श्रेयस योजना 2022|श्रेयस योजना| श्रेयस योजना 2022 ऑनलाइन अप्लाई| श्रेयस योजना रजिस्ट्रेशन,पंजीकरण|श्रेयस स्कीम 2022|shreyas yojna 2022|shreyas yojna online apply|
प्यारे दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल श्रेयस योजना 2022 (shreyas yojna ) में की जानकारी लेकर आए हैं| हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार श्रेयस स्कीम 2 लाभ उठा सकते हैं| दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं भारत में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है| युवा लोग बेरोजगार हैं| बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए श्रेयस योजना लेकर आए हैं|श्रेयस योजना 2022 के तहत फ्री स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग स्कीम दी जाएगी|
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं के प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के लिये श्रेयस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस योजना से युवाओं को रोज़गार प्राप्त करने और देश की प्रगति में योगदान करने में सहायता मिलेगी।सरकार पूरे भारत में नए स्नातकों को कौशल प्रशिक्षण और औद्योगिक शिक्षुता के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य स्नातकों को रोजगारपरक बनाना और उद्योगों में अच्छी नौकरी पाने की संभावनाओं को बढ़ाना है।
श्रेयस स्कीम 2022
Contents
योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय युवाओं को वज़ीफ़ा देने के साथ-साथ रोजगार से जुड़े अवसरों को बढ़ाना है। जिन छात्रों के पास डिग्री है उन्हे और अधिक कुशल, सक्षम, उद्यमी बनाना ही इसका मुख्य लक्ष्य है।shreyas yojna 2022 कार्यक्रम मुख्य रूप से डिग्री कर रहे छात्रों के लिए है जिनमे से मुख्य रूप से गैर-तकनीकी क्षेत्रों में पढ़ रहे छात्रों को रोजगार से जुड़ी सभी बाते बताना और उन्हे उद्यमी बनाने में सहयोग करना है।
shreyas scheme 2022 उच्च शिक्षा प्रणाली की सीखने की प्रक्रिया में रोजगार से जुड़ी बातों को जोड़ कर छात्रों की रोजगार क्षमता में सुधार करना।स्थायी आधार पर शिक्षा और उद्योग / सेवा क्षेत्रों के बीच संबंध बनाना, जिससे विद्यार्थियों को जॉब पाने में आसानी हो।छात्रों को कौशल प्रदान करने के साथ-साथ वजीफा (Stipend) देना, जिससे वे कौशल विकास के साथ-साथ पैसे भी कमा सके।उद्योग और व्यापार के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले वर्कर उपलब्ध करने में सहायता करना।केंद्र सरकार के रोजगार सृजन कार्यक्रमों के साथ विद्यार्थियों को जोड़ना।
श्रेयस योजना 2022 ट्रेनिंग
श्रेयस योजना के तहत युवाओं को 6 माह से लेकर एक वर्ष तक की ट्रेनिंग दी जाएगी। ऐसे में नियमित विद्यार्थियों की कक्षाएं बाधित होगी। इसलिए नियमित विद्यार्थियों को इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा। यह ट्रेनिंग मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की ओर से तय इंडस्ट्रीज देंगी। युवाओं का चयन भी इन इंडस्ट्रीज की ओर से ही किया जाएगा। जिनका चयन होगा उन युवाओं को इंडस्ट्रीज हर माह स्टाइपेंड के तौर पर 6 हजार रुपए माहवार भी देगी।
श्रेयस योजना 2019 कोर्स ओं की सूची
- इस दौरान मानव संसाधन विकास मंत्रालय और कौशल विकास के लिये विज्ञान और उद्यमिता के क्षेत्र में 7 अन्य अपरेंटिसशिप पाठ्यक्रम को BBA (Bachelor of Business Administration) और BVoc (Bachelor of Vocation) पाठ्यक्रम के साथ संलग्न किया गया है।
- 6 क्षेत्रीय कौशल परिषदों – सूचना प्रौद्योगिकी (IT), रिटेल (Retail), लॉजिस्टिक्स (Logistics), टूरिज़्म (Tourism), BFSI (Banking, Financial Services and Insurance), फूड प्रोसेसिंग (Food Processing) ने कौशल विकास के क्षेत्र में बढ़त बना ली है।
- वर्तमान में चल रहे अधिकतर पाठ्यक्रमों में हेल्थकेयर (Healthcare), इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) और मीडिया क्षेत्र (Media Sectors) शामिल हैं।
श्रेयस योजना 2022 फ्री स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग स्कीम ऑनलाइन आवेदन
- श्रेयस योजना 2022 ऑनलाइन अप्लाई रजिस्ट्रेशन पंजीकरण करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए|
- एप्लीकेशन फॉर्म में अपने राज्य का नाम कॉलेज का नाम ईमेल आईडी भर दीजिए|
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन डीटेल्स पर क्लिक करिए|
- इस प्रकार दोस्तों आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं|
प्यारे दोस्तों जानकारी किस प्रकार लगी| अगर आप इस योजना से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए| हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पर को लाइक और शेयर कर सकते हैं इससे आप प्रधानमंत्री की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|
When students can apply for this yojana.