Rajgir Zoo Safari|Rajgir Zoo Safari Ticket Booking

rajgir zoo safari online booking|rajgir zoo safari ticket booking online|Rajgir zoo safari online ticket|Rajgir zoo safari .in online booking:लंबे समय का इंतजार अब खत्म हो गया है. अब राजगीर में अन्य जगहों पर घूमने के साथ-साथ लोग नेचर सफारी का भी आनंद उठा सकेंगे. दरअसल, बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्यवासियों को बुधवार को एक बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने राज्य के नालंदा जिला के राजगीर स्थित जू-सफारी का उद्घाटन किया, जिसके बाद से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया. होली से पहले सरकार द्वारा ये तोहफा पाकर लोग काफी खुश हैं|

बता दें कि नेचर सफारी में घूमने का आनंद देश भर के लोग उठा सकेंगे. नेचर सफारी के लिए आप घर बैठ टिकट बुक कर सकते हैं. आपको केवल इस लिंक rajgirzoosafari.in पर क्लिक करना है, जिसके बाद टिकट बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर आप 250 रुपये की पेमेंट करके टिकट बुक कर पाएंगे. गौरतलब है कि 177 करोड़ की लागत से बनाए गए जू-सफारी के अंदर सुरक्षा के लिए वन विभाग के पुलिसकर्मी के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई चूक ना हो|

Rajgir Zoo Safari Ticket Booking

Contents

बिहार के राजगीर में बिहार का पहला और देश का सबसे हाइटेक जू सफारी पार्क का निर्माण हो चुका है, और इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है, आपको बता दूं कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फीता काटकर जू सफारी पार्क को जनता के लिए समर्पित किया था। वही इस जू सफारी पार्क का भ्रमण करने के लिए अब लोगों का हुजूम उमड़ने लागू है, लोग लंबे इंतजार के बाद इस शानदार जू सफारी पार्क का भ्रमण करना चाहते है, तो आपको हम बताएंगे कि जू सफारी पार्क में जाने के लिए किस तरह से ऑनलाइन टिकट लेना है|

देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। राजगीर में जू सफारी 191.12 हेक्टेयर में बनकर तैयार हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 16 फरवरी से इसे खोला जा सकता है। इसके खुलने से राजगीर के पर्यटन स्थल को एक नया आयाम मिलेगा।

आपको बता दूं कि यह जू सफारी पार्क अपने आप में बेहद ही खास है, जहां पर आपको एक बख्तरबंद गाड़ियों में खुले हुए शेर भालू चीता को आप विचरण करते हुए देखेंगे। इसके साथ-साथ आपको अलग-अलग प्रकार की गार्डन आदि देखने के लिए मिलेगा, वहीं अगर आप ज़ू सफारी घूमने जाते हैं, तो वहां पर आपको 250 रुपए की टिकट कटाने की जरूरत होगी। इसका मतलब साफ है कि जू सफारी पार्क भ्रमण करने के लिए आपको ₹250 अदा करने होंगे।

Rajgir zoo safari .in ticket booking

Name zoo – Rajgir Zoo Safari
location– Bihar
open closing Timing– 9AM-6PM
Book Ticket– online
Rajgir zoo safari ticket booking online website-— rajgirzoosafari.in
Rajgir zoo safari contact number

Rajgir zoo safari ticket booking online

rajgir glass bridge ticket price  and how to do  rajgir glass bridge ticket booking online  . What is the rajgir nature safari ticket price  ? The answer to all these has been given to you below, then read carefully  Nature Safari was inaugurated by the government of bihar  , which has been started completely a few days ago for the people but now Nature Safari is not fully ready. Has happened. 

Many more things like butterfly nature Safari rajgir  are still left. On which work is going on now. If you like to roam on Glass Bridge like Glass Bridge Skybag, then definitely go  for walk  .  And  what is the rajgir nature safari ticket price  . And  what is the Rajgir glass bridge cost  . What is the nature safari rajgir ticket price  ? 

There must be some things going on in your mind regarding all these questions and   you must be thinking about all these things like  Rajgir zoo safari ticket price but we are going to tell you about all these.

If you want to roam about any other activity or other things inside Nature Safari, then you will be charged a separate charge on it. You   can clearly see the prices of all these pictures of rajgir glass brige in this picture below.

Rajgir zoo safari ticket booking

Bihar chief minister Nitish Kumar on Wednesday inaugurated the zoo safari at Rajgir in Nalanda district and said it was one of its kind in the eastern part of the country.The facility will definitely draw attention of people and will increase the flow of tourists to Rajgir,” he said.The place is already dotted with heritage sites and spots related to various religions like Buddhism, Islam, Jainism, Hinduism and Sikhism. People feel a different kind of peace and solace here. Wildlife attractions will only make the place far more attractive for nature lovers,” he said.

