सहकार मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम योजना| सहकार मित्र स्कीम|Sahakar Mitra Paid Internship Programme|NCDC Sahakar Mitra Internship Scheme 2022|
आज हम आपके लिए सहकार मित्र इंटर्नशिप योजना की जानकारी देने जा रही हैं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की पहल से सहकार मित्र इंटर्नशिप योजना का शुभारंभ किया गया है| हम आपको बताएंगे कि सहकार मित्र इंटर्नशिप स्कीम 2022 क्या है| आप किस प्रकार सहकार मित्र योजना का लाभ उठा सकते हैं|देश को ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने के प्रधानमंत्री के आह्वान के तहत स्वदेशी उत्पादों के प्रचार से संबंधी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए ‘सहकार मित्र: इंटर्नशिप कार्यक्रम पर योजना का शुभारंभ किया गया है।
सहकार मित्र: इंटर्नशिप कार्यक्रम पर योजना’ के तहत ‘राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC)’ ने क्षमता विकास, युवाओं को सवेतन इंटर्नशिप और स्टार्ट-अप मोड में युवा सहकारी कार्यकर्त्ताओं को उदार शर्तों पर सुनिश्चित परियोजना ऋणों के माध्यम से सहकारी क्षेत्र संबंधी उद्यमिता विकास परिवेश में अनेक पहलें की हैं।
सहकार मित्र: इंटर्नशिप कार्यक्रम पर योजना’ शैक्षणिक संस्थानों के पेशेवरों को ‘किसान उत्पादक संगठनों’ के रूप में सहकारी समितियों के माध्यम से नेतृत्त्व और उद्यमशीलता की भूमिकाओं को विकसित करने का अवसर प्रदान करेगी।
सहकार मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम
Contents
सहकार मित्र योजना युवा पेशेवरों के नवीन विचारों तक सहकारी संस्थाओं की पहुँच बनाने में मददगार साबित हो सकती है। इसके साथ ही युवाओं को ‘फिल्ड वर्क’ (क्षेत्र में कार्य करना) का अनुभव प्राप्त होगा जो उन्हें आत्मनिर्भर होने का विश्वास दिलाएगा। NCDC ने सहकार मित्र सवेतन इंटर्नशिप कार्यक्रम हेतु अलग से धनराशि आवंटित की है जिसके तहत प्रत्येक इंटर्न को 4 माह की इंटर्नशिप अवधि के दौरान वित्तीय सहायता दी जाएगी।
Sahakar Mitra Paid Internship yojana Highlights
योजना का नाम | सहकार मित्र इंटर्नशिप योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के द्वारा |
लॉन्च की तारीक | 11 जून मई 2022 को |
लाभार्थी | बेरोजगार युवाओं |
उद्देश्य | रोजगार प्रदान करना |
इंटर्नशिप कार्यक्रम स्कीम 2022 उद्देश्य
- NCDC और सहकारी समितियों के कामकाज से युवाओं को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने एवं सीखने का अवसर मिलेगा।
- युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ‘सहकार मित्र: इंटर्नशिप कार्यक्रम पर योजना’ का शुभारंभ किया गया है।
सहकार मित्र स्कूल इंटर्नशिप प्रोग्राम पात्रता
- कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों और आईटी जैसे विषयों के पेशेवर स्नातक ‘इंटर्नशिप’ के लिये पात्र होंगे।
- कृषि-व्यवसाय, सहयोग, वित्त, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, वानिकी, ग्रामीण विकास, परियोजना प्रबंधन, इत्यादि में एमबीए की डिग्री के लिये पढ़ाई कर रहे या अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके युवा भी इसके लिये पात्र होंगे।
सहकार मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन
- सहकार मित्र इंटर्नशिप योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए साइट पर क्लिक करिए
- इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद सहकार मित्र ऑनलाइन अप्लाई का लिंक दिखाई देगा|
- उस लिंक पर क्लिक करें|
- उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गई जानकारी को ध्यान से भरिए|
- उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर कर दीजिए|