राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना|ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना|ऑनलाइन आवेदन|उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना राजस्थान|उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल|उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति |

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए बनाये गये नये पोर्टल का बटन दबाकर लाँच करते हुए कहा कि नये पोर्टल से विद्यार्थियों को पूरी पारदर्शिता एवं समय पर छात्रवृत्ति मिल सकेगी।डॉ. चतुर्वेदी गुरूवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अम्बेडकर भवन के सभागार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए तैयार किये गये नवीन पोर्टल को लाँच करते हुए कहा कि पहले का छात्रवृत्ति का राजस्थान पोर्टल एन.आई.सी. द्वारा तैयार किया गया था|

जिसमें कई खामियाँ थीं, जिसके कारण विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा था।उन्होंने कहा कि नये छात्रवृत्ति पोर्टल को आधार एवं भामाशाह से जोड़ा गया जिससे डुप्लीकैसी नहीं होगी। वहीं छात्र एक बार आवेदन कर सकेगा। फिर जरूरी दस्तावेज ही प्रस्तुत करने पर छात्रवृत्ति मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर 13 योजनाओं को पेपरलैस किया है जिनमें पालनहार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृत्ति, सहयोग योजना आदि शामिल है।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

Contents

राजस्थान शिक्षा विभाग  के अंतर्गत, उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू करने जा रही है। योजना के तहत विभागीय पोर्टल  पर तक आमंत्रित किये जाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डाॅ. समित शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में राजस्थान  उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति की स्वीकृति भुगतान की समीक्षा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग का प्रयास है कि जिस वर्ष की छात्रवृत्ति उसी वर्ष छात्र को मिले, इसके लिए सभी को गंभीरता से काम करना है। उन्होंने ओबीसी एवं ईबीसी की छात्रवृत्तियों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।राजस्थान राज्य सरकार ने राजस्थान  उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को अनुसूचित जाति/ जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को लाभार्थी बनाया जाएगा। इस योजना में नॉन-रिफंडेबल फीस एवं अनुरक्षण भत्ते का भुगतान छात्रवृत्ति के रूप में किया जाता है।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति 2022 के लाभ (Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana 2022: Benefits)

  • इस योजना के अंतर्गत पिछड़ी श्रेणियों से संबंधित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत छात्रवृत्ति पंजीकृत विद्यार्थियों के बैंक खाते में जमा करवा दी जाएगी।
  • विद्यार्थियों को प्राप्त छात्रवृत्ति का इस्तेमाल विद्यार्थी अपनी शिक्षा में करसकते हैं तथा बिना किसी आर्थिक परेशानी के मनचाहे कोर्स कर सकते हैं ।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति 2022 के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश  (Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana 2022: Guidelines)

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक पिछड़े वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
  • विद्यार्थी के माता-पिता की वार्षिक आमदनी दो लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन विद्यार्थियों नेकक्षा में 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
  • आवेदक के पास भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार का अपना बैंक खाता होना भी अनिवार्य है।
  • प्रत्येक उम्मीदवार को अपने परिवार की आमदनी से जुड़े दस्तावेज जमा करवाने आवश्यक है।
  • जातीय प्रमाण पत्र भी जमा करवाना अति आवश्यक है, तभी उम्मीदवार इस योजना के तहत लाभ उठा सकता है।
  • लाभ देने के लिए वर्ग तथा आमदनी सुनिश्चित किए गए हैं। इसी के तहत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इससे ज्यादा वार्षिक आमदनी होने पर आवेदक आवेदन नहीं कर पाएंगे। वर्ग तथा वार्षिक आमदनी निम्नलिखित प्रकार है।
वर्ग वार्षिक आमदनी
अनुसूचित जाति, जनजाति, विशेष पिछड़े वर्ग से संबंधित विद्यार्थी परिवार की वार्षिक आमदनी2.50 लाख रुपए
अन्य पिछड़े वर्ग से संबंधित विद्यार्थी  परिवार की वार्षिक आमदनी 1 लाख रुपए
आर्थिक पिछड़ी श्रेणी से संबंधित छात्र-छात्राएं परिवार की वार्षिक आमदनी 1 लाख रुपए
 विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु परिवार की वार्षिक आमदनी 2 लाख रुपए
योजना में अन्य वर्गों  से संबंधित विद्यार्थी परिवार की सालाना आमदनी 5 लाख रुपए

 

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति 2022 आवश्यक दस्तावेज  (Uttar Matric Scholarship Yojana 2022: Required Documents)

  • मूलनिवासी पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • विद्यार्थी की वर्तमान तथापिछली कक्षा की मार्कशीट
  • उम्मीदवार का बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • फीस की रसीद
  • बैंक पासबुक
  • आमदनी प्रमाण पत्र

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति 2022 पंजीकरण प्रक्रिया  (Uttar Matric Scholarship Yojana 2022: Registration Process)

इस योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

ऑनलाइन आवेदन

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://sje.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके उपरांत Apply Online / E-Services” के कॉलम में New Scholarship Portal”  के विकल्प को क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात Log in अथवा Sign in का विकल्प दिखाई देगा।
  • यदि विद्यार्थी इस पोर्टल पर पहले से ही अकाउंट बना चुका है तो वे लोग लॉगिन कर सकता है परंतु यदि विद्यार्थी पहली बार पोर्टल पर आया है तो उस विद्यार्थी को साइन इन करना होगा।

दोस्तों आपको  राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार कि  लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं  इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|

 

 

20 thoughts on “राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना|ऑनलाइन आवेदन”

Leave a Comment