इंटर्नशिप योजना 2021, उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना|उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना 2021|इंटर्नशिप योजना 2021|उप्र इंटर्नशिप योजना 2021|यूपी इंटर्नशिप ट्रेनिंग योजना| यूपी इंटर्नशिप स्कीम|UP Internship Scheme 2021|
प्यारे दोस्तों आज हम हम अपने इस आर्टिकल में यूपी इंटर्नशिप योजना की जानकारी देने जा रही हैं| हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार उत्तर प्रदेशइंटर्नशिप योजना 2021 लाभ उठा सकते हैं| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी इंटर्नशिप स्कीम की शुरुआत की है| बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए (UP Internship Scheme 2021) गठन किया गया है
इस वर्ष हम इंटर्नशिप की एक स्कीम लेकर आ रहे हैं। जिसके तहत 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन करने वाले नौजवानों को विभिन्न संस्थानों और उद्योगों से जोड़ा जाएगा। 6 महीने और साल भर की इंटर्नशिप करने वाले प्रत्येक नौजवान को मानदेय के तौर पर 2500 रुपये दिया जाएगा। जिसमें 1500 रुपये केंद्र सरकार और 1000 रुपये प्रदेश सरकार देगी।
उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना 2021|UP Internship yojana 2021
Contents
- 1 उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना 2021|UP Internship yojana 2021
- 2 New Update—- मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना’ के तहत पहले चरण में 35 हजार युवाओं को निजी संस्थानों में काम सीखने का मौका मिलेगा। काम सीखने के बाद सरकार निजी संस्थानों में शिशिक्षुओं (इंटर्न) को नौकरी दिलाने के भी प्रयास करेगी।
- 3 यूपी इंटर्नशिप स्कीम मुख्य उद्देश्य
उन्होंने कहा कि 6 महीने और साल भर की इंटर्नशिप करने वाले प्रत्येक नौजवान को मानदेय के तौर पर हर महीने 2500 रुपये दिया जाएगा| जिसमें 1500 रुपये केंद्र सरकार और 1000 रुपये प्रदेश सरकार देगी| इंटर्नशिप पूरी होने के बाद युवाओं के प्लेसमेंट की व्यवस्था भी सरकार करेगी|मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में होने वाली पुलिस की भर्ती में 20 फीसदी बालिकाओं को अनिवार्य रूप से भर्ती किया जाए| जिससे प्रदेश के सुरक्षा में उनका बड़ा योगदान हो सके|
हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार इंटर्नशिप योजना स्कीम के लिए क्या जरूरी पात्रता और जरूरी दस्तावेज रखे गए हैं| इस ब्लॉग के माध्यम से (Uttar Pradesh Internship Scheme) ऑनलाइन अप्लाई की जानकारी भी समझा करेंगे| इसलिए हमारे इस आर्टिकल को को विस्तार से पढ़िए|
New Update—- मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना’ के तहत पहले चरण में 35 हजार युवाओं को निजी संस्थानों में काम सीखने का मौका मिलेगा। काम सीखने के बाद सरकार निजी संस्थानों में शिशिक्षुओं (इंटर्न) को नौकरी दिलाने के भी प्रयास करेगी।
यूपी इंटर्नशिप स्कीम मुख्य उद्देश्य
योजना का नाम | यूपी इंटर्नशिप स्कीम|Uttar Pradesh Internship Scheme |
इनके द्वारा शुरू की गयी | मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा |
वित्तीय धनराशि | 2500 रूपये |
लाभार्थी | राज्य के 10 वी ,12 वी और ग्रेजुएशन करने वाले युवा |
उद्देश्य | बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना |
इंटर्नशिप अवधि | 6 महीने या 1 साल |
लाभार्थियों की संख्या | 5,00,000 |
UP Internship scheme 2021 पांच वर्गों में बांटा
कौशल विकास मंत्रालय ने नेशनल अप्रेन्टिसशिप प्रोमोशन स्कीम में पांच तरीके से शिशिक्षुओं को बांटा है। इंजीनियरिंग में डिग्री लेने वाले स्नातक शिशिक्षु, सैंडविच पाठ्यक्रम शिशिक्षु (डिग्री संस्थाओं के छात्रों के लिए), तकनीकी शिशिक्षु (आईटीआई प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के लिए), सैंडविच पाठ्यक्रम शिशिक्षु (डिप्लोमाधारकों के लिए), तकनीकी शिशिक्षु (स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए) हैं। इन वर्गों के लिए केंद्र सरकार के पोर्टल पर निजी संस्थान अपने यहां युवाओं को अप्रेन्टिसशिप पर रखने की जानकारी देते हैं।
इंटर्नशिप योजना पात्रता
- इंटर्नशिप के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं करने वाले तथा किसी मान्यता संस्थान से स्नातक करने वाले उम्मीदवार पात्र हैं।
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इंटर्नशिप के तहत 10वीं, 12वीं और स्नातक के छात्रों को विभिन्न तकनीकी संस्थानों से जोड़ा जाएगा।
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी घोषणा की कि प्रत्येक तहसील में एक ITI और एक स्किल विकास केंद्र खोला जाएगा, जिससे कि युवा अपने स्किल में सुधार कर सकें।
यूपी इंटर्नशिप स्कीम जरूरी कागजात
- आधार कार्ड|
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं|
- पासपोर्ट साइज फोटो|
- मोबाइल नंबर|
- बैंक खाते का विवरण
यूपी इंटर्नशिप योजना 2021 ऑनलाइन अप्लाई|UP Internship Yojana 2021
उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना की घोषणा कर दी गई है|
जल्द ही इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण शुरू हो जाएंगे|
REALLY NICE POST, THANKS FOR SHARING
Vivah request
My name Jay prakash s/o Shobha ram
sir
please mujhe kcc laon mafi ke bare me koi nai suchana ke Bari. Me batae mob.8006088330