[लिस्ट] यूपी फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट|UP Free Smartphone Yojana List

up free laptop yojana list”up free laptop yojana 2021 list”up free laptop student list”up free laptop student list 2021

आज हम आपके लिए यूपी फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट जानकारी लेकर आए हैं| हम आपको बताएंगे कि UP Free Smartphone Yojana क्या है|आप किस प्रकार इसका up free laptop yojana 2021 लाभ उठा सकते हैं|यूपी में बंटने वाले फ्री टैबलेट और स्मार्ट फोन का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। योगी सरकार युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट इसी माह बांटने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसके लिए जल्द ही सूची तैयार करा ली जाए। 

मुख्यमंत्री ने टीम-9 के साथ बैठक में अधिकारियों से कहा कि जिन बच्चों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए जाने हैं, उनकी सूची तैयार कर ली जाए, जिससे नवंबर माह के अंत तक स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण (www.up.gov.in free tablet 2021) की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। बता दें कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व वाली यूपी सरकार ने प्रदेश के 68 लाख छात्र-छात्राओं (यूजी और पीजी) को टैबलेट या स्‍मार्टफोन देने जा रही है। 

up Free Laptop Student List 2021

Contents

टैबलेट या स्‍मार्टफोन का वितरण पात्र छात्र-छात्राओं का डाटा पोर्टल पर फीड करने के बाद किया जाएगा। यह बड़ी खरीद जेम पोर्टल के जरिए ही की जाएगी। चुनाव को देखते हुए सरकार की कोशिश है कि आचार सं‍हिता लागू होने के पहले ही प्रक्रिया पूरी हो जाए और स्‍मार्ट फोन और टैबलेट छात्र-छात्राओं के हाथ में पहुंच जाएं। सरकार ने पात्र विद्यार्थियों का डाटा फीड करने की जिम्मेदारी तय कर दी है। बताया जा रहा है कि छात्र-छात्राएं जहां अध्‍ययनरत हैं उसी यूनिवर्सिटी, महाविद्यालय और अन्‍य शिक्षण संस्थानों को पूरी सावधानी बरतते हुए डेटा फीड करना होगा। डाटा फीडिंग के बाद योजना के तहत आने वाले विद्यार्थियों को स्‍मार्टफोन और टैबलेट मिलने की जानकारी मोबाइल पर दी जाएगी। 

UP Free Smartphone Yojana List

योजना का नाम यूपी फ्री लैपटॉप योजना
किस ने लांच की उत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी
उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाना।
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
साल 2021

UP gov in Free Laptop List PDF New Updated

उत्तर प्रदेश में बढ़ रही विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार 25 दिसंबर को पीजी, ग्रेजुएशन, मेडिकल इंजीनियरिंग और कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़े छात्रों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण योजना का शुभारंभ किया है|मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथ से 26 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिए. इसके बाद स्टेडियम में मौजूद 60 हजार छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए|सीएम योगी ने क्रिसमस के मौके पर एक करोड़ युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट योजना की शुरूआत की है।

किन युवाओं को मिलेगा फ्री टैबलेट?

योगी सरकार की फ्री टैबलेट या स्मार्ट फोन बांटने की योजना का लाभ छात्रों के अलावा अन्य लोगों को भी मिलेगा। प्लम्बर, कारपेंटर, नर्स, इलेक्ट्रीशियन, ए.सी. मैकेनिक आदि को भी टैबलेट/स्मार्ट फोन दिए जाएंगे, जिससे वे नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करते हुए अपनी जीविका भी चला सकें। योजना के तहत प्रस्तावित लाभार्थी वर्ग में अन्य वर्ग के युवाओं को भी समय-समय पर मुख्यमंत्री के अनुमोदन से सम्मिलित किया सकेगा। किस लाभार्थी वर्ग को टैबलेट प्रदान किया जाना है तथा किसे स्मार्ट फोन दिए जाने हैं, इसका निर्णय मुख्यमंत्री  के स्तर से लिया जाएगा। टैबलेट-स्मार्ट फोन के वितरण के लिए लाभार्थी वर्ग की प्राथमिकता का निर्धारण और चरणबद्ध क्रय के संबंध में भी निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर से लिया जाएगा। भविष्य में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों के निराकरण के लिए योजना के तहत किसी भी संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है। 

