[जीडीए]गाजियाबाद हाउसिंग स्कीम 2022|ऑनलाइन आवेदन|एप्लीकेशन फॉर्म

गाजियाबाद हाउसिंग स्कीम 2022|जीडीए गाजियाबाद हाउसिंग स्कीम 2022|जीडीए हाउसिंग स्कीम|गाजियाबाद हाउसिंग स्कीम|गाजियाबाद आवास योजना|जीडीए आवास योजना|gda housing scheme 2022 online application|प्रधानमंत्री आवास योजना ghaziabad|gda housing scheme 2022-22|

प्यारे देशवासियों आप सभी को यह सुनकर बहुत प्रसन्नता होगी उत्तर प्रदेश के जीडीए गाजियाबाद हाउसिंग स्कीम लांच हुई है| प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार बिल्डरों के सहयोग से 2 कमरों के फ्लैट बनाकर उन्हें कम आय वाले लोगों के लिए 2 लाख में बेचेगी| उत्तर प्रदेश के प्रमुख शासन सचिव मुकुल सिंघल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद हाउसिंग स्कीम के तहत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को 9000 फ्लैट बनाने का टारगेट दिया है|

सिंघल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप के तहत मकान बनाए जाएंगे। हर मकान की कीमत 4.50 लाख रुपये होगी। इसमें केंद्र सरकार डेढ़ लाख और राज्य सरकार एक लाख अनुदान के रूप में देगी। इस योजना में खरीदार से दो लाख रुपये लिए जाएंगे। इसके लिए उन्हें लोन भी दिलाया जाएगा।

Read more