“A nature Safari was developed here and opened for tourists in 2021. Now Rajgir has a zoo safari also, “ he said.The zoo safari has been developed by the department of forest, environment and climate change at a cost of nearly ₹177 crore. It’s spread over 191.12 hectares and has five zones to accommodate over 250 herbivores and carnivores. There’s also an aviary, a butterfly park, an interpretation centre, orientation gallery and amphitheatre and a management section.

rajgir jungle safari ticket price

1 Entry Tickets              ₹502 Glass Sky Walk         ₹1253 Suspension Bridge   ₹104 Zip line/Flying Fox    ₹1005 Wall Climbing            ₹206 Archery                       ₹100

जू सफारी के निर्माण पर 177 करोड़ रुपए खर्च

बिहार के पर्यटन को बूस्ट देने वाले राजगीर जू सफारी के निर्माण पर कुल 177 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. यहां पटना के चिड़ियाघर से पैंतीस जानवर लाकर छोड़े गए हैं. तो वहीं पश्चिम बंगाल और गुजरात के चिड़ियाघर से बाघ और शेर भी लाए गए हैं. राजगीर की पहाड़ी और जंगली इलाके में इस जू सफारी का निर्माण कराया गया है. इस जू सफारी को खूबसूरत स्वर्णगिरी पर्वत और वैभवगिरी पर्वत के बीच घाटी वाले हिस्से में विकसित किया गया है. इस जू सफारी में 72 हेक्टेयर में बना मृग विहार भी शामिल है.

राजगीर जू सफारी में पांच जोन

राजगीर जू सफारी को पांच जोन में बनाया गया है. जिसमें शेर, बाघ, तेंदुआ, भालू, हिरण, चीता व सांभर के साथ-साथ पक्षियों के लिए एक एवियरी और तितलियों का एक पार्क शामिल है. सफारी के हर जोन को 30 फीट ऊंचे ग्रिल से घेरा गया है. तो वहीं यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए रिटायरिंग रूम भी बनाए गए हैं

Tirumala Tirupati Temple online booking

इन सुविधाओं से लैस ए जू सफारी पार्क

वही आपको बता दूं कि यह ज़ू सफारी पार्क बेहद खास है, जहां पर आपको टिकट काउंटर और ऑडिटोरियम के अलावा यहां पर आपको बस पड़ाव भी मिलेगा। इसके अलावा आपको खाने के लिए तरह-तरह के स्टूडेंट की सुविधा दी गई है, इसके साथ-साथ आपको अलग-अलग प्रकार की गैलरी भी दी गई है और रोपवे, ग्लास ब्रिज, ज़ू सफारी पार्क जाकर उठा सकते हैं।

राजगीर जू सफारी में निम्न वन्य जानवरों के लिए घेरान वाले पांच जोन बनाए गए हैं, इसमें बाघ, शेर, तेन्दुआ, भालू, हिरण, (चीता एवं सांभर), चिडियों के लिए एक एवियरी तथा तितलियों का एक पार्क तैयार किया गया है। 30 फीट ऊंची ग्रिल का घेराव हर जोन में है। प्रत्येक जोन में डबल इंट्री गेट और पांच रिटायरिंग रूम बनाया गया हैं। सैलानियों के लिए तमाम सुविधाएं बहाल की गई हैं।

बता दें कि राजगीर जू सफारी में जीव-जंतुओं के उपचार के लिए उच्च राष्ट्रीय अस्पताल भी हैं। अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति भी कर दी गई है। जू सफारी के जानवरों का यहां उच्च स्तरीय उपचार होगा। जानवरों के मरने पर यहां पोस्टमार्टम की भी व्यवस्था है। जू सफारी के कर्मचारी और तमाम आला अधिकारियों के रहने के लिए आवास और सैलानियों के बैठने के लिए स्थल बनाया गया है। जंगल जहां प्राकृतिक सौंदर्य से कोई छेड़छाड़ नहीं करते हुए बनाया गया है।

जू सफारी से पर्यटकों के आवागमन में वृद्धि होगी। सीजन में देश ही नहीं विदेश से भी पर्यटक आते हैं। यहां के लोगों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। बता दें कि राजगीर जू सफारी में 8 सांभर, 8 हॉग डियर, 8 भौंकने वाला हिरण, 4 ब्लैक बक, 2 तेंदुआ, 2 भालू, 2 बाघ और 1 शेर रखा गया है।

Mahalaxmi Temple Mumbai online darshan booking

Rajgir zoo safari ticket booking online

अभी पूरी दुनिया ऑनलाइन हो चुकी है हर तरह की टिकट ऑनलाइन ही मिल जाती है। कुछ इसी प्रकार राजगीर जू सफारी पार्क की आप टिकट ऑनलाइन ही कटवा सकते हैं|

वह भी घर बैठे बैठे अपने मोबाइल से ही, उसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल से आपको केवल इस लिंक rajgirzoosafari.in पर क्लिक करना है|

जिसके बाद टिकट बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर आप 250 रुपये की पेमेंट करके टिकट बुक कर पाएंगे. हालांकि अभी यहाँ बुकिंग की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुआ है और इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा।

से बुक करें ऑनलाइन टिकट

बता दें कि नेचर सफारी में घूमने का आनंद देश भर के लोग उठा सकेंगे. नेचर सफारी के लिए आप घर बैठ टिकट बुक कर सकते हैं. आपको केवल इस लिंक rajgirzoosafari.in पर क्लिक करना है, जिसके बाद टिकट बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर आप 250 रुपये की पेमेंट करके टिकट बुक कर पाएंगे.

गौरतलब है कि 177 करोड़ की लागत से बनाए गए जू-सफारी के अंदर सुरक्षा के लिए वन विभाग के पुलिसकर्मी के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई चूक ना हो.

2 thoughts on “Rajgir Zoo Safari|Rajgir Zoo Safari Ticket Booking”

Leave a Comment