मध्य प्रदेश अटल आश्रय योजना|ऑनलाइन आवेदन MP Atal Ashraya Yojana Housing Scheme in hindi

मध्य प्रदेश अटल आश्रय योजना|मध्यप्रदेश सरकार अटल आश्रय योजना|अटल आश्रय योजना मध्य प्रदेश|अटल आश्रय योजना|

मध्य प्रदेश में अटल आश्रय योजना के क्रियान्वयन के लिये गठित मंत्रिपरिषद् समिति ने मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल की 20 अटल आश्रय आवासीय योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की। समिति ने 10 मार्च को इन योजनाओं में कमजोर एवं निम्न आय वर्गों के लिये 18 जिलों में 3395 स्वतंत्र आवास और 1372 प्रकोष्ठ बनाये जाएंगे। इनमें 2838 ई.डब्ल्यू.एस. तथा 1929 एल.आई.जी. श्रेणी के आवास होंगे।समिति की बैठक में जल संसाधन एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना-आर्थिक और सांख्यिकी मंत्री श्री जयंत मलैया, राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री श्री रामपाल सिंह तथा नगरीय विकास एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने प्रस्तावों को विस्तृत समीक्षा के बाद स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं पर्यावरण, श्री मलय श्रीवास्तव तथा मण्डल आयुक्त श्री नीतेश व्यास भी उपस्थित थे।स्वीकृत अटल आश्रय आवासीय योजनाओं में दिव्य नगर, सीहोर नगर; सोन चिरैया नगर, करैरा (जिला शिवपुरी); अटल परिसर एवं भोज नगर, भोपाल; त्रिमूर्ति नगर, सुसनेर (जिला आगर); कोसमी नगर, बैतूल; महावीर नगर, विदिशा; दुर्गावतीपुरम, तेंदूखेड़ा (जिला दमोह); मां जालपा नगर, ब्यावरा (जिला राजगढ); शिव विहार कालोनी, कसरावद (जिला खरगोन); नर्मदा परिसर, डिण्डोरी; लवकुश नगर, मुंगावली (जिला अशोक नगर); अवंति नगर, गुना; सनसिटी, सिंगरौली; राजेश्वरी धाम, दतिया; रामराजा नगर, टीकमगढ़; सतपुड़ा परिसर एवं मोगली परिसर, सिवनी; राज नगर, दमोह एवं बसंत विहार, सतना शामिल हैं।

Read more