सक्षम योजना हरियाणा| हरियाणा सक्षम योजना|Saksham Yojana Haryana|haryana saksham yojna 2021|saksham yojana 2021 registration|saksham yojna haryana 2021|सक्षम योजना फॉर ग्रेजुएट|सक्षम योजना फॉर ग्रेजुएट 2021|हरयाणा सक्षम युवा स्कीम|सक्षम योजना फॉर पोस्ट ग्रेजुएट|
हरियाणा के प्यारे देशवासियों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सक्षम सक्षम योजना का गठन किया है हरियाणा राज्य सरकार ने सक्षम योजना 2021 (saksham yojna haryana 2021) के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू है| यह योजना हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को मुआवजा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है इस योजना के तहत एवं स्नातक कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं|इस समस्या को दूर करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सक्षम युवा योजना की शुरुआत की। योजना का उद्देश्य ग्रेजुएट एवं पोस्ट-ग्रेजुएट युवाओं को रोजगार का अवसर, कौशल प्रशिक्षण और बेरोजगारी भत्ता प्रदान करना है।
हरियाणा में सक्षम युवा योजना को शुरू किया गया है | इस योजना में केवल प्रति दिन 4 घण्टे कार्य करना होगा और 9 हजार रुपये माह सरकार द्वारा प्रदान किये जाएंगे | इस योजना के तहत अभी तक राज्य में 68 युवक- युवतियों को नौकरी प्राप्त हो चुकी है और 600 कर्मचारियों की जरूरत है | इस योजना में आवेदन ऑनलाइन किया जा रहा है | इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में बेरोज़गारी को काम करना और कर्मचारियों की पूर्ति करना है | इस योजना में विभाग की ओर से आई डिमांड पर ही सक्षम युवाओ को नौकरी पर भेजा जाएगा |
सक्षम का अर्थ; जिसमें किसी विशिष्ट कार्य क्षमता हो।क्षमता शाली|जो किसी विशिष्ट कार्य करने के लिए उपयुक्त और फलतः उसका अधिकारी या पात्र हो।
हरियाणा सक्षम योजना 2021
Contents
बेरोजगारी हमारे देश की एक मुख्य समस्या है बेरोजगारी का यह मतलब नहीं है कि देश में योग्य युवाओं की कमी है कमी है| तो अक्सर कि ऐसे ही बाहों के लिए हरियाणा सरकार ने एक अफसर लेकर आई है एक योजना के रूप में इस योजना का नाम सक्षम योजना हरियाणा दिया है |saksham yojana 2019 के अंतर्गत 1 महीने में 100 घंटे काम कर 9000 तक का वेतन दिया जाएगा लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है| इस योजना में बेरोजगार छात्रों को पूरा लाभ देने के लिए हैं| जिनके पास कुछ डिग्री होने के बाद भी नौकरी नहीं है उन युवाओं को रोजगार देने के लिए इस योजना को उपलब्ध कराया गया है|
हरियाणा सक्षम योजना 2018 के तहत 294 युवक युवतियों ने भी अभी तक आवेदन किया है उन शिक्षकों को वर्ष में 100 घंटे काम के लिए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं| उन्होंने बताया कि एक ऐसी योजना है जो बेरोजगारों को सक्षम बनाने की दिशा में अवसर कर रही है बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए हरियाणा सरकार की एक बेहतरीन योजना है योजना के अंतर्गत नाटक युवाओं को 9000 मासिक और स्नातकों को 7500 मासिक भत्ता देने का प्रावधान है|
सक्षम योजना हरियाणा के उदेश्य
इस योजना के तहत युवाओं के कौशल को विकसित कर उन्हें सक्षम बनाने की उम्मीद है| जिसमें उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के क्षेत्र में शिक्षण किया जा सके| इस योजना हरियाणा के पात्र शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल के लिए छूट प्रदान करना चाहती है |इस योजना का मुख्य उद्देश्य पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है इस योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा की गई है इस योजना और हरियाणा के शिक्षित नौजवानों के लिए चलाया गया है|
सक्षम युवा इस योजना के तहत राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में लगा कर रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। राज्य के स्थायी निवासी जो दिल्ली, चंडीगढ़ या हरियाणा में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अपनी ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं वो इस योजना के लिए योग्य माने जायेंगे।इसके अलावा राज्य में सक्षम युवा योजना के तहत कुल 49,540 युवाओं को रोजगार मिला जिसमें 31,747 युवा पोस्ट-ग्रेजुएट और 17,793 युवा ग्रेजुएट थे।
