UP BC Sakhi Yojana 2023|UP BC Sakhi Yojana Online Registration

up bc sakhi yojana kya hai|up bc sakhi yojana 2023 registration|up bc sakhi yojana online registration|BC Sakhi Registration|bc sakhi salary|up bc sakhi yojana 2023:प्यारे दोस्तों आज हम आपके लिए सखी योजना की जानकारी लेकर आए हैं| हम आपको यूपी सखी योजना बताएंगे कि क्या है| आप किस प्रकार उत्तर प्रदेश सखी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लाभ ले सकते हैं| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सखी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है|कोरोना वायरस के हर किसी की जिंदगी पर बड़ा असर पड़ा है। वहीं जिंदगी में कुछ अच्छे बदलाव और सुधार करने के मौके भी खड़े हुए हैं। ऐसा ही एक मौका है बैकिंग सिस्टम को सुधारने और वंचित लोगों को इस सेवा से जोड़ने का। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को बैकों से जोड़ने की अनुठी पहल की है।

सरकार ने BC Sakhi Yojana या Banking Correspondent Sakhi (बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी) योजना की शुरुआत की है। दरअसल, सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी तैनात करने का फैसला किया गया है।BC Sakhi Yojana के तहत, हर बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी को सरकार की ओर से अगले 6 महीने के लिए 4000 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। इसके अलावा, बैंकों द्वारा लेनदेन करने पर कमीशन भी दिया जाएगा। इससे महिलाओं को हर माह एक निश्चित आय हो सकेगी।

UP BC Sakhi Yojana 2023

Contents

बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी योजना की घोषणा की। इसके तहत 58 हजार ‘बैंकिंग कॉरेस्पॉडेंट सखी’ की तैनाती की जाएगी, जो बैंकिंग सुविधाओं में मदद करेंगी।योजना में गांव की महिलाएं बैंकों से जुड़कर पैसों का लेनदेन घर-घर जाकर करवाएंगी। सारा लेनदेन डिजिटल होगा। बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी को 6 महीने तक 4 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। डिवाइस के लिए भी 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा बैंक भी उनको लेनदेन पर कमिशन देंगे|जिससे उनकी हर महीने आय निश्चित हो जाएगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 35,938 स्वयं सहायता समूहों को 218.49 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड भी दिया। यह पैसा ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दिया गया है।

up bc sakhi yojana 2023 kya hai

22 मई 2020 को उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए up bc sakhi yojana का शुभारंभ किया ! up bc sakhi yojana registration करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ! Banking Correspondent Sakhi Yojana 2023 प्रदेश के प्रत्येक महिला को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है !ग्रामीण महिलाएं स्वालंबन की राह चल सकें और ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं में सुगमता हो सके इसके लिए यूपी सरकार हर गांव में बीसी सखियों का चयन करने जा रही है। फिलहाल 3534 गांवों में बीसी सखी के पद रिक्त हैं अब उन्हें भरने की तैयारी है।

महिलाओं को सशक्त बनाने और राज्य में हथकरघा बुनकरों के लिए रोजगार के व्यापक अवसर पैदा करने के दोहरे उद्देश्य को पूरा करते हुए, योगी सरकार बीसी-सखियों को निफ्ट रायबरेली द्वारा डिजाइन की गई  एक लाख से अधिक साड़ियां (Sarees) देगी। हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार बीसी सखी योजना (BC Sakhi Yojana) के तहत काम करने वाली महिलाओं को वर्दी के रूप में दो हैंडलूम साड़ियां उपलब्ध कराएगी। इसके लिए सरकार हैंडलूम बुनकरों द्वारा बनाई गई साड़ियों को खरीदेगी। काम में शामिल बुनकरों को डीबीटी (DBT) के जरिए 750 रुपए प्रति साड़ी मजदूरी दी जाएगी।

Sakhi Yojana Uttar Pradesh

योजना का नामBC सखी योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
लॉन्च की तारीक22 मई 2020 को
लाभार्थीराज्य की महिलाये
उद्देश्यरोजगार प्रदान करना |

up bc sakhi yojana 2023 registration New Updated

उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने बंपर भर्ती की घोषणा की है. यूपी ग्रामीण आजीविका मिशन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यूपी बीसी (बैंकिंग करेस्पोंडेंट) सखी योजना भर्ती शुरू होने वाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी 2023 से शुरू होगी|

उत्तर प्रदेश सरकार ने बैंकिंग करेस्पोंडेंट पदों के लिए 3 हजार 808 रिक्तियों की घोषणा की है. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली 10वीं पास महिलाएं आवेदन कर सकेंगी.इस स्कीम का मकसद ग्रामीण महिलाओं को रोजगार प्रदान करना है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक डिजिटल लेनदेन जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना भी है. बैंकिंग करेस्पोंडेंट सखियां घर-घर जाकर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएंगी.

