राजस्थान स्मार्ट विलेज योजना|smart village yojana in rajasthan|स्मार्ट विलेज योजना|rajasthan smart village yojana|
प्यारे दोस्तों आज हम अपनी इस आर्टिकल में स्मार्ट विलेज योजना राजस्थान जानकारी देने जा रही है| राजस्थान के मुख्यमंत्री ने राजस्थान स्मार्ट विलेज योजना की शुरुआत की है| हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं| राजस्थान स्मार्ट विलेज योजना की संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवाएंगे|स्मार्ट विलेज योजना में कुल 3169 गांवों का चयन किया गया है। इसमें जयपुर से सबसे ज्यादा 233 गांवों को शामिल किया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग ने स्मार्ट विलेज के लिए जिलेवार सूची तैयार की है।
इसमें तीन हजार से 5 हजार, 5 हजार से 10 हजार और दस हजार से ज्यादा आबादी वाले गांवों की श्रेणी बनाई गई है। पांच हजार तक की आबादी वाले 2217 गांव, पांच से 10 हजार तक की आबादी वाले 832 गांव और 10 हजार से ज्यादा आबादी वाले 120 गांवों को smart village yojana in rajasthan के जरिए स्मार्ट बनाया जाएगा।
राजस्थान स्मार्ट विलेज योजना
राजस्थान स्मार्ट विलेज योजना गांवों के चयन के बाद प्रदेश सरकार इन गांवों में भी वो बुनियादी सुविधाएं देने का काम करेगी जो सुविधाएं सभी शहरों में दिखती है।विभाग की ओर से जारी सूची में प्रदेश के सभी 33 जिलों से 3275 गांवों का चयन किया गया है।राजस्थान के गांवों की तस्वीर बदलने के लिए स्मार्टनेस के साथ ही ऐसी सुविधाएं दी जाएगी जो अब शहरों में नजर आती है।
स्मार्ट गांव में एलईडी लाइटें, प्रत्येक पंचायत में खेल के मैदान, कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र, पाइपलाइन से जलापूर्ति, मोबाइल हैल्थ इकाई, गांवों को जोड़ने वाली सड़कों का विकास होगा। वहीं महिलाओं को किचन में राहत देने के लिए एलपीजी गैस कनेक्शन, ई-ग्राम कनेक्टिविटी समेत कई तरह की सुविधाएं भी मिलेगी। जाहिर है सुविधाएं बढ़ने से गांवों में रोजगार भी बढ़ेगा।सरकार ने स्मार्ट विलेज का सपना तो देखा और उसे धरातल पर लाने के लिए गांवों का चयन भी कर लिया गया
Majdor hu sr. Me garib kuckar sakate hu app log