आज हम अपने इस आर्टिकल में राजस्थान उड़ान योजना 2022 की जानकारी देने जा रहे हैं| हम आपको बताएंगे कि Rajasthan udan yojana क्या है| आप किस प्रकार उड़ान योजना राजस्थान लाभ ले सकते हैं|पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती 19 नवंबर से राजस्थान सरकार” उड़ान ” योजना प्रारंभ करेगी।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं की बेहतर सेहत के लिए यह योजना चलाने का निर्णय लिया है।इस योजना के तहत महिलाओं और छात्राओं को नि:शुल्क सैनेटरी पैड वितरित किए जांएगे । स्कूल,कॉलेज आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से इनका वितरण होगा ।
इसके लिए 200 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। किशोरियों,छात्राओं और महिलाओं को उड़ान योजना के दायरे में लाया जाएगा। इस योजना के क्रियान्वयन में सामाजिक संगठनों और महिला स्वास्थ्यकर्मियों का भी सहयोग लिया जाएगा । योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर पर दो और जिला स्तर पर एक-एक ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जाएंगे । वहीं सरकार ने नशे की लत से ग्रसित और हथकड़ शराब बनाने में लिप्त लोगों एवं उनके परिवार के पुनर्वास के लिए चलाई जा रही नवजीवन योजना के विस्तार का भी निर्णय लिया है । नशे की लत के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा ।
राजस्थान उड़ान योजना
Contents
प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत जी उड़ान योजना की शुरुआत करने वाले है। इस योजना के तहत राजस्थान में निवास करने वाली सभी महिलाओं और लड़कियों को फ्री में सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना को राजस्थान की महिलाओं और लड़कियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए तैयार किया गया है।
Rajasthan Udan Yojana
योजना का नाम | उड़ान योजना (निशुल्क सैनिटरी नैपकिन) |
राज्य | राजस्थान |
घोषणा की गई | राजस्थान मुख्यमंत्री के द्वारा |
घोषणा तारीख | सितंबर, 2022 |
शुरुआत | 19 नवंबर |
लाभार्थी | राज्य की जरूरतमंद महिलायें एवं छात्राएं |
अधिकारिक विभाग | महिला अधिकारिता विभाग |
हेल्पलाइन नंबर | 181 |
Rajasthan Udaan Yojana New Udated
राजस्थान सरकार की तीसरी सालगिरह पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों के लिए सौगात का पिटारा खोल दिया. इस मौके पर सूबे के लोगों के लिए ‘उड़ान योजना’ शुरु की गई जिसके तहत अब 10 से 45 साल तक की 1.20 करोड़ महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण किया जाएगा
राजस्थान सरकार की तीसरी सालगिरह पर सीएम अशोक गहलोत ने ‘उड़ान योजना’ शुरु की जिसके तहत अब 10 से 45 साल तक की 1.20 करोड़ महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण किया जाएगा.जस्थान में 10 से 45 वर्ष तक की 1.20 करोड़ महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन (Sanitary napkins) का वितरण किया जाएगा. अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) की तीसरी वर्षगांठ पर प्रदेश को इस ‘उड़ान योजना’ (Udaan Scheme) की सौगात मिली है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित समारोह में योजना का शुभारंभ किया
उड़ान योजना राजस्थान के लाभ
- इस योजना के शुरू होने से महिलाओं एवं छात्राओं को उनके स्वास्थ्य एवं हाईजिन की सुविधा प्राप्त होगी|
- राज्य सरकार ने इस योजना को चरणबद्ध तरीके से राज्य के सभी कॉलेज, स्कूल एवं आंगनवाड़ी सेंटर में संचालित करने के निर्देश दिया है ताकि इससे कोई भी वंचित न रह सके|
- राजस्थान सरकार इस योजना के माध्यम से महिलाओं एवं स्कूल – कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के स्वास्थ्य की देखभाल करने जा रही है|
- इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं एवं छात्राओं को मुफ्त में सैनिटरी नैपकिन प्रदान किये जाएंगे|
- इस योजना की जानकारी देने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह तथा गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा समय-समय पर अलग-अलग जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे ताकि सभी महिलाएं को इस योजना की जानकारी मिल सके।
- योजना का नोडल विभाग महिला अधिकारिता विभाग द्वारा की जाएगी।
- योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी अलग-अलग विभागों को दी गई है। जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य स्कूल कॉलेज शिक्षा विभाग तकनीकी उच्च शिक्षा विभाग जनजातीय क्षेत्रीय विकास पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग इस योजना में विशेष जिम्मेदारी निभाएंगे।
- योजना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया है कि राज्य स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अलग-अलग एंबेसडर बनाए जाएंगे जिसमें राज्य स्तर पर दो एवं जिला स्तर पर एक एक ब्रांड एंबेस्डर होगा।
Rajasthan Udan Yojana Eligibility
- जैसा कि आपको बताया गया है कि उड़ान योजना पहले सिर्फ राजस्थान की छात्राओं और किशोरियों को लाभ देती थी लेकिन अब इसके अंतर्गत राज्य की सभी महिलाएं योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- इस योजना का लाभ सिर्फ राजस्थान में मूल रूप से रहने वाली महिलाओं छात्राओं को ही दिया जाएगा।
राजस्थान उड़ान योजना दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 रजिस्ट्रेशन
राजस्थान उड़ान योजना आवेदन फॉर्म प्रक्रिया|Rajasthan Udaan Yojana Application Form
राजस्थान सरकार ने योजना के तहत कोई भी आवेदन प्रक्रिया नहीं जारी की है। अधिकारियों ने बताया है कि कोई भी महिला निशुल्क सैनिटरी नैपकिन राज्य के किसी भी स्कूल कॉलेज एवं आंगनवाड़ी केंद्रों से प्राप्त कर सकते हैं। यहां सैनिटरी नैपकिन का मुफ्त वितरण किया जाएगा।
योजना विशेष रूप से गांव में रहने वाली महिलाओं के लिए है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण और संकोच वर्ष सैनिटरी नैपकिन खरीदने में असमर्थ होते हैं ऐसी महिलाएं निसंकोच इन केंद्रों में जाकर मुक्त सेनेटरी नैपकिन पा सकते हैं।
राजस्थान उड़ान योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
राजस्थान सरकार ने निशुल्क सेनेटरी नैपकिन योजना से संबंधित शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जो है 181। योजना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।