उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान योजना|ऑनलाइन आवेदन |पुत्री विवाह अनुदान योजना उत्तरप्रदेश|यूपी पुत्री विवाह अनुदान योजना|
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाओं की शुरुआत की गई है। लेकिन ख़ासम ख़ास रही श्रमिकों की पुत्री को दी जाने वाली अनुदान राशि। जी हां, सुनने में भले ही आप चकित रह गए हो लेकिन इस ख़ास योजना का लाभ प्रत्येक श्रमिक उठा सकता है।उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान योजना में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत श्रमिकों की पुत्रियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | इस योजना का लाभ महिला श्रमिक एवं पुरुष श्रमिक दोनों को मिलेगा|
उत्तर प्रदेश पुत्री विवाह अनुदान योजना 2020 में लाभार्थी को 3 वर्ष तक नियमित रूप से सदस्य होना अनिवार्य है तथा नियमित अनुदान जमा करना जरूरी है | इस योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक को अपना पंजीकरण करवाना आवश्यक है | योजना के तहत माता- पिता दोनों के श्रमिक होने पर एक सदस्य को ही सहायता उपलब्ध होगी | इस योजना के अंतर्गत, लाभार्थी को किसी और शासनिक योजना का हितलाभ अनुमन्य नहीं होगा | इस योजना में श्रमिक माता- पिता की संतान न होकर गोद ली गई हो तो योजना का लाभ केवल कन्या को ही दिया जाएगा |