तेजस्वी यादव मोबाइल नंबर|WhatsApp नंबर|तेजस्वी यादव व्हाट्सप्प नंबर| तेजस्वी यादव ईमेल ID Facebook
बिहार के प्यारे देशवासियों आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बिहार के पद परिवहन मंत्री तेजस्वी यादव मोबाइल नंबर व्हाट्सप्प नंबर नंबर ईमेल ID Facebook के बारे में बताएंगे| जिसके माध्यम से आप तेजस्वी यादव जी के साथ फोन WhatsApp ईमेल Facebook पर अपनी शिकायत और सुझाव तेजस्वी यादव जी के साथ बिता सकते हैं| बिहार के मंत्री तेजस्वी यादव ने इस योजना की पहल की है ताकि बिहार की जनता उनके साथ अपने दुख दर्द बांट सके इसलिए तेजस्वी यादव ने इस योजना का शुभारंभ किया है| ताकि बिहार की जनता उनके साथ अपना दुख साझा कर सके और जॉन को सरकार की तरफ से और कहीं परेशानी आ रही है| दह उनके साथ मोबाइल नंबर या WhatsApp नंबर पर बता सकते हैं|
हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए हम इस आर्टिकल में आपको तेजस्वी यादव के जीवन परिचय उनके जन्म मोबाइल नंबर व्हाट्सप्प नंबर नंबर ईमेल ID Facebook के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे कि आप किस प्रकार तेजस्वी यादव जी के साथ अपनी शिकायत कर सकते हैं| इसलिए हमारा अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल के माध्यम से उनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं किस लिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको तेजस्वी यादव जी के बारे में विस्तारपूर्वक बिताएंगे इसलिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए|
तेजस्वी यादव
बिहार की जर्जर सड़कों की हालत सुधारने के लिये सूबे के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक व्हाट्स एप्प मोबाइल नंबर जारी किया थालोगों से अपील की गयी थी कि वे अपने इलाके की ग्रामीण सड़कों और बिहार सरकार के अंतर्गत आने वाली सड़कों के खराब हालात की तस्वीर भेज सकते हैं, उसपर कार्रवाई की जायेगी. मोबाइल नंबर जारी होने के बाद खराब सड़कों से संबंधित मैसेज और तस्वीरें मात्र तीन हजार आयीं|
बिहार के उपमुख्यमंत्री व पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए एक अनोखी पहल की है। उन्होंने कहा है कि बिहार में जहां कहीं भी सड़कें खराब हैं जिससे यातायात प्रभावित होता है। उस सड़क की फोटो को Whtsapp पर भेजें। इसके बाद उन सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी ने बताया कि पहले लोग जब सड़कों की शिकायत करते थे तो इंजीनियरों को बताया जाता था। इसके बाद इंजीनियरों की बात को रिपोर्ट मान लिया जाता था। कई बार ऐसा होता था कि सड़क ठीक नहीं है और इंजीनियर उसे ठीक बता दिया करते थे। अब विभाग के पास सड़क की फोटो उपलब्ध होगी तो उसे ठीक करवाने में आसानी होगी।
तेजस्वी यादव मोबाइल नंबर व्हाट्सप्प नंबर ईमेल ID Facebook
तेजस्वी यादव Email ID : tejashwi.yadav@gmail.com
तेजस्वी यादव व्हाट्सप्प नंबर 9470001346
तेजस्वी यादव ID Facebook https://www.facebook.com/tejashwiyadav/
तेजस्वी यादव twitter https://twitter.com/yadavtejashwi
Permanent Address | 208, Kautilya Nagar, MP MLA Colony, P.O- B.V College, Dsitt- Patna |
Contact Number | 06122217222 |
Email address |
दोस्तों तेजस्वी यादव मोबाइल नंबर व्हाट्सप्प नंबर ईमेल ID Facebook जानकारी किस प्रकार कि लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|
मैं राजनीतिक में आना चाहता हूं राजनीतिक से मुझे बहुत इंटरेस्ट है सबसे अच्छा नेता राजन में लोकप्रिय शिक्षित सुशील आदरणीय राजद में सभी प्रकार की आरती और राजेश को बहुत दिन से हम सम्मान करते हैं और सब दिन तक सम्मा निकलूंगा
सर my आप से मिलना चाहता हूं
Sir mai lalu ji se milna chahta hu mai delhi mai hi hu mai raghopur ke birpur se hu
Sir aapke party mein judna chahta hu
Kevti Prakhand panchayat kotiya ward number 2 Darbhanga district Mein Jitendra Prasad mahoday Hamare ward Mein 2016 Se Lekar 2022 Tak Ek bhi Nali gali ka Kam Nahin hua jahan tak Nal Jal ka pura Paisa nahin diya Gaya Iske Karan Hamare ward Mein Nal Jal chalu nahin kiya Gaya mahoday mananiy upmukhymantri ji aapse aagrah hai jo Aap Hamare Kutiya Panchayat Mein ward do mein Vishesh Taur per Dhyan Denge Prathna ke sath Main Apni Vani ko Viram