सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना|ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना|गोल्ड बॉन्ड स्कीम |गोल्ड बांड योजना|सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम |sovereign gold bond scheme in hindi|pradhan mantri gold yojana in hindi

भारत के प्यारे देशवासियों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं स्वर्ण बांड योजना की शुरुआत की है| सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड एसजीबी की खरीद दर 2,971 रुपये प्रति ग्राम निर्धारित की है| निर्गम मूल्य 2,971 रुपये प्रति ग्राम होगा| यह बिक्री सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना जारी करने के लिए दिसबंर तक के घोषित कार्यक्रम के तहत की जा रही है|इस योजना के तहत, अधिक से अधिक 500 ग्राम और कम से कम 1 ग्राम सोने के मूल्य तक के बॉन्ड खरीद सकते हैं|बांड एक ग्राम सोने और उसके गुणक इकाइयों में होते हैं. इनमें निवेशकर्ता को सालाना 2.75 प्रतिशत का छोटा ब्याज भी मिलता है|

इस कार्यक्रम के तहत पहली  तक चली थी|बयान में कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल माध्यम के जरिए भुगतान पर 50 रुपये प्रति ग्राम छूट मिलेगी|

स्वर्ण गोल्ड बांड स्कीम 2018 सॉवरेन स्वर्ण बांड योजना  स्कीम 2019 सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम 2018 सॉवरेन 2018 सॉवरेन गोल्ड बोर्ड स्कीम 2018 की जानकारी हमारे साथी कल के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं इसमें ऑनलाइन आवेदन पात्रता क्या जरूरी दस्तावेज सभी की जानकारी हमारी शादी कल के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं इसलिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक और विस्तार पूर्वक पढ़ें|

स्वर्ण बांड योजना क्या है

Contents

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (SGB) फिर से शुरू हो चुकी है| इस बार आप धनतेरस पर इन पर हाथ आजमा सकते हैं.|एसजीबी के तहत ऐप्लिकेशन फॉर्म  और सॉवरन बॉन्ड्स  को जारी किए जाएगें|यह स्कीम का छठा चरण है और अच्छी बात यह है कि सरकार इस पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट दे रही है. इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित बॉन्ड का मूल्य 3,007 रुपये प्रति ग्राम बैठता है|लेकिन नए हिसाब-किताब के बाद यह 2,957 रुपये प्रति ग्राम बैठता है| इससे पहले कि हम आपको इसके बारे में विस्तृत जानकारी दें, क्या आप जानते हैं कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम क्या है|

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ‘ग्राम्स ऑफ़ गोल्ड’ में मूल्यांकित सरकारी प्रतिभूतियां हैं| ये फिज़िकल गोल्ड अपने पास रखने के विकल्प हैं|फिजिकल गोल्ड यानी जूलरी, गोल्ड बार, गोल्ड कॉइन (सिक्का) आदि को हतोत्साहित करने और पेपर गोल्ड को प्रोत्साहित करना भी स्कीम का मकसद है|निवेशकों को नक़दी में निर्गम मूल्य का भुगतान करना होता है|बॉन्ड परिपक्वता के वक्त नकदी में भुनाए जाते हैं|इन्हें भारत सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जारी करता है| इन्हें बेचा या फिर स्टॉक एक्स्चेन्ज में ट्रेड किया जा सकता है|

अक्तूबर 2021- मार्च 2022 के दौरान चार चरणों में जारी किए जाएंगे गोल्ड बॉन्ड
सरकार ने बताया कि 2021-22 सीरीज के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड अक्तूबर 2021- मार्च 2022 के दौरान चार चरणों में जारी किए जाएंगे। इससे पहले मई 2021 से लेकर सितंबर 2021 तक छह चरणों में गोल्ड बॉन्ड लॉन्च किए जा चुके हैं। यानी की साल 2021 से लेकर साल 2022 तक कुल 10 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड हो जाएंगे। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 2021-22 सीरीज का सातवां चरण की सब्सक्रिप्शन 25 अक्तूबर से 29 अक्तूबर के बीच होगी।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना लाभ

  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड डीमैट और पेपर फॉर्मेट, दोनों, में उपलब्ध होते हैं|
  • बॉन्ड में न्यूनतम निवेश 2 ग्राम से किया जाता है|
  • एसजीबी की अवधि न्यूनतम 8 वर्षों की होती है लेकिन इसी के साथ 5वें, 6वें और 7वें वर्षों का भी विकल्प दिया गया है.  इनमें निवेशित पूंजी और प्राप्त ब्याज, दोनों पर सॉवरेन गारंटी दी जाती है|
  • गोल्ड बॉन्ड्स का उपयोग यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो ‘कोलैटरल’ के रुप में किया जा सकता है|
  • बॉन्ड्स को एक्स्चेन्जों में ट्रेड किया जा सकता है ताकि इन्वेस्टर्स समय से पहले भी अगर चाहें तो एग्ज़िट कर लें.
  • वित्त मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड्स में कैपिटल गेन टैक्स व्यवहार, एकल निवेशक के लिए फ़िज़िकल गोल्ड जैसा ही होगा. रेवेन्यू डिपार्टमेन्ट ने कहा है कि वे इन्डेक्ज़ेशन बेनिफिट को मानेंगे यदि बॉन्ड, मच्योरिटी से पहले ट्रांसफर किया जाता है और रिडम्पशन के समय कैपिटल गेन टैक्स पर छूट की शर्त को पूरा करता है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना  पात्रता 

