पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट स्कीम|Punjab Kisan Credit Limit Scheme

पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट योजना|किसान क्रेडिट लिमिट स्कीम|Punjab Kisan Credit Limit Scheme|Punjab Kisan Credit Limit yojana

प्यारे दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल में पंजाब किसान क्रेडिट लिमिट स्कीम की जानकारी देने जा रही है| हम आपको बताएंगे कि किसान क्रेडिट लिमिटेड स्कीम क्या है| आप किस प्रकार Punjab Kisan Credit Limit Scheme लाभ उठा सकते हैं|राज्य के पशु पालक भी अब कृषि करने वाले किसानों की तरह किसान क्रेडिट लिमिटें बना सकेंगे। पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने बताया कि अब पशु पालन के पेशे के साथ जुड़े किसानों को अपने कारोबार चलाने के लिए रोज़ाना के होने वाले खर्चे, जैसे कि पशूओं की ख़ुराक, दवाएँ, मज़दूरी, बिजली पानी के बिलों आदि का खर्चा चलाने के लिए बहुत ही कम दरों पर बैंक लिमिटों की सुविधा की शुरुआत की गई है।

बताया कि हरेक पशु पालक अपनी सुविधा के मुताबिक यह लिमिटें बना सकता है। इस स्कीम के अंतर्गत पशु पालक को प्रति परिवार 3 लाख रुपए की राशि 4 प्रतिशत ब्याज पर बैंकों से दिलाई जाएगी। इसका छोटे और भूमि रहित पशु पालकों को लाभ होगा, क्योंकि 1.60 लाख रूपए तक की राशि लेने के लिए ज़मीन आदि की सिक्योरिटी की ज़रूरत नहीं होगी, उसके पास सिफऱ् पशूओं का होना ही ज़रूरी है।

Read more