राजस्थान आबकारी विभाग 2022| देसी अँग्रेज़ी बियर शराब ठेका online form

आबकारी विभाग राजस्थान 2022-23|राजस्थान आबकारी नीति 2022-23|आबकारी विभाग राजस्थान ताजा खबर 2022-23|राजस्थान में शराब की दुकान खोलने के नियम|आबकारी विभाग राजस्थान online form|wine shop tender in rajasthan 2022

प्यारे दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं राजस्थान आबकारी विभाग राजस्थान शराब के ठेके 2022 (raj excise application 2022-23) खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं| हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार आबकारी विभाग राजस्थान  (abkari vibhag rajasthan 2022) कर सकते हैं| प्यारे दोस्तों आप घर बैठे ऑनलाइन ही राजस्थान आबकारी नीति 2022 कर सकते हैं| जो भी व्यक्ति देसी अंग्रेजी बियर का ठेका लेना चाहता है| तो हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि किस प्रकार राजस्थान शराब ठेका के लिए ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण कर सकते हैं|

राजस्थान में सत्तासीन हुई नई गहलोत सरकार ने प्रदेश में नई आबकारी नीति जारी कर दी है| वित्त विभाग के आदेश के अनुसार शराब दुकान का आवंटन अब लॉटरी द्वारा किया जाएगा|दोस्तों इस बार आवकारी विभाग द्वारा हैसियत प्रमाण पत्र बालों को ही राजस्थान शराब के ठेके (daru theka form online 2022 rajasthan) का लाइसेंस मिलेगा| राजस्थान शराब का ठेका लेने के लिए व्यक्ति के नाम पर कोई पुलिस केस नहीं होना चाहिए| व्यक्ति का साफ-सुथरा चरित्र वाले राजस्थान आबकारी विभाग शराब ठेके  (wine shop tender in rajasthan 2022-23) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भर सकते हैं|

राजस्थान आबकारी नीति 2022-23|abkari vibhag rajasthan 2022-23

Contents

शराब दुकान के लिए अब आवेदन ऑनलाइन ही किए जाएंगे| एक व्यक्ति को एक समूह से अधिक समूहों का आवंटन भी नहीं किया जाएगा. इस बार आबकारी विभाग ने देशी मदिरा समूहों की संख्या घटाई है| पहले देशी मदिरा के लिए 6640 दुकानों का आवंटन था| जो कि अब 5543 दुकान कर दिया गया है| इसके अलावा आबकारी विभाग 28 हजार अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए आवेदन लेगा|

राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए राज्य सरकार ने दो साल के लिए नई आबकारी नीति जारी कर दी है। बड़ी बात यह है कि वतर्मान में दुकान चला रहे शराब ठेकेदार ही दो साल के लिए दुकानों का नवीनीकरण करा सकेंगे। जो दुकानों का नवीनीकरण नहीं कराएंगे, उन दुकानों की नीलामी की जाएगी। सालाना आय का लक्ष्य 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक का रखा गया है। दुकानों की संख्या पहले की तरह 7665 रहेगी और दुकानों के खुलने का समय भी सुबह 10 से शाम 8 बजे तक रहेगा। वार्षिक गारंटी में 7 से 12 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी।

:राजस्थान आबकारी विभाग द्वारा आबकारी एवं मद्य-सयंम नीति वर्ष 2022-2023 (raj excise policy 2022-23)के निर्धारण के सम्बन्ध में सूचना वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई गई है, आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान आबकारी विभाग द्वारा जारी की गई सूचना को अच्छी तरह से पढ़ लेवें , और उसके पश्चात् ही आवेदन करे, आवेदन करने की प्रक्रिया 12 फरवरी 2022 से 27 फरवरी 2022 तक रहेगी|

wine shop tender in rajasthan 2022 New Update

:राजस्थान आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में नई आबकारी नीति जारी की गई है, शराब की दुकानों की संख्या पहले की तरह रहेगी | आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिए आबकारी नीति जारी की गई है | आबकारी एवं मद्य संयम नीति जारी की गई | अगले 2 साल के लिए आबकारी बंदोबस्त की अवधि होगी | 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2024 तक के लिए मान्य होगी |

राजस्थान वाइन शॉप टेंडर 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म जल्द ही भरना शुरू हो जाए| अगर आप राजस्थान आबकारी नीति में भाग लेना चाहते हैं एप्लीकेशन फॉर्म भरने होंगे| उसके बाद आबकारी नीति के तहत राजस्थान वाइन शॉप टेंडर के लिए लॉटरी सिस्टम के द्वारा चयन किया जाएगा

