टीबी मरीजों 500 रुपए सहायता योजना|टीबी मरीजों आर्थिक सहायता प्रदान योजना|TB patients 500 rs per month scheme|टीबी रोगियों 500 महा आर्थिक सहायता योजना|
भारत के प्यारे देशवासियों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आम बजट मैं Tb मरीजों को 500 रुपए सहायता योजना घोषणा की गई है|टीबी मरीजों आर्थिक सहायता प्रदान योजना का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है| इस योजना के तहत जो भी टीवी के मरीज उन्हें केंद्रीय सरकार की तरफ से हर महीने 500 रुपए की सहायता योजना देने की पहल की गई है| इस योजना का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि इसका उनकी आय के स्तर से कोई लेना-देना नहीं होगा Tb के मरीजों की संख्या 25 लाख है| इसलिए सरकार ने यह फैसला किया कि आर्थिक रुप से सहायता और अपने स्वस्थ का ध्यान कर सकें|
इस आर्थिक सहायता प्रदान करने का उद्देश्य से यह है कि मरीज पौष्टिक आहार खरीद पाए और इलाज के लिए गाड़ी का बस का खर्च कर सकें| मरीजों को यह मदद उनके पूरी तरह ठीक होने तक मिलेगी इस योजना के तहत सभी इनकम ग्रुप के मरीजों को इस योजना में शामिल किया गया है|TB patients 500 rs per month scheme मरीजों को आधार और मेडिकल डॉक्युमेंट्स के हिसाब से मदद मिलेगी।नेशनल टीबी कंट्रोल प्रोग्राम के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का टारगेट रखा है।
टीबी मरीजों आर्थिक सहायता प्रदान योजना
Contents
इसके अलावा मंत्रालय मरीजों के लिए दवाओं का एक फिक्स कॉम्बीनेशन तैयार किया गया है। इसकी एक ही गोली में 3-4 दवाएं मौजूद होंगी, जिसे रोजाना खाना पड़ेगा। टीबी से पीड़ित बच्चों को अब कड़वी दवाओं को डोज नहीं लेना पड़ेगा। उनके लिए भी फ्लेवर वाली गोलियां तैयार की गई हैं। जो मुंह में डालते ही आसानी से घुस भी जाएंगी|दो बैड मेल मरीज और दो फीमेल मरीज के रखे जाएंगे। नए नियमों के तहत मरीज के इलाज के लिए कमेटी बनेगी। कमेटी मरीज का इलाज तय करेगी। टीबी मरीज को कड़वी दवा से छुटकारा मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दवाओं का एक फिक्स कॉम्बीनेशन तैयार किया है। इसमें 3-4 सॉल्ट होंगे। टीबी मरीज को पौष्टिक आहार के लिए आर्थिक सहायता देने का फैसला विचाराधीन है|
टीबी मरीजों 500 रुपए सहायता योजना के लाभ
- टीबी मरीज पैसों से अब वह पौष्टिक आहार और आने जाने का खर्च उठा सकते हैं|
- अब हर Tb रोगी को 500 प्रतिमाह प्राप्त होंगे|
- इस योजना से आर्थिक रुप से सहायता मिलेगी|
- बीमार व्यक्ति किसी के ऊपर नहीं रहेगा|
- अपना पालन पोषण खुद कर सकेगा|
टीबी रोगियों 500 महा आर्थिक सहायता योजना पात्रता
- इस योजना के लिए सभी Tb को पात्र बनाया गया है|
- टीबी मरीजों की अस्पताल की रिपोर्ट देखी जाएगी|
- मरीजों को आधार और मेडिकल डॉक्युमेंट्स के हिसाब से मदद मिलेगी|
टीबी मरीजों 500 रुपए सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन
- टीबी मरीजों 500 रुपए सहायता योजना का शुभारंभ कर दिया गया है|
- लेकिन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट जल्दी शुरू होने जा रही है|
- उसके बाद आप इस योजना में रजिस्ट्रेशन पंजीकरण एप्लीकेशन फॉर्म सरकार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|
प्यारे दोस्तों टीबी मरीजों 500 रुपए सहायता योजना की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इस योजना से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं| हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं| इससे आप प्रधानमंत्री योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|
Me Satyanarayan me t.b. rogi hi mujhe 500₹ki aarthik sahata kese milegi
Hamara kors pura ho gaya hai payse bhi aagaye hai par pending me kyun hai 8957027430