EPFO पोर्टल से UAN activation कैसे करें|यूएएन नंबर एक्टिवेट कैसे करें| कैसे करें EPFO पोर्टल से UAN activation|
प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में ईपीएफओ portal में यूएन/uan नंबर किस तरह से registration करवाएंगे पूरी जानकारी देंगे|अगर आपको अपने ईपीएफ (EPF) का बैलेंस पता करना है तो आपको इसकी जानकारी UAN पोर्टल के जरिए मिलेगी। इसके लिए आपको यूएएन पोर्टल पर सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद ही आप अपने पीएफ की जानकारी घर बैठे पता कर सकते हैं।यूएन नंबर पोर्टल EPFO से किसी भी प्रकार की सूचना या संपर्क के लिए UAN (Universal Account number) नंबर अनिवार्य है। और अगर आप EPFO की online services का use करना चाहते हैं तो फिर UAN Activate भी होना चाहिए। ये UAN एक्टिवेट कैसे होगा, इसकी जानकारी हम इस पोस्ट में दे रहे हैं। इसकी प्रक्रिया बताने के पहले आइए जानते हैं कि UAN नंबर होता क्या है? आपको मिलेगा कैसे? और UAN नबंर को active करने से आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे|
EPFO पोर्टल से UAN activation
Contents
EPF यानी Employee Provident Fund एक सेवानिवृत्ति बचत स्कीम (retirement saving scheme) है। यानी कि आप इस account में रिटायरमेेंट के दिनों के लिए पैसे बचाकर रखते हैं। service शुरू करने से लेकर रिटायरमेंट तक या service छोड़ने तक, लगातार आपकी salary से पैसा कटकर इस बचत योजना में जमा होता है|
पहले कर्मचारियों को नौकरी बदलने पर अपने PF का पैसा Transfer कराने में बड़े झंझट का सामना करना पड़ता था। पुराना और नया PF Account एक ही व्यक्ति के हैं, इसे प्रमाणित करने में काफी वक्त लग जाता था।
EPFO India ने कर्मचारियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए Universal Account Number यानी UAN नंबर का सिस्टम जारी किया है।
EPFO पोर्टल से UAN activation फायदे
- UAN का को एक्टिव करके ही आप EPFO की आॅनलाइन सेवाओं का उपयोग कर पाते हैं। इसका activation होने के बाद ही आपको UAN portal का dashboard दिखता है। इसी dashboard पर जाकर आप EPF से संबंधित अपना कोई काम निपटा सकते हैं।
- आप UAN portal से अपनी EPF passbook डाउनलोड कर सकते हैं। इस passbook में अपने पीएफ अकाउंट का updated statement देख सकते हैं। पिछले महीनों में आपके PF account में कब-कब, कितना-कितना पैसा (amount) जमा किया गया है, ये इसमें दर्ज होता है।
- UAN active होने के बाद आप अपने registered mobile number से सिर्फ एक missed call करके पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। आप SMS करके भी PF balance की जानकारी अपनी क्षेत्रीय भाषा (language) में मंगा सकते हैं। EPFO यह जानकारी भारत की 10 प्रमुख भाषाओं (languages) में उपलब्ध कराता है। ये भाषाएं हैं-English, Hindi, Telugu, Punjabi, Gujarati, Marathi, Kannada, Tamil, Malayalam and Bengali।
- आप UAN portal पर अपने पहचान संबंधी दस्तावेज (KYC details) अपलोड कर सकते हैं। ये डिजिटल KYC जरूरत पड़ने पर आपकी आॅनलाइन पहचान सत्यापन (Identity verification) में काम आती है।
- UAN number एक्टिव होने के बाद आप आसानी से अपना PF का पैसा निकाल सकते हैं। आप अपने PF का पैसा online transfer भी कर सकते हैं।
- इसके अलावा अपने सारे PF accounts को एक ही UAN number से जोड़ (listed) सकते हैं। इससे आप अपने पिछले और current PF account का record या statement एक साथ देख सकते हैं।
- UAN एक्टिवेट होने के बाद आप अपनी पीएफ की पासबुक को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
EPFO portal में यूएएन/UAN एक्टिवेशन कैसे करें
- दोस्तों यदि आप यूएएन नंबर एक्टिवेट करवाना चाहते हैं |यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
- वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके पास इस तरह का PAGE OPEN जाएगा|
- अब जो पेज आपके पास ऑफर ओपन हुआ है वहां पर एक्टिवेट यूएएन /ACTIVATE UAN ऑप्शन पर क्लिक करें|
- ACTIVATE UAN पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा |
- आपसे जो भी गई है इंफॉर्मेशन पूछी गई है |इसको ध्यानपूर्वक भरें|
- सभी डिटेल भरने के बाद अब आप GET AUTHORIZATION PIN पर क्लिक करें|
- अब आपके पास मोबाइल पर एक ओटीपी/OTP प्राप्त होगा|
- ओटीपी पूछे गए फील्ड में एंटर करें |और एक्टिवेट UAN पर क्लिक करें|
- आपका यूएएन/UAN एक्टिवेट हो चुका है|
- अब आप यूएएन/UAN कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं|
प्यारे दोस्तों EPFO पोर्टल से UAN activation जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप ही इस योजना से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|
Thanks