  • आबकारी विभाग के द्वारा बनाई गई इस नीति के हिसाब से जोधपुर शहर में शराब की दुकान के लिए Basic License की फीस 23 लाख रुपए तथा Minimum Special Band Fee 8 Lakh रुपए रखी है जबकि सभी शहरों में इस प्रकार के लाइसेंस की फीस 30 लाख रुपए रखी है।
  • राजस्थान आबकारी विभाग के द्वारा Rajasthan Excise Policy 2022-23 के निर्धारण के संबंध में सूचना अपनी Official Website पर भी Upload कर दी है। आवेदन करने से पहले इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल website से आसानी से इस सूचना को पढ़ सकते हैं।

Excise Department Wine Shop Tender के Online Form 2022-23 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रम महत्वपूर्ण तारीख
अधिसूचना जारी करने की तारीख 9 फरवरी 2022
आवेदन शुरू होने की तारीख 12 फरवरी 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 फरवरी 2022 शाम 6:00 बजे तक

आबकारी विभाग राजस्थान 2022-23|rajasthan abkari niti 2022

राजस्थान वित्त (आबकारी) विभाग ने शनिवार को नई आबकारी नीति ( Excise policy ) 2022-23 जारी की है। अशोक गहलोत सरकार ने नीति में शराब के दुष्प्रभावों को प्रचारित करने, नशे को रोकने के लिए जागरूक करने, दूसरे राज्यों की शराब के अवैध परिवहन को रोकने पर ज्यादा ध्यान दिया है। वहीं, शराब की दुकानों के लिए आवेदन शुल्क 28 हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया है। साथ ही दुकानों की संख्या नहीं बढ़ाने का भी बड़ा फैसला लिया गया है।

यह आबकारी एवं मद्य संयम नीति वर्ष 2022-23 का क्रियान्वयन एक अप्रेल 2022 से लागू होगा। इसके बाद आगे एक साल की अवधि के लिए लाइसेंस रिन्यू भी किया जा सकेगा। साथ ही अब बीयर की एक्सपायरी 6 माह से बढ़ाकर एक साल की जा रही है। सभी दुकानों पर पीओएस (पाइंट ऑफ सेल) की व्यवस्था होगी। विक्रय पर बिल जारी अनिवार्य होगा।10 लाख रुपए तक निर्धारित वार्षिक राशि वाले समूह के लिए 25 हजार रुपए आवेदन शुल्क लगेगा। वहीं, 10 लाख रुपए से अधिक निर्धारित वार्षिक समूह वाले के लिए 30 हजार रुपए लगेगा।

राजस्थान आबकारी विभाग वाइन शॉप टेंडर ऑनलाइन फॉर्म 2022-23

विभाग का नाम राजस्थान आबकारी विभाग
उद्देश्य वाइन शॉप टेंडर लॉटरी फॉर्म
अधिसूचना जारी करने की तिथि 09 फरवरी 2022
अनुच्छेद श्रेणी राजस्थान देसी अंगरेजी थेका लॉटरी फॉर्म 2022
राजस्थान दारु थेका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2022 शुरू होने की तारीख 12 फरवरी 2022
अंतिम तिथि ऑनलाइन राजस्थान Aabkari Vibhag Theka लॉटरी फॉर्म आवेदन करने के लिए 27 फरवरी 2022 (06:00 अपराह्न)
राजस्थान दारू थेका लाइसेंस पंजीकरण फॉर्म नीचे 10 लाख = 25,000 / -INR
ऊपर 10 लाख = 30,000 / -INR
राजस्थान शराब की दुकान निविदा आवेदन पत्र दस्तावेज विवरण नीचे दिए गए
राजस्थान शराब दुकान पंजीकरण फार्म प्रक्रिया यहां उपलब्ध है
सरकारी वेबसाइट www.rajexcise.gov.in

राजस्थान आबकारी विभाग शराब ठेका ऑनलाइन फीस

  • इस बार राजधानी जयपुर में शराब की दुकान के लिए आवेदन की फीस 28 हजार रुपए रखी गई है|
  • नई आबकारी नीति के अनुसार, देसी मदिरा समूह के लाइसेंस फीस में 15 फीसदी की वृद्धि की गई है|
  • वहीं लाइसेंस फीस का 8% धरोहर राशि के तौर पर जमा होगा|
  •  राजस्थान आबकारी विभाग शराब ठेका ऑनलाइन फीस 10 लाख रुपए तक के देसी मदिरा समूह के लिए आवेदन शुल्क 23 हजार रखा गया है.|
  • वहीं 10 लाख से अधिक के समूह के लिए आवेदन शुल्क 28 हजार होगा|
  • जयपुर से जोधपुर के लिए बेसिक लाइसेंस फीस 23 लाख और न्यूनतम स्पेशल बैंड फीस 8 लाख होगी, कुल लाइसेंस फीस 30 लाख होगी|