हरियाणा के प्यारे वासियों आज इस आर्टिकल के माध्यम से सक्षम योजना फॉर ग्रेजुएट सक्षम युवा योजना सक्षम योजना इन हिंदी बेरोजगारी भत्ता योजना हरियाणा हरियाणा सक्षम युवा स्कीम योजना भारत सरकार लेटेस्ट ऑफ न्यूज़ सक्षम योजना सक्षम योजना लास्ट डेट की जानकारी हमारे साथी कल के माध्यम से आपको प्राप्त होगी|
सक्षम हरियाणा योजना के लिए योग्यता
- आवेदन हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- आवेदन का नाम एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में दर्ज होना चाहिए|
- आवेदनकर्ता पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए|
- आवेदन की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए|
- आवेदन की पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए|
- योजना का लाभ 3 वर्षों तक दिया जाएगा |
- इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा|
- उम्मीदवार के पास किसी भी प्रकार का रोजगार पहले से नहीं होना चाहिए|
सक्षम योजना 2021 के लिए जरूरी बातें
- हरियाणा राज्य के रहने वाले उम्मीदवारों को 5 या उससे अधिक सालों के लिए इस योजना के तहत लाभ मिलेगा|
- इस योजना में हरियाणा राज्य के बेरोजगार छात्रों को रोजगार प्राप्त करने के लिए हरियाणा सरकार ने 324 करोड रुपए का बजट तय किया है|
- इस योजना के तहत वे युवा जो लोग जो बेरोजगार हैं और रोजगार कार्यालय के विभाग में पंजीकृत हैं|
- उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार दिया जाएगा इस योजना के तहत सरकार मी द्वारों की पहचान अलग-अलग पद पर प्राइवेट और पब्लिक बैंक में नौकरियां प्रदान करेगी|
हरियाणा सक्षम योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए राज्यों सरकार ने एक अलग से वेबसाइट बनाया है hreyahs, इस पर जाकर प्रार्थी आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए आप सबसे पहले उस वेबसाइट को ओपन कर लीजिये – https://hreyahs.gov.in/preregistration.php।इसके बाद आवेदक का क्वालिफिकेशन (qualification) सेलेक्ट करके Go to Registration पर क्लिक करदे।
अब जो पेज आएगा वहां आवेदक कहा रहता है, जन्म तारीख, आधार क्रमांक, रोजगार पंजीकरण संख्या, रोजगार कार्यालय का नाम, रोजगार पंजीकरण संख्या की अगली नवीकरण (renew) तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालकर Registered करके।नोट – इस योजना में आवेदन करने के रोजगार पंजीकरण संख्या की जरूरत पड़ता है। रोजगार पंजीकरण संख्या के लिए आपको Department of Employment पर जाकर पंजीकरण करना होंगे – http://www.hrex.gov.in/। पंजीकरण के बाद रजिस्ट्रेशन संख्या मिल जायेगा जिसको आपको यहां डालना है।
ऊपर अपने जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाला था उसपर sms से एक कोड आया होगा उसको डालकर मोबाइल नंबर को वेरीफाई करले। OTP Code वेरीफाई होते ही मोबाइल नंबर पर फिरसे SMS आएगा। मसाज में इस पोर्टल का User ID और Password आ जायेगा। इनको यूज़ करके पार्थी को लॉगिन करना है और सक्षम योजना आवेदन के बाकि काम पूरा करना है।मोबाइल पर आया आईडी और पासवर्ड लॉगिन करने के लिए आप फिरसे हरियाणा रोजकर विभाग के लॉगिन पेज पर चले जाइए – https://hreyahs.gov.in/parvesh.php और आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करके बाकि का जानकारी अपलोड करके रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करले। सक्षम योजना पंजीकरण के दो महीने के अंदर आवेदक को काम मिलना शुरू हो जाएगा।
सक्षम योजना 2021 चेक स्टेटस|Saksham Yojana Check Status
आवेदन के कुछ समय बाद पार्थी चाहे हो चेक करके देख सकता है की आवेदन मंजूर हुआ है या नहीं। सक्षम योजना स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक पर जाइए – https://hreyahs.gov.in/preregistration.php।
- इस पेज पर आप अपना DISTRICT तथा अपनी Qualification ,Gender चुनिए|
- सारी इनफार्मेशन डालते ही आपके सामने सारी डिटेल सामने आ जाएगी |
दोस्तों आपको हरियाणा सक्षम योजना किस प्रकार कि लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|
Sir mene M. A ki hui h MDU university se vo bhi distance se kya vo bhi qualification m add ho skti h kya
Nice Sir Good Content thanks share it.