[रजिस्ट्रेशन] टीबी मरीजों 500 रुपए सहायता योजना| ऑनलाइन आवेदन

टीबी मरीजों 500 रुपए सहायता योजना|टीबी मरीजों आर्थिक सहायता प्रदान योजना|TB patients 500 rs per month scheme|टीबी रोगियों 500 महा आर्थिक सहायता योजना|

भारत के प्यारे देशवासियों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आम बजट मैं Tb मरीजों को 500 रुपए सहायता योजना घोषणा की गई है|टीबी मरीजों आर्थिक सहायता प्रदान योजना का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है| इस योजना के तहत जो भी टीवी के मरीज उन्हें केंद्रीय सरकार की तरफ से हर महीने 500 रुपए की सहायता योजना देने की पहल की गई है| इस योजना का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि इसका उनकी आय के स्तर से कोई लेना-देना नहीं होगा Tb के मरीजों की संख्या 25  लाख है| इसलिए सरकार ने यह फैसला किया कि  आर्थिक रुप से सहायता और अपने स्वस्थ का ध्यान कर सकें|

इस आर्थिक सहायता प्रदान करने का उद्देश्य से यह है कि मरीज  पौष्टिक आहार खरीद पाए और इलाज के लिए गाड़ी का बस का खर्च कर सकें| मरीजों को यह मदद उनके पूरी तरह ठीक होने तक मिलेगी इस योजना के तहत सभी इनकम ग्रुप के मरीजों को इस योजना में शामिल किया गया है|TB patients 500 rs per month scheme मरीजों को आधार और मेडिकल डॉक्युमेंट्स के हिसाब से मदद मिलेगी।नेशनल टीबी कंट्रोल प्रोग्राम के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का टारगेट रखा है। 

टीबी मरीजों आर्थिक सहायता प्रदान योजना

Contents

इसके अलावा मंत्रालय मरीजों के लिए दवाओं का एक फिक्स कॉम्बीनेशन तैयार किया गया है। इसकी एक ही गोली में 3-4 दवाएं मौजूद होंगी, जिसे रोजाना खाना पड़ेगा। टीबी से पीड़ित बच्चों को अब कड़वी दवाओं को डोज नहीं लेना पड़ेगा। उनके लिए भी फ्लेवर वाली गोलियां तैयार की गई हैं। जो मुंह में डालते ही आसानी से घुस भी जाएंगी|दो बैड मेल मरीज और दो फीमेल मरीज के रखे जाएंगे। नए नियमों के तहत मरीज के इलाज के लिए कमेटी बनेगी। कमेटी मरीज का इलाज तय करेगी। टीबी मरीज को कड़वी दवा से छुटकारा मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दवाओं का एक फिक्स कॉम्बीनेशन तैयार किया है। इसमें 3-4 सॉल्ट होंगे। टीबी मरीज को पौष्टिक आहार के लिए आर्थिक सहायता देने का फैसला विचाराधीन है|

टीबी मरीजों 500 रुपए सहायता योजना के लाभ

  • टीबी मरीज पैसों से अब वह पौष्टिक आहार और आने जाने का खर्च उठा सकते हैं|
  • अब हर Tb रोगी को 500 प्रतिमाह प्राप्त होंगे|
  • इस योजना से आर्थिक रुप से सहायता मिलेगी|
  • बीमार व्यक्ति किसी के ऊपर नहीं रहेगा|
  • अपना पालन पोषण खुद कर सकेगा|

टीबी रोगियों 500 महा आर्थिक सहायता योजना पात्रता

  • इस योजना के लिए सभी Tb  को पात्र बनाया गया है|
  • टीबी मरीजों की अस्पताल की रिपोर्ट देखी जाएगी|
  • मरीजों को आधार और मेडिकल डॉक्युमेंट्स के हिसाब से मदद मिलेगी|

टीबी मरीजों 500 रुपए सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन

  • सर्वप्रथम आवेदक को Ministry of health & Family Welfare Government of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • आपको इस होम पेज पर लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा ।अगर आप पहले से ही रजिस्टर है तो आपको सीधे लॉगिन करना होगा ।अगर आप रेजिस्टर्ड नहीं है तो आपको लॉगिन फॉर्म के नीचे New Health Facility Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
निक्षय पोषण योजना
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा ।इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा । इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट प्रोफाइल सर्विस प्रोवाइडेड आदि भरनी होगी ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपको एक यूनिक आईडी कोड प्रदर्शित होगा आप उसे सुरक्षित रखें ।
  • सफल पंजीकरण के बाद आपको लॉगिन करना होगा ।लॉगिन करने के लिए आपको होम पेज पर जाना होगा ।वह जाकर आपको लॉगिन फॉर्म में अपना username और paasword आदि डालना होगा और फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह से आपके हेल्थ केयर सेंटर की इस निक्षय पोषण योजना में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

निक्षय पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको निक्षय पोषण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
निक्षय पोषण योजना
  • इसके पश्चात आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप निक्षय पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

निक्षय पोषण योजना लाभार्थी सूची निर्माण समय रेखा

प्रत्येक टीवी पेशेंट की बैंक अकाउंट तथा आधार कार्ड के साथ निक्षय में एंट्री तथा फॉलोअप डिटेल्स   उसी दिन
लाभार्थी सूची प्रेपरे करने का दिन हर महीने की 1 तारीख
लाभार्थी सूची की जांच करने का दिन हर महीने की 3 तारीख
लाभार्थी सूची अप्रूव होने का दिन हर महीने की 5 तारीख
भुगतान करने का दिन हर महीने की 7 तारीख

प्यारे दोस्तों टीबी मरीजों 500 रुपए सहायता योजना की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इस योजना से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं| हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं| इससे आप प्रधानमंत्री योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|

53 thoughts on “[रजिस्ट्रेशन] टीबी मरीजों 500 रुपए सहायता योजना| ऑनलाइन आवेदन”

  1. मैंने 25 जनवरी 2020 से 1 नवंबर 2020 तक आगरा के प्राइवेट हॉस्पिटल में सिकंदरा हाॅस्पिटल सिकन्दरा आगरा और रावत हाॅस्पिटल खेरिया मोड़ अर्जुननगर आगरा में T.B का पूरा कोर्स किया, और मेरा T.B. का Registration भी हो चुका था, लेकिन अभी तक मेरे बैंक खाते में टी. बी. के मरीजों को मिलने वाली सरकारी आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं हुई है, इसके लिए मुझे क्या करना चाहिए जिससे मुझे सरकारी आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकें।

    Reply
  2. Mera naam avdhesh hai main TB ka marij hu mera ilaj 11/7/2019 se chal raha hai main ek privet hospital se ilaj karwa raha hu doctor ka naam hai parmatma morya neurosurgeons Lucknow gomti nagar or mujhe government se jo paisa milna chahiye har mahine wo mujhe nahi mila raha hai maine form bhi sare bhar diye the lekin abhi tak koi pais nahi mila hai meri kuch madat kar di jiye

    Reply

Leave a Comment