UP बैंकिंग सखी के मुख्य तथ्य

  • इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश की ग्रामीण महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे |
  • Uttar Pradesh Banking Sakhi Yojana के अंतर्गत लगभग 58 हज़ार महिलाओ को रोजगार प्रदान किया जायेगा |
  • सरकार द्वारा  इस योजना के तहत चुनी गयी महिलाओ को नौकरी मिलेगी और अगले 6 महीने तक प्रतिमाह 4000 रूपये की धनराशि सैलरी के रूप में दी जाएगी |
  • डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए 50000  रूपये की सहायता धनराशि प्रत्येक बैंक सखी को दी जाएगी |
  • बैंक उन्हें निश्चित गारंटी मासिक आय सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल मोड के माध्यम से किए गए प्रत्येक लेनदेन पर कमीशन प्रदान करेंगे।
  • इन महिलाओं की जिम्मेदार गांव-गांव जाकर लोगों को बैंकिंग के प्रति जागरूक बनाना है। यही नहीं, घर बैठे ग्रामीणों के बैंक से जुड़े जरूरी काम भी निपटाएंगी।
  • एक बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी को तैयार करने में कुल 74 हजार रुपये का खर्च आएगा। छह महीने का प्रोत्साहन राशि इसलिए दिया जाएगा कि ताकि महिलाएं आर्थिक दिक्कतों के कारण इस काम को छोड़े नहीं |
  • ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित महिलाओं को अपने दरवाजे पर लोगों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्राथमिकता मिलेगी।
  • इस योजना के तहत रोजगार प्राप्त करने के लिए सभी महिलाओ को आवेदन करना होगा |

यूपी बीसी सखी योजना का कार्य

  • जनधन सेवाएं
  • लोगो को लोन मुहैया कराना
  • लोन रिकवरी कराना
  • बीसी सखी का मुख्य कार्य बैंक खाते से घर -घर जाकर जमा व् निकासी करवाना है।
  • स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सेवाएं प्रदान करना है।

बीसी सखी योजना की पात्रता

  • इस योजना के तहत महिलाएं उत्तर प्रदेश की मूल निवासी होने चाहिए।
  • महिला आवेदक दसवीं पास होनी चाहिए।
  • महिला बैंकिंग सेवाओ को समझ सके।
  • उम्मीदवार महिलाएं पैसो का लेन-देंन करने में सक्षम होनी चाहिए।
  • नियुक्त महिला को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने की समझ होनी चाहिए।
  • उत्तर प्रदेश सखी योजना के अंतर्गत उन महिलाओं को नियुक्त किया जायेगा जो बैंकिंग के काम-काज को समझ सके और पढ़ -लिख सके।

यूपी बीसी सखी की सैलरी और अन्य लाभ

यूपी बीसी सखी को पहले छह महीने तक 4000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी.
बैंकिंग डिवाइस खरीदने के लिए ₹50000 अलग से मिलेंगे.
छह महीने पूरे करने के बाद प्रत्येक ट्रांजिक्शन पर कमीशन मिलेगा.

यूपी आत्‍मनिर्भर कृषि समन्वित विकास योजना

UP BC Sakhi Yojana Online Registration

up bc sakhi yojana 2023 registration ऑफिशियल वेबसाइट www.upsrlm.org पर जाकर करना है

  • सबसे पहले लाभार्थियों को अपने एनरोइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर को ऑप्शन करना होगा। इसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार से  BC Sakhi app को सर्च करना होगा।
  • ऍप सर्च करने के बाद ऍप के लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर आपको BC Sakhi app Downlaod करना होगा। ऍप डाउनलोड करने के बाद ऍप को ओपन करना होगा।
BC Sakhi
  • ऍप खोलने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इसके पश्चात् आपको  अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा।उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक 6 नंबर का ओटीपी आजायेगा आपको ओटीपी दर्ज करना होगा।
BC सखी योजना
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ दिशा -निर्देश आजायेंगे। आपको सारे दिशा -निर्देश ध्यान से पढ़ने होंगे उसके बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दे।
BC सखी योजना
  • नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर पहुंच जायेंगे।सबसे पहले आपको बेसिक प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी। जानकारी दर्ज करने के बाद आप सेव और सब्मिट कर दे।
  • ऐसे ही आपको सारे भाग में दी हुयी जानकारी दर्ज करनी होगी उसके बाद आप सब्मिट के बटन पर क्लिक करते जाएँ। और साथ ही यदि आप सब्मिट के बटन पर क्लिक नहीं करते है तो आप अगले भाग में नहीं जा पाएंगे। इसके बाद आपको अपने मांगे गए सारे दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
  • आपको यहाँ कुछ साधारण से प्रश्नो के उत्तर भी देने होंगे , सभी प्रश्नो के उत्तर बहुविकल्पीय होंगे। प्रश्न सरल होने जो की हिंदी व्याकरण , गणित , अंग्रेजी से पूछे जायेंगे।
  • आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने पर एप्प के मेसेज पर आपको सूचना मिल जाएगी। चयनित उम्मीदवार या जो चयनित नहीं हो पाएंगे उन्हें एप्प के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी।

बीसी सखी में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

सबसे पहले लाभार्थियों को अपने एनरोइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर को ऑप्शन करना होगा। गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार से BC Sakhi App को सर्च करना होगा।
ऍप सर्च करने के बाद ऍप के लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर आपको BC Sakhi App Downlaod करना होगा।

बीसी सखी का कमीशन कितना है?

BC Sakhi Yojana के तहत सरकार ₹4000 प्रति माह की दर से अगले 6 महीने तक महिलाओं को भुगतान करेंगे यानी BC Sakhi Yojana के तहत महिला 6 महीने में ₹24000 की कमाई कर सकेंगे साथ ही इन्हें प्रत्येक लेनदेन पर बैंक के द्वारा एक निश्चित कमीशन भी दिया जाएगा 

बीसी सखी क्या सरकारी नौकरी होती है?

उत्तर प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका है. यदि 10वीं पास हैं तो य … अधिक पढ़ें UP BC Sakhi Yojna 2023 : उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने बंपर भर्ती की घोषणा की है.

59 thoughts on “UP BC Sakhi Yojana 2023|UP BC Sakhi Yojana Online Registration”

Leave a Comment