राजस्थान सोलर पंप योजना|मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना राजस्थान|राजस्थान सोलर पम्प कृषि कनेक्शन योजना|सोलर पंप सब्सिडी राजस्थान|सोलर पंप कृषि कनेक्शन राजस्थान|
राजस्थान के प्यारे देशवासियों राजस्थान के मुख्यमंत्री राजस्थान सोलर पंप योजना कि नई शुरुआत की है|राजस्थान के प्यारे किसानों को राजस्थान सोलर पम्प कृषि कनेक्शन योजना का लाभ मिल सके|प्यारे दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं किसी भी सोलर पंप का उपयोग करने पर हमें बिजली का भारी भरकम बिजली बिल भुगतान करना पड़ता है लेकिन राजस्थान सोलर पंप योजना से किसान भाइयों को बिजली बिल से छुटकारा मिल जाएगा|क्योंकि राजस्थान मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना से यह वाले सोलर पंप सोलर उर्जा से चलेंगे इसके चलते किसी भी किसान भाई को बिजली का बिल नहीं चुकाना पड़ेगा| और उनके पैसे की बचत होगी क्योंकि राजस्थान मुख्यमंत्री सोलर पंप सब्सिडी राजस्थान के लिए एक नई योजना लेकर आए हैं ताकि किसान भाई सोलर उर्जा का सही उपयोग करके अपने खेती और पर्याप्त धन से इंजॉय कर सकें|
राजस्थान सोलर पंप योजना मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना राजस्थान राजस्थान सोलर पम्प कृषि कनेक्शन योजना सोलर पंप सब्सिडी राजस्थान सोलर पंप कृषि कनेक्शन राजस्थान बड़ी महत्वपूर्ण और लाभकारी योजना है|
राजस्थान सोलर पंप योजना
Contents
राजस्थान के प्यारे दोस्तों जो भी राजस्थान सोलर पंप योजना मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना राजस्थान राजस्थान सोलर पम्प कृषि कनेक्शन योजना सोलर पंप सब्सिडी राजस्थान सोलर पंप कृषि कनेक्शन राजस्थान मैं ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन पंजीकरण करवाना चाहता है वह इस आर्टिकल को विस्तार पूर्वक पढ़िए हम इस आर्टिकल मैं आपको सोलर पंप योजना राजस्थान की विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे|राजस्थान सोलर पंप योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना है और उन्हें सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता देना है|
राजस्थान सोलर पंप योजना पात्रता
किसान की पात्रता | 3 एचपी के सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र के लिए किसान की पात्रता |
5 एचपी के सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र के लिए किसान की पात्रता |
|
भू-स्वामित्व | न्यूनतम 0.5 हेक्टेयर | न्यूनतम 1.0 हेक्टेयर | |
ग्रीन हाउस, शेड नेट | 1000 मीटर | 2000 मीटर | |
लो-टनल | 0.5 हेक्टेयर | 0.75 हेक्टेयर | |
जल संग्रहण ढांचा | सतहीजल स्त्रोत |
1000 घन मीटर | 1500 घन मीटर |
डिग्गी | 400 घन मीटर | 800 घन मीटर | |
फार्म पोंड | 1000 घन मीटर | 1500 घन मीटर | |
भूमिगत जल स्त्रोत | 100 मीटर अधिकतम गहराई | 100 मीटर अधिकतम गहराई |
राजस्थान सोलर पंप योजना जरूरी दस्तावेज
- आवेदन पत्र के साथ किसान की दो पासपोर्ट साइज की फोटो
- किसान का आधार कार्ड/ भामाशा कार्ड की फोटोकॉपी
- किसान द्वारा शपथ पत्र
- आवेदन पात्रता सत्यापन प्रमाण पत्र
- सौर पंप हेतु कार्यदार्यी फर्म द्वारा तकनीकी रिपोर्ट
- किसान के क्षेत्र में सम्बंधित डिस्कॉम (बिजली विभाग) में कृषि कनेक्शन प्राप्त करने की सूचि में अंकन होने या न होने का प्रमाण पत्र
- किसान अपनी भूमि की जमाबंदी या पासबुक की फोटोकॉपी
- सिचाई स्त्रोत
- त्रि-पार्टी अनुबंद
- सूचिबंद आपूर्तिकर्ता फर्म का बिल/ प्रफोर्मा इनवॉइस/ कॉटेशन एवं डिजाईन मेप
राजस्थान सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन
- सोलर पम्प कृषि कनेक्शन योजना में पंजीकरण के लिए विकल्प पत्र आवेदन कर सकेगें।
- यहां दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करके भी आप ऑनलाइन फॉर्म सोलर पंप का भर सकते हैं
- योजना में पंजीकरण हेतु सामान्य कृषि कनेक्शन आवेदक विद्युत निगम के सम्बन्धित सहायक अभियन्ता (पवस) कार्यालय में रूपये 1000/- जमा कराकर आवेदन कर सकते हैं
- योजना में आवेदन करने के बाद कृषि कनेक्शन आवेदक की सौर ऊर्जा पम्प सेट स्थापित होने तक मूल प्राथमिकता निगम कार्यालय मे अप्रभावित रहेगीं।
- योजना में सरकार द्वारा 60 प्रतिशत राशि वहन की जावेगी एवं शेष 40 प्रतिशत राशि ही आवेदक द्वारा देय होगी।
- सौर ऊर्जा पम्प सेटों का रख-रखाव 7 वर्ष तक निःशुल्क निर्माता अथवा आपूर्तिकर्ता कम्पनी द्वारा किया जाएगा , जिसके लिए कंपनी द्वारा काॅल सेन्टर की भी व्यवस्था की जाएगी
- जिस पर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा कर उसका त्वरित समाधान करा सकेंगे
- सौर ऊर्जा पम्प सेटों का 7 वर्ष तक निःशुल्क बीमा आपूर्तिकर्ता/निर्माता कंपनी द्वारा किया जाएगा ।
राजस्थान सोलर पंप योजना अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – http://www.jaipurdiscom.com
प्यारे दोस्तों राजस्थान सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन की जानकारी किस प्रकार लगी अगर अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारा Facebook पेज लाइक और शेयर कर सकते हैं
ब्रह्मानन्द
How many rates solar palant contact me
Sir जी नमस्कार मे सोलर पॉवर अपने खेत मे जल हौज़ से पानी सप्लाई करने के लिए 5HP की सिंगल फैस मोटर के लिए लगवाना sahata हू मेरे नाम से कोई बिजली कनेक्शन नही है मुझे कितनी सब सीडी मिलेंगी और इसका क्या प्रोसेस है करुप्या बताये धन्यवाद from खिमजी राज पुरोहित etwaya padru siwana barmer pin number 344081
Mere se contact karna h