प्रधानमंत्री सेविंग बॉन्ड योजना|सेविंग्स बॉन्ड स्कीम|सेविंग बॉन्ड योजना|7.75% सेविंग बॉन्ड योजना|
भारत के प्यारे देशवासियों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बॉन्ड योजना लेकर आए हैं इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है किइस योजना के तहत आप को 7 साल का निवेश करना होगा इस पर आपको भारत 7.75% फ़ीसदी ब्याज मिलेगा इस में आप जो भी निवेश करेंगे उसका 9 साल समय बाद दुगना हो जाएगा|यह बॉन्ड स्कीम पूरे भारत में लॉन्च हो गई है 10 जनवरी से आप जितने भी रुपए का बॉन्ड कितना चाहते हैं|
इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेविंग बॉन्ड स्कीम सेविंग बॉन्ड योजना का शुभारंभ किया है | गरीब से गरीब लोग भी इस बांड स्कीम में अपना पैसा लगा सके और 9 साल बाद इस पैसे को दोगुना बना सकें |जैसा कि प्यारे दोस्तों आप जानते हैं हर किसी के पास इतने ज्यादा पैसे नहीं होते की जय जमा करवा सके| इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बॉन्ड स्कीम मैं 1000 से शुरुआत की है ताकि हर कोई गरीब बांड स्कीम के साथ जुड़ सके और उसे इस योजना का लाभ मिल सके|
प्रधानमंत्री सेविंग बॉन्ड योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेविंग बॉन्ड स्कीम के तहत जैसे मान लो आप आज 1000 का बॉन्ड खरीदते हैं तो आपको 7 साल के बाद इसके 1703 मिलेंगे और अगर आप 9 साल के लिए किस इस राशि को रखते हैं तो यह 9 साल बाद दोगुनी हो जाएगी तो आपको 2000 मिलेंगे| बता दें कि इस स्कीम में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. आप इन बॉन्ड को अधिकृत बैंक की शाखाओं से खरीद सकते हैं|
सेविंग बॉन्ड योजना मुख्य बातें
– एनआरआई को छोड़कर भारत का हर नागरिक इसमें निवेश कर सकता है. हिंदू अविभाजित परिवार भी इसमें निवेश कर सकते हैं|
– बॉन्ड का इश्यू प्राइस 100 रुपये होगा|
– आपको कम से कम 1000 रुपये के बॉन्ड खरीदने होंगे. ज्यादा खरीदना चाहते हैं, तो आगे आपको 1000 रुपये की दर से ही इन्हें खरीदना होगा|
– सभी बॉन्ड्स डीमैट फॉर्म में जारी किए जाएंगे|
– इसमें निवेश की अधिकतम सीमा तय नहीं है|
– इनकम टैक्स के तहत इन बॉन्ड्स पर आपको टैक्स देना होगा, लेकिन वेल्थ टैक्स इस पर नहीं लगेगा|
– इन बॉन्ड्स का 7 साल का मैच्यौरिटी पीरिएड होगा. इस पर आपको 7.75 फीसदी ब्याज मिलेगा|
– यह ब्याज आपको छमाही अथवा सालाना स्तर पर मिलेगा|
प्यारे दोस्तों प्रधानमंत्री सेविंग बॉन्ड योजना की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप किस से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तुम्हारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं इस तरह से आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से अपडेट होते रहेंगे|
hello sir kya iska under P.G.l hospital bhi ata ha?
It should be Taxfree