[शिकायत पंजीकरण] उत्तर प्रदेश एंटी भू-माफिया पोर्टल

एंटी भू माफिया portal|एंटी भू माफिया पोर्टल उत्तर प्रदेश|एंटी भू माफिया पोर्टल यूपी|एंटी भू माफिया पोर्टल उप|uttar pradesh anti bhu mafia portal in hindi

उत्तर प्रदेश के प्यारे वासियों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल की जानकारी लेकर आए हैं| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यूपी एंटी भू माफिया पोर्टल का शुभारंभ किया है| इस एंटी भू माफिया पोर्टल से आप घर बैठे ऑनलाइन भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत कर सकते हैं| इसलिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पोर्टल का शुभारंभ किया है|

भू-माफियाओं द्वारा सरकारी एवं निजी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा करने की शिकायतें शासन एवं प्रशासन स्तर पर प्राप्त होती रहती हैं। ऐसे भूमाफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है, ताकि जनमानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न हो।

सार्वजनिक एवं निजी भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे के प्रकरणों में जनसामान्य को अपनी शिकायत सुगमतापूर्वक दर्ज कराने, शिकायत पर कृत कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करने, अपना फीडबैक एवं सुझाव देने व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन शिकायतों पर की गयी कार्यवाही का सतत् अनुश्रवण किये जाने के उद्देश्य से इस ‘एन्टी भू-माफिया पोर्टल’ का विकास किया गया है।उत्तर प्रदेश एंटी भू-माफिया पोर्टल

यूपी एंटी भू-माफिया पोर्टल

Contents

यूपी एंटी भू माफिया शुभारंभ इसलिए किया गया ताकि सार्वजनिक एवं निजी भूमि पर जिन लोगों ने यह आप और कब्जे को नहीं छोड़ते और जो लोग भूमि कब्जों से परेशान हैं| अब वह लोग उत्तर प्रदेश घर बैठे ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं|

प्यारे दोस्तों जो भी लोग उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया मैं ऑनलाइन शिकायत करना चाहते हैं| हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक से पढ़ें| हम अपने इस आर्टिकल में आपको यूपी भू माफिया पोर्टल की संपूर्ण जानकारी देंगे| आपको बताएंगे कि किस प्रकार भू माफिया पोर्टल में ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं|

उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल शिकायत पंजीकरण

आपको बता दे आज बहुत से भू माफिया से सम्बन्ध रखने वाले लोग निजी सम्पतियो को कद्ज़े में ले लेते है या तो सरकारी भूमि पर भी कब्ज़ा कर लेते है । भू माफिया से जुडी लोगो की पहुँच बहुत ऊपर तक होती है । इस सभी चीज़ो को देखते हुए आम आदमी कुछ नहीं कर पाता और न ही अपनी भूमि को उनके कब्ज़े से छुड़वा पाता है ।इन सभी  परेशानियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है ।राज्य सरकार आम आदमी को बड़ी ही आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करने का अवसर प्रदान कर रही है । जिससे लोगो को राहत मिलेगी । सरकार द्वारा शुरू किये गए इस उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल के ज़रिये राज्य के लोग अवैध रूप से कब्ज़ा की गयी ज़मीन की शिकायत भी दर्ज करा सकते है साथ ही विडिओ बना कर पोर्टल पर अपलोड भी कर सकते है ।

Anti Bhu Mafia Portal Highlights

पोर्टल का नाम एंटी भू माफिया पोर्टल यूपी
इसके द्वारा शुरू की गयी है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
उद्देश्य भूमि के अवैध तरीके से किये गए कब्ज़े से जुडी शिकायतों का समाधान 
ऑफिसियल वेबसाइट http://jansunwai.up.nic.in/ABMP.html#

उत्तर प्रदेश एंटी भू-माफिया पोर्टल  ऑनलाइन शिकायत कैसे करें

  • यूपी एंटी भू-माफिया पोर्टल मैं ऑनलाइन शिकायत करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए|
  • इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको इस तरह का एक पेज दिखाई देगा|

  • इस वेबसाइट पर आपको पंजीकरण का एक लिंक दिखाई देगा|
  • उस लिंक पर क्लिक करिए|

  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यान से भरिए|
  • सबमिट बटन पर क्लिक करिए|
  • इस प्रकार आप उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल में ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं|

यूपी एंटी भू-माफिया पोर्टल शिकायत स्थिति कैसे जांचे

  • उत्तर प्रदेश भू-माफिया पोर्टल  में ऑनलाइन शिकायत करने के बाद आपकी शिकायत ऑनलाइन उसकी स्थिति जांचे इस वेबसाइट पर क्लिक करिए
  • इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको इस तरह का एक पेज दिखाई देगा|

  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक से भरिए|
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें|

उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल में दोबारा से अनुस्मारक भेजें

  • इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद इस तरह का एक पेज दिखाई देगा|
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यान से पढ़िए|
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए|

यूपी एंटी भू-माफिया पोर्टल फीडबैक सुझाव कैसे करें

  • यूपी एंटी भू-माफिया पोर्टल फीडबैक सुझाव करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए|
  • इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद इस तरह का पेज दिखाई देगा|

  • इस वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यान से भरिए|
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए|

पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल पर शिकायत दर्ज कैसे करे?

आप जनसुनवाई-समाधान आधिकारिक शिकायत पंजीकरण पोर्टल की मदद से आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके लिए सभी चरण उपरोक्त लेख में दिए गए है अतः आप लेख को ध्यान से पढ़े।

क्या इस पोर्टल के द्वारा किसी भष्टाचार में लिप्त सरकारी उच्च अधिकारी की भी शिकायत की जा सकती है?

हां, आप इस पोर्टल पर भष्टाचार में लिप्त किसी भी सरकारी अधिकारी की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यूपी एंटी भू माफिया पोर्टल पर शिकायतों का निपटारा कितने दिनों में किया जाता है?

इसके लिए अधिकतम तय समय-सीमा 3 महीने है इस बीच आप अपनी शिकायत की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

प्यारे दोस्तों उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं इससे आप उत्तर प्रदेश की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|

40 thoughts on “[शिकायत पंजीकरण] उत्तर प्रदेश एंटी भू-माफिया पोर्टल”

  1. Sir
    Mai ek sarkaari kramchaari hu
    Mai Sarkaari jameen jo kanpur mey lgbagh 35 biga hai .per kabja honey ki sikaayat krna chaatahu kabja kraaney mey KDA kanpur.
    Raajasv vibhaag kanpur v sichai vibhaag ki aham bhumika hai
    Mau apna naam v number nahi dena chahta hu
    Kya krey

    Reply
  2. Ji sar aap se nivedan karate hai kya mai bahut garib hu mera bhum Jabardasti kabja kar liyee hai aou mujhe aane jane ke rasta nahi deya ja raha hai Kyoki mera hi jamin hai sar aap se Yahi aap se nivedan karate hai

    Reply

Leave a Comment