शिशु शिक्षा विकास योजना ऑनलाइन आवेदन|शिशु शिक्षा विकास योजना एप्लीकेशन फॉर्म|शिशु शिक्षा विकास योजना online apply|शिशु शिक्षा विकास योजना vacancy|शिशु शिक्षा विकास योजना फॉर्म bihar|शिशु शिक्षा विकास योजना up|शिशु शिक्षा विकास योजना |Shishu Shiksha Vikas Yojana in hindi|
प्यारे दोस्तों आज हम अपनी इस पोस्ट शिशु शिक्षा विकास योजना में की जानकारी देने जा रहे हैं| बताएंगे कि आप किस प्रकार शिशु शिक्षा विकास योजना का लाभ उठा सकते हैं|किसी शिशु के जीवन के प्रारम्भिक छह वर्ष सामान्य मान्यता के अनुसार अत्यधिक नाजुक वर्ष माने गए हैं। क्योंकि इस दौरान उसके विकास की गति बहुत तेज होती है। इन वर्षों में उसे गुणात्मक रूप से उत्प्रेरक एवं समृद्ध वातावरण की आवश्यकता होती है, जिससे कि उसके समग्र विकास को उस बिन्दु तक ले जाना सम्भव हो, जहाँ उसकी समस्त आन्तरिक सम्भावनाएँ फलीभूत हो सकें।
प्रस्तुत सन्दर्भिका शिशुओं के विकास में विद्यालयों के साथ ही परिवार की भूमिका को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। सन्दर्भिका में दी गई प्रेरक गतिविधियाँ केवल मार्गदर्शन के लिए दी गई हैं। इन गतिविधियों में आवश्यकता एवं परिस्थितियों के अनुसार परिवर्तन कर सकते हैं। अन्त में कुछ वैसी ही गतिविधियाँ करने के संकेत लिखे गए हैं। इस सन्दर्भिका का उपयोग करते समय यह ध्यान में रखना चाहिए कि अधिकांश गतिविधियाँ, खेल-खिलौने जो कि छोटी आयु वर्ग के लिए दिए गए हैं, वे बड़ी आयु वर्ग के लिए भी उपयोग में लाए जा सकते हैं। आशा है, यह पुस्तिका विद्यालयों, शिक्षकों, माता-पिताओं सभी के लिए उपयोगी होगी जिससे वे शिशुओं की सहायता करने में अधिक सक्रिय हो सकेंगे।
शिशु शिक्षा विकास योजना
शिशु शिक्षा विकास योजना के अंतर्गत 3 से 5 साल के बच्चों को पढ़ाया जाएगा बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जाएगा और बच्चों को पढ़ाना भी होगा| बच्चों को पौष्टिक आहार अध्यापक खुद खिलाएंगे| प्यारे दोस्तों हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए|
हम अपनी इस पोस्ट में शिशु शिक्षा विकास योजना 2018 की संपूर्ण जानकारी देंगे| आपको बताएंगे की आप किस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन किस प्रकार शिशु शिक्षा विकास योजना लाभ उठा सकते हैं|
शिशु शिक्षा विकास योजना ऑनलाइन आवेदन
- शिशु शिक्षा विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए साइट पर क्लिक करें|
- उसके बाद शिशु शिक्षा विकास योजना एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा|
- उस एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक से भरे|
- उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म महिला विकास केंद्र में जमा करवाना होगा|
प्यारे दोस्तों शिशु शिक्षा विकास योजना ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्मकी जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं हमारे कमेंट बॉक्स में लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं इसे आप प्रधानमंत्री योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|
Divyanshuyadav910@.gmailcom