स्वदेश स्किल कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन|Swades Skill Card Online Application Form

स्वदेश स्किल कार्ड योजना| स्वदेश स्किल कार्ड पोर्टल|स्वदेश स्किल कार्ड रजिस्ट्रेशन|swades skill card 2021 online registration|swades skill card apply online

आज हम आपके लिए स्वदेश स्किल कार्ड  की जानकारी लेकर आए हैं| हम आपको बताएंगे कि स्वदेश स्किल कार्ड पोर्टल क्या है| आप किस प्रकार इसका स्वदेश स्किल कार्ड योजना लाभ उठा सकते हैं|कौशल विकास मंत्रालय की शाखा नेशनल स्किल डवलपमेंट कॉपरेशन (एनएसडीसी) को इस प्रोजेक्ट को लागू करने का जिम्मा सौंपा गया है|कोरोना संकट की वजह से विदेशों से लौटे तमाम भारतीयों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कौशल विकास मंत्रालय ने एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया है|

स्वदेश पोर्टल यह कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की एक संयुक्त पहल हैकेंद्र सरकार के साथ इसमें राज्य सरकारों, उद्योग और रोजगार उपलब्ध कराने वालों को जोड़ा गया है|इसके अंतर्गत वंदे भारत मिशन के तहत ‘स्वेदश‘ यानि कि स्किल्ड वर्कर्स अराइवल डेटाबेस फ़ॉर एम्प्लॉयमेंट सपोर्ट कार्ड के जरिए स्किल की मैपिंग की जाएगी| इस डेटा के आधार पर विदेश से वापस लौटे नागरिकों को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा|

स्वदेश स्किल कार्ड पोर्टल

Contents

वंदे भारत मिशन  के तहत विदेशों से भारत लौट रहे लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार ने एक पहल की है. सरकार ने SWADES (स्किल्ड वर्कर्स अराइवल डेटाबेस फॉर इंप्लॉयमेंट सपोर्ट) इनीशिएटिव लॉन्च किया है|इसका मकसद क्वालिफाइड नागरिकों का उनके स्किल्स व अनुभव के आधार पर डेटाबेस तैयार करना है| इससे भारतीय और विदेशी कंपनियों की मांग की पूर्ति भी हो सकेगी|SWADES से मिली जानकारी को देश में उपयुक्त प्लेसमेंट अवसरों के लिए कंपनियों से साझा किया जाएगा. देश लौट रहे नागरिकों को ऑनलाइन SWADES स्किल कार्ड भरना होगा| राज्य सरकारों, उद्योग संघों और नियोक्ताओं सहित प्रमुख हितधारकों के साथ चर्चा के माध्यम से देश लौट रहे नागरिकों को उपयुक्त रोजगार अवसर प्रदान किए जाने के लिए यह कार्ड एक स्ट्रैटेजिक फ्रेमवर्क तैयार करने में मदद करेगा|

प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना 2021

swades skill card 2021 Highlights

योजना का नाम स्वदेश स्किल कार्ड पोर्टल
इनके द्वारा शुरू की गयी कौशल विकास मंत्रालय
लॉन्च की तारीक 30 जून 2021 को
लाभार्थी विदेशों से भारत लौट रहे लोगों को रोजगार
उद्देश्य रोजगार प्रदान करना |

स्वदेश स्किल कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

विभिन्न देशों से वापस लौटने वाले नागरिकों के आवश्यक विवरण इकट्ठा करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म www.nsdcindia.org/swades पर उपलब्ध होगा|

फॉम में व्यक्ति के कार्य क्षेत्र, नौकरी का शीर्षक, रोजगार, अनुभव के वर्ष से जुड़ी डिटेल्स जैसी जानकारी रहेगी|

फॉर्म भरने से संबंधित किसी भी प्रश्न के जवाब एवं नागरिकों की हरसंभव सहायता के लिए एक टोल फ्री कॉल सेंटर भी स्थापित किया गया है|

1 thought on “स्वदेश स्किल कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन|Swades Skill Card Online Application Form”

Leave a Comment