राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल|राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2022|Rajasthan Udyog Mitra Portal Online Registration|उद्योग मित्र राजस्थान पोर्टल|Rajasthan Udyog Mitra Portal|
आज हम अपने इस पोस्ट के माध्यम से राजस्थान उद्योग मित्र योजना की जानकारी देने जा रहे हैं| राजस्थान के मुख्यमंत्री जीने राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2022 (Rajasthan Udyog Mitra Portalकी शुरुआत की है| राजस्थान उद्योग मित्र योजना शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य है कि राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके| राजस्थान सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरुआत की है| राजस्थान के लोगों को डिजिटल बनाने के लिए जो भी व्यक्ति या उद्यमी मित्र अपना खुद का व्यवसाय या स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं|
वे सभी राज उद्योग मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन पत्र (Raj Udyog Mitra application form) भर कर पंजीकरण करा सकते हैं।इस पोर्टल में वे अपने नए व्यवसाय या स्टार्टअप का रजिस्ट्रेशन आसानी से करते हुए अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं| यह पोर्टल एमएसएमई के तहत राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है|
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल
Contents
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2022 की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा इसलिए की गई हैं ताकि इससे राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकें|जिनके पास प्रतिभा तो है पर रोजगार नहीं है। इसलिए सरकार ने राज्य में नए व्यवसायों को आगे बढ़ाने के लिए और बेरोजगारी से निपटने के लिए Rajasthan Udyog Mitra Portal Online को शुरू किया है जिससे साथ ही साथ नए व्यापार के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके।
उद्योग मित्र पोर्टल पर पंजीकरण (Rajasthan Udyog Mitra Portal Online Registration) पश्चात् किसी भी प्रकार के MSME की स्थापना अथव संचालन हेतु किसी तरह की कोई पूर्व स्वीकृति आवश्यक नहीं होगी।इस पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत सभी नए उद्यमों को 3 साल के लिए सभी राज्य कानूनों के तहत निरीक्षण से छूट मिलेगी।Rajasthan Udyog Mitra yojana के द्वारा स्टार्टअप्स को आसान आवेदन प्रकिया के द्वारा तत्काल पावती प्रमाणपत्र जारी किया जायेगा।
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2022 ऑनलाइन अप्लाई
राजस्थान सरकार के नए उद्यमी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,पंजीकरण (online registration at the new Rajasthan Udyami Mitra portal) करने के लिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं|
-
- राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2022 उम्मीदवारों को सबसे पहले MSME Ordinance 2019 Portal rajudyogmitra.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- राज उद्योग मित्र पोर्टल राजस्थान के मुख्य पेज पर मेन मेन्यू में ऊपर की तरफ दाईं ओर “Sign up” के टैब पर क्लिक करना है, जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।
Rajasthan Msme Ordinance 2019 Portal-udyami
-
- जिसके बाद Rajasthan SSO ID Portal खुल जाएगा, जहां पर आपको एसएसओ आईडी लॉगिन, रजिस्ट्रेशन करना है।
Rajasthan Udyami Mitra Portal Registration
- एसएसओ आईडी लॉगिन, रजिस्ट्रेशन करने के बाद उद्यमी उम्मीदवार राज उद्योग, उद्यमी मित्र पोर्टल पर अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।
प्यारे दोस्तों राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं| हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए| हम उसका उत्तर अवश्य देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं| जिसे आप राजस्थान की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे
11 thoughts on “[रजिस्ट्रेशन] राजस्थान उद्योग मित्र योजना| ऑनलाइन आवेदन”