  • आप इसे लेना चाहते हों तो ध्यान रहे कि छठे चरण के तहत . एनबीएफसी (NBFC), नैशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NAC) के एजेन्ट और अन्य व्यक्ति, एजेन्ट के रुप में कार्य कर सकते हैं. उन्हें आवेदन पत्र प्राप्त करने और बैंक तथा पोस्ट ऑफिसों में जमा करने हेतु अथॉराइज किया गया है. आवेदन फॉर्म जारी करने वाले बैंकों / नामित डाकघरों / एजेंटों द्वारा प्रदान किया जा सकता है. इसे रिजर्व बैंक की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है. बैंक ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी देते हैं.
  • सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड्स रुपयों के भुगतान करने (नकदी) पर जारी किए जाते हैं. गोल्ड के विभिन्न ग्रामों में ये मूल्यांकित होंगे.
  • मगर, बता दें कि ये बॉन्ड्स भारतीय नागरिकों या संस्थाओं द्वारा खरीदे जा सकते हैं, जिन्हें 500 ग्राम पर तय (कैप) किया जाता है.
  • बता दें कि रिडंपशन के समय, निर्धारित किए गए नियम के अनुसार, प्रचलित भाव को रेफरंस रेट के रुप में लिया जा सकता है. रुपए के समतुल्य रकम इश्यू और रिडंपशन पर RBI रेफरंस रेट पर कन्वर्ट की जा सकती है.

हर कोई नहीं खरीद सकता SGB, यह है पात्रता नियम
विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 के तहत परिभाषित भारत में निवास कर रहा शख्स ही एसजीबी में निवेश करने के लिए पात्रता रखते हैं. एचयूएफ, ट्रस्ट, यूनिवर्सिटीज़, धर्मार्थ संस्थाएं आदि निवेश कर सकते हैं.
हां, एक खास बात यह है कि एसजीबी की जॉइंट होल्डिंग की अनुमति दी जाती है.
साथ ही, अल्पवयस्क (नाबालिग) की ओर से अभिभावक द्वारा आवेदन किया जा सकता है.

गोल्ड बॉन्ड खरीदते वक्त संबंधित दस्तावेज साथ ले जाना न भूलें
पहचान के लिए दस्तावेजों जैसे कि आधार कार्ड या PAN या TAN (टैक्स डिडक्शन ऐंड कलेक्शन अकाउंट) या पासपोर्ट  या वोटर आईडी कार्ड अपने पास रखें. जारी करने वाले बैंक या डाक घर या फिर एजेंट, जिसके मार्फत भी यह खरीददारी करेंगे, द्वारा केवाईसी किया जाएगा.

कितना निवेश कर सकते हैं, क्या है न्यूनतम और अधिकतम सीमा
बॉन्ड में न्यूनतम निवेश दो ग्राम तक करना होगा. चालू वित्तीय वर्ष में प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति 500 ग्राम की अधिकतम खरीददारी कर सकता है. वित्तीय वर्ष (अप्रैल से मार्च) के आधार पर सीलिंग तय की जाती है. जानकारी के लिए बता दें कि अपने परिवार के सदस्यों में से प्रत्येक के नाम पर 500 ग्राम की खरीद कर सकते हैं.

इस पर मिलने वाले ब्याज की दर क्या होती है और ब्याज भुगतान कैसे किया जाएगा
प्रारंभिक निवेश की राशि पर प्रतिवर्ष 2.75 प्रतिशत (फिक्स्ड दर) के अनुसार, बॉन्ड पर ब्याज का भार होता है. ब्याज निवेशक के बैंक खाते में हाफ-ईयरली जमा किया जाएगा और अंतिम ब्याज मूलधन के साथ परिपक्वता पर देय होगा.

यदि समय से पहले निवेश से निकलना चाहें तो
समय से पहले रिडेम्पशन के मामले में, निवेशक कूपन भुगतान की तारीख से तीस दिन पहले संबंधित बैंक, पोस्ट ऑफिस  या फिर एजेंट से संपर्क कर सकते हैं. समय से पहले रिडेम्पशन की रिक्वेस्ट पर केवल तब ही विचार किया जाएगा यदि निवेशक सम्बंधित बैंक/पोस्ट ऑफिस से कूपन भुगतान की तारीख़ से कम से कम एक दिन पहले संपर्क करें|

मगर, जान लें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने में जोख़िम भी है
यदि गोल्ड के बाजार मूल्य में गिरावट आती है तो पूंजी नुकसान (कैपिटल लॉस) का ख़तरा हो सकता है. हालांकि, निवेशक गोल्ड की उन यूनिटों के संबंध में कुछ नहीं खोता जिनके लिए उसने भुगतान किया है|

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना ऑनलाइन आवेदन

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें 

इस योजना से अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें

दोस्तों सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना आपको किस प्रकार कि  लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं  इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|

7 thoughts on “सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना|ऑनलाइन आवेदन”

  1. Sir my son name is vivek kumar bhagat he is suffering from mouth cancer i was treating from last 7months but he is not well doctor said for operating but i have no money he can’t eat even plz help me account number 1835104000059954
    Ifsc Ibkl0001835 ashok bhagat chapra saran bihar7782045993

    Reply

Leave a Comment