यूपी फ्री लैपटॉप योजना ऐसे होगा चयन

इस योजना का लाभ देने के लिए योगी सरकार हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता एक कमेटी बनाएगी  इसमें छह सदस्य होंगे। जो चिन्हित शिक्षण संस्थानों की सूची तैयार करेगी। उन्होंने बताया कि यह स्मार्ट फोन या टैबलेट जेम पोर्टल के जरिये ही खरीदे जाएंगे। जेम पोर्टल ही नोडल एजेंसी होगी। यह टैबलेट या स्मार्ट फोन किन युवाओं को दिये जाएंगे, इसकी पात्रता भी तय की जाएगी। 

UP Free Laptop महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दसवीं तथा बारहवीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

यूपी फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले यूपी फ्री लैपटॉप योजना की आधिकारिक वेबसाइट (upcmo.up.nic.in free laptop yojana 2021 list pdf link) पर जाना है।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको यूपी फ्री लैपटॉप योजना का लिंक दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको अप्लाई नाउ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने फॉर्म खुल कर आजायेगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी व जरुरी दस्तवेजों को अटैच करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही आप योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे।

यूपी फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट जिलेवार सूची|upcmo.up.nic.in laptop 2021 list

 जिले का नाम  डायरेक्ट लिंक
 आगरा क्लिक करें
 अलीगढ़ क्लिक करें
 अंबेडकर नगर क्लिक करें
 अमेठी क्लिक करें
 अमरोहा क्लिक करें
 औरैया क्लिक करें
 आजमगढ़ क्लिक करें
 बागपत क्लिक करें
 बहराइच क्लिक करें
 बलिया क्लिक करें
 बलरामपुर क्लिक करें
 बांदा क्लिक करें
 बाराबंकी क्लिक करें
 बरेली क्लिक करें
 बस्ती क्लिक करें
 बहादोही क्लिक करें
 बिजनौर क्लिक करें
 बदायूं क्लिक करें
 बुलंदशहर क्लिक करें
 चंदौली क्लिक करें
 चित्रकूट क्लिक करें
 देवरिया क्लिक करें
 एटा क्लिक करें
 इटावा क्लिक करें
 फैजाबाद क्लिक करें
 फर्रुखाबाद क्लिक करें
 फतेहपुर क्लिक करें
 फिरोजाबाद क्लिक करें
 गौतम बुध नगर क्लिक करें
 गाजियाबाद क्लिक करें
 गाजीपुर क्लिक करें
 गोंडा क्लिक करें
 गोरखपुर क्लिक करें
 हमीरपुर क्लिक करें
 हापुर क्लिक करें
 हरदोई क्लिक करें
 हाथरस क्लिक करें
 जलाऊं क्लिक करें
 जौनपुर क्लिक करें
 झांसी क्लिक करें
 कन्नौज क्लिक करें
 कानपुर देहात क्लिक करें
 कानपुर नगर क्लिक करें
 काशीराम नगर क्लिक करें
 कौशांबी क्लिक करें
 कुशीनगर क्लिक करें
 लखीमपुर खीरी  क्लिक करें
 ललितपुर  क्लिक करें
 लखनऊ  क्लिक करें
 महाराजगंज क्लिक करें
 महोबा क्लिक करें
 मणिपुरी क्लिक करें
 मथुरा क्लिक करें
 माऊ क्लिक करें
 मेरठ क्लिक करें
 मिर्जापुर क्लिक करें
 मुरादाबाद क्लिक करें
 मुजफ्फरनगर क्लिक करें
 पीलीभीत क्लिक करें
 प्रतापगढ़ क्लिक करें
 प्रयागराज क्लिक करें
 रायबरेली क्लिक करें
 रामपुर क्लिक करें
 सहारनपुर क्लिक करें
 संभल क्लिक करें
 संत कबीर नगर क्लिक करें
 शाहजहांपुर क्लिक करें
 शामली क्लिक करें
 श्रावस्ती क्लिक करें
 सिद्धार्थनगर क्लिक करें
 सीतापुर क्लिक करें
 सोनभद्रआ क्लिक करें
 सुल्तानपुर क्लिक करें
 उन्नाव क्लिक करें
 वाराणसी क्लिक करें

Leave a Comment