उमंग एप्प डाउनलोड करे

उमंग एप्प डाउनलोड करे|उमंग एप्प डाउनलोड|डाउनलोड उमंग एप्प|

भारत के प्यारे देशवासियों आर्टिकल में आपको उमंग ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे और उमंग ऐप के नाम और उसे कैसे डाउनलोड करें| इसकी जानकारी देंगे उमंग का अर्थ अच्छी ऐप है जिस को केंद्रीय मोदी सरकार ने जनता की सुविधा के लिए मोबाइल एप को तैयार किया है| इस ऐप के जरिए कोई भी सरकारी कार्यो को घर बैठे पूरा किया जा सकता है इसमें 160 में से लगभग 100 सरकारी दफ्तरों को जोड़ा जाएगा इस मंत्र को शुरू करने का देश के प्रधानमंत्री जी का यह है| कि आम जनता को सरकारी दफ्तरों के बार बार चक्कर ना काटने पढ़ें और उनके काम घर बैठे पूरे हो सके इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का निर्माण किया है ताकि लोगों को दोस्तों के बार बार चक्कर नाक काटने पड़े और उनकी समय की बचत हो का निर्माण किया गया है|

उमंग एप्प को श्रम मंत्रालय ने जारी किया है, यह एप्प लोगो के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा यह सरकार का कहना है | श्रम मंत्रालय के श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने इस उमंग एप्प को जारी करने कि घोषणा की थी | इस एप्प के जारी हो जाने से देश के करीब 4 करोड़ लोगो को ज्यादा को लाभ मिलेगा |

उमंग एप्प

Contents

भारत के देशवासियों के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मांग ऐप का निर्माण किया है ताकि लोगों को सरकारी दफ्तरों के बार बार चक्कर ना काटने पड़े| और उनकी समय की बचत हो उमंग एप का मुख्य देसी यह भी है| कि भारत को डिजिटल भारत बनाने का जो लक्ष्य रखा है और जो नरेंद्र मोदी जी का सपना है| वह समय से पूरा किया जा सके इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मांग का निर्माण किया है|

आपके प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी है, जो सभी नौकरीपेशा लोगों को खुश कर देगी. जल्दी ही श्रम मंत्रालय एक ऐसा ऐप लाने वाला है, जिसके जरिए आपको अपने पीएफ खाते से पैसा निकालना और ज्यादा आसान हो जाएगा. इस ऐप का नाम ‘उमंग’ होगा. उमंग एप के जरिए ईपीएफओ के करीब 4 करोड़ सदस्यों के ईपीएफ विदड्रॉल के क्लेम का निपटारा करना बेहद आसान होगा. खुद श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने इस ऐप को लाने का ऐलान किया है.

आज हम इस आर्टिकल मैं आपको विस्तार पूर्वक बिताएंगे की मांग ऐप आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं| और इसके क्या क्या लाभ हैं इसलिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें हम इसमें उमंग की विस्तृत जानकारी आप को प्रदान करेंगे|

उमंग एप्प 100 से अधिक सरकारी दफ्तरों का जुड़ना :-

 

  • नैशनल स्‍कॉलरशिप
  • हेल्‍थकेयर आवेदन
  • पासपोर्ट सर्विस
  • महिला सुरक्षा
  • अपराध और अपराधियों की ट्रैकिंग
  • ई-पोस्‍ट
  • इनकम टैक्‍स
  • कॉमर्शियल टैक्‍स
  • PF और रेलवे आदि |

उमंग एप्प डाउनलोड

इस उमंग एप्प को एंड्राइड स्मार्टफोन में बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है | इस एप्प में अंग्रेज़ी भाषा के साथ विभिन्न भाषाओ का भी विकल्प उपलब्ध है | इस अप्प का इस्तेमाल कर यूजर्स अपने डिजिटल डॉक्‍यूमेंट और सर्टिफिकेट्स सरकारी कामों के लिए भी भेज सकते है | यह उमंग एप्प गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है |

उमंग एप्प डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें

दोस्तों  उमंग एप्प डाउनलोड किस प्रकार कि  लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं  इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|

 

10 thoughts on “उमंग एप्प डाउनलोड करे”

  1. Ratanchamd gam bhare Tehsil result district Manipur Jammu ke rehne wale state Pita ka naam Ramesh Chand Mata ka naam Santosh Devi Rimpi Sharma wife ka naam Makan ke liye paise chahiye Hamare Paas Mein Kaun Nahi Hai Fastrack chahiye Modi ji help karo bahut Garib hai waghachi Kripa Karke jaldi se jaldi mera kaam karo dhanyavad

    Reply

Leave a Comment