राजस्थान आबकारी विभाग शराब ठेका ऑनलाइन होटल लाइसेंस फीस

  • जिसके तहत फाइव स्टार होटल को बार के लिए सालाना 17 लाख रुपए चुकाने होंगे|
  • 4 स्टार होटल को सालाना 12 लाख रुपए, 3 स्टार होटल को सालाना 9.30 लाख रुपए, लग्जरी ट्रेन को 9.30 लाख रुपए, 50 कमरों तक की होटल के लिए 9 लाख रुपए और 51 से 100 कमरों की होटल के लिए 11 लाख रुपए चुकाने होंगे|
  • वहीं 100 कमरों से अधिक की होटल के लिए 16 लाख रुपए सालाना चुकाने होंगे|

 राजस्थान  देसी मदिरा, अंग्रेजी शराब एवं बीयर पर आबकारी शुल्क

  • इसके साथ ही देसी मदिरा, अंग्रेजी शराब एवं बीयर पर आबकारी शुल्क में बदलाव भी किया गया है.|
  • देसी मदिरा पर आबकारी शुल्क 130 रुपए प्रति एलपीएल, अंग्रेजी शराब पर 150 रुपए प्रति एलपीएल निर्धारित किया गया है|
  • इसी प्रकार से देसी मदिरा के पव्वे का न्यूनतम विक्रय मूल्य 40 यूपी, ग्लास 32, 40 यूपीटेट 31 रुपए एवं 50 रुपए से 27 रुपए किया गया है|

राजस्थान में शराब की दुकान खोलने के नियम

  • हाईवे किनारे 500 मीटर की दूरी तक शराब की दुकान नहीं खोलने के आदेश
  • जयपुर से जोधपुर का मेगाहाईवे, जहां पर 30 मीटर से कम की दूरी पर शराब की दुकान है|
  • रात को 8:00 बजे के बाद ना खोलने का नियम|

राजस्थान शराब ठेके खोलने के ऑनलाइन आवेदन जरूरी दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है|
  • राजस्थान शराब ठेका खोलने के लिए हैसियत प्रमाण पत्र भी होना चाहिए|
  • आवेदनकर्ता के पास पैन कार्ड बैंक अकाउंट भी होना अनिवार्य है|

राजस्थान आबकारी विभाग लॉटरी परिणाम 2022

राजस्थान आबकारी  विभाग शराब ठेके खोलने के ऑनलाइन आवेदन

  • राजस्थान देसी अंग्रेजी बियर ठेका ऑनलाइन आवेदन (rajexcise application 2022-23)  के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें|
  • इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको आवेदक रजिस्ट्रेशन का एक लिंक दिखाई देगा|
  • उस लिंक पर क्लिक करिए|

  • आवेदक रजिस्ट्रेशन क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा|
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरिए|

  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए|
  • सबमिट करने के बाद आपके पास एक रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा|
  • इस रजिस्ट्रेशन नंबर को संभाल कर रखिए|
आवेदक सैक्शन
आवेदक रजिस्ट्रेशन 
रजिस्टर्ड आवेदक दुकान हेतु आवेदन करें
बैंक में राशि जमा कराने का ई-ग्रास चालान बनाये
किये गये भुगतान की सूचना दर्ज करें या भुगतान करें
आवेदन प्रपत्र Print करें
किये गये आवेदनों की वर्तमान स्थिति जाने

 

राजस्थान में नई आबकारी नीति क्या है?

राजस्थान की नई आबकारी एवं मद्य निषेध नीति जारी कर दी गई है. प्रदेश की सभी शराब दुकानें कंपोजिट श्रेणी की होगी. दुकानों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है. … 2021-22 के ऐसे लाइसेंसधारी जिन्होंने निर्धारित गारंटी पूर्ति कर ली, साथ ही कंपोजिट राशि जमा करा दी हो, उनका 2022-23 के लिए लाइसेंस का नवीनीकरण होगा

राजस्थान में शराब का ठेका कब खुलेगा?

राजस्थान में नई आबकारी नीति 2022-23 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी-Liquor का License E Auctions के जरिये दिया जाएगा | राजस्थान आबकारी विभाग के द्वारा 2022-23 में शराब के ठेके खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। अब हर कोई इच्छुक उम्मीदवार आसानी से घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं।

राजस्थान में दारू के ठेके कितने हैं?

राजस्थान आबकारी विभाग के द्वारा अब देसी शराब के लिए दुकानों की संख्या भी घटा दी हैं। अब से पहले राज्य में 6,640 दुकानें देसी मदिरा की थी मगर अब केवल 5,548 दुकानों का ही आवंटन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आबकारी विभाग के द्वारा कुल 28 हजार अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए आवेदन लिया जाएगा।

दारू का ठेका कैसे खोले राजस्थान?

आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है|
राजस्थान शराब ठेका खोलने के लिए हैसियत प्रमाण पत्र भी होना चाहिए|
आवेदनकर्ता के पास पैन कार्ड बैंक अकाउंट भी होना अनिवार्य है|

54 thoughts on “राजस्थान आबकारी विभाग 2022| देसी अँग्रेज़ी बियर शराब ठेका online form”

Leave a Comment