh Kaushal Satrang Scheme 2022 के दस्तावेज़ 

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • राज्य के बेरोगार युवा
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन

यूपी कौशल सतरंगी योजना 2022 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको इंतजार करना होगा|

अभी इस योजना की घोषणा की गई है|

जल्द ही यूपी कौशल सतरंगी योजना के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाएंगे|

1 thought on “उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना 2022|UP Kaushal Satrang Yojana 2022”

  1. Sir mujhe ise karna h Or is skim se barojgari to khatam hogi or corruption bhi karan ho ga. Thaks Sir C. M U. P

    Reply

Leave a Comment