is punjab closed tomorrow|holiday tomorrow punjab|holiday tomorrow punjab|tomorrow holiday in punjab|why schools are closed tomorrow in punjab|tomorrow will be holiday in punjab:आज हम अपने इस आर्टिकल में Tomorrow punjab closed की जानकारी देने जा रहे हैं| हम आपको बताएंगे कि Tomorrow Holiday In Punjab न्यूज़ क्या है|आपको पता ही होगा कुछ समय पहले गुरदासपुर के एक स्कूल में 4 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था| इसी का रोष जिताने के लिए holiday tomorrow punjab ऐलान किया गया था|इस घटना की पंजाब में हर तरफ निंदा हो रही है| रोष जताने के लिए पंजाब बंद का ऐलान किया गया|
यह एक बड़ी दर्दनाक दुर्घटना सामने खड़ी है|तो आज हम अपने इस आर्टिकल में holiday tomorrow punjab विस्तार पुर जानकारी देंगे|आपको बताएंगे कि यह पूरा मामला tomorrow will be holiday in punjab क्या है|फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल 11 अप्रैल को रोष स्वरूप बंद रहेंगी|
Tomorrow punjab closed
फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल एंड एसोसिएशन आफ पंजाब के आह्वान पर राज्य की सभी संस्थाएं 11 अप्रैल को रोष स्वरूप बंद रहेंगी।फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष डा. जगजीत सिंह धूरी और गुरदासपुर के जिला प्रतिनिधि डा. मोहित महाजन ने कहा कि पिछले दिनों गुरदासपुर के एक स्कूल की चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की घटना सामने आई है।
स्कूल के कैमरों की रिकार्डिंग के मुताबिक बच्ची ठीक ठाक अपनी कक्षा में जाती है और पूरे दिन के बाद बच्ची की मां उसे खुद स्कूल में से घर पर लेकर गई है। बाजार जाने के बाद बच्ची घर गई और एक और वीडियो मुताबिक बच्ची शाम को मोहल्ले में सही घूमती नजर आ रही है।
Tomorrow Holiday In Punjab
इस दुर्घटना का रोष के लिए 11 अप्रैल को पंजाब बंद का ऐलान किया गया है|तो यानी कल पंजाब में इस बच्ची के इंसाफ के लिए लोगों ने पंजाब बंद का ऐलान किया है|
बच्ची के साथ हुई इस घटना की पंजाब की सभी संगठनों ने निदा की है और साथ ही बिना किसी तथ्यों से निर्दोष मैनेजमेंट पर मामला दर्ज करने और गिरफ्तार करने की भी निदा की है। पुलिस ने अभी तक कोई मुख्यारोपित को गिरफ्तार नहीं किया है। इसके चलते गुरदासपुर की सभी संस्थाएं एक दिन के लिए बंद की गई थी और अब 11 अप्रैल को भी पूरे पंजाब के स्कूल व कालेज बंद रहेंगे। मोहित महाजन ने बताया कि संगठन ने फैसला किया है कि यदि बच्ची को जल्द इंसाफ न मिला और निर्दोष मैनेजमेंट को रिहा न किया गया तो आने वाले दिनों में सभी संस्थाएं सड़कों पर होंगी। बैठक के दौरान संस्थाओं ने मुख्यमंत्री पंजाब से इंसाफ की मांग करते हुए उन्हें पत्र भी लिखा।