राजस्थान शौचालय निर्माण |ऑनलाइन आवेदन|राजस्थान स्वच्छ भारत मिशन||राजस्थान शौचालय के लिए फ्री में आवेदन| राजस्थान शौचालय योजना|
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अब नगरीय क्षेत्रों में निजी स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। स्थानीय निकाय के अधिशासी अधिकारियों के भौतिक सत्यापन के पश्चात निर्माण राशि उपलब्ध कराई जाएगी। पच्चीस प्रतिशत राशि स्वयं आवेदक को वहन करना होगी। गाँवों को खुले में शौच से मुक्त बनाने की योजना में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने नई नीति बनाई है, जिसके तहत लाभार्थी को स्वीकृति पत्र दिया जाएगा और अनुदान का पैसा समय पर सीधे उसके खाते में आ जाएगा।
अब गाँव में शौचालय बनवाने के लिए इच्छुक व्यक्ति अनुदान के लिए ब्लॉक स्तर पर बीडीओ व एडीओ पंचायत से संपर्क कर सकते हैं। गाँव में पैसा उपलब्ध न होने की स्थिति में बीडीओ व एडीओ पंचायत स्वयं का हस्ताक्षर करके गारंटी पत्र देंगे। पैसा आते ही सबसे पहले स्वीकृत पाने वाले लाभार्थी के खाते में 12 हजार रुपए अनुदान ऑनलाइन भेज दिया जाएगा।
राजस्थान शौचालय निर्माण
Contents
केन्द्र सरकार गाँवों को निर्मल बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना का संचालन कर रही है। योजना के तहत ऐसे परिवार जिनके घरों में शौचालय नहीं है और उन्हें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है उन्हें आर्थिक रूप से मदद देकर शौचालय निर्माण के साथ ही नियमित उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शौचालय निर्माण के लिए प्रत्येक परिवार को 12 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में देने की व्यवस्था है।ये धनराशि वर्तमान में ग्राम पंचायतों के द्वारा दी जाती है। शौचालय बनवाने के बावजूद गाँवों में बजट की उपलब्धता या फिर अन्य वजह से लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि मिलने में दिक्कतें हो रही थीं,
जिससे अभियान की प्रगति धीमी हो रही है।ऐसे में जिला प्रशासन ने लाभार्थियों को अनुदान मिलने का भरोसा दिलाने के लिए लिखित रूप से स्वीकृति पत्र देने का फैसला किया है। ये पत्र ब्लॉक स्तर पर बीडीओ व एडीओ पंचायत स्तर से जारी होंगे। स्वीकृति पत्र मिलने के बाद लाभार्थी को शौचालय की फोटोग्राफ उपलब्ध करानी होगी, इसके बाद पैसा आते ही लाभार्थी के खाते में धनराशि भेज दी जाएगी।
राजस्थान शौचालय निर्माण योजना के उददेश्य
- ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के सामान्य जीवन स्तर में सुधार लाना।
- वर्ष 2019 तक स्वच्छ भारत का विज़न प्राप्त करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रांे में स्वच्छता कवरेज की गति तेज़ करना और सभी ग्राम पंचायतों को निर्मल स्तर तक लाना।
- जागरूकता सृजन और स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्थाई स्वच्छता को बढ़ावा देकर, समुदाय को और पंचायती राज संस्थाओं को प्रेरित करना।
- पारिस्थितिकीय रूप से सुरक्षित एवं स्थाई स्वच्छता के लिए लागत-प्रभावी संगत प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना।
- ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पूर्ण साफ-सफाई के लिए वैज्ञानिक ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए, समुदाय-प्रबंधित प्रणालियों का विकास कराना।
राजस्थान शौचालय निर्माण के लाभ
- इस योजना से लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिए 12000 की राशि दी जाएगी|
- इस योजना से राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन भी पूरा होगा|
- इस योजना से गांव के लोगों को बाहर खुले में शौच में नहीं जाना पड़ेगा|
राजस्थान शौचालय निर्माण के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो नए शौचालय का निर्माण कर रहे हैं|
- इस योजना के लिए वही लोग पात्र होंगे जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं|
- इस योजना के लिए वह लोग पात्र नहीं होंगे जिन्होंने पहले शौचालय का निर्माण किया है और फिर से शौचालय का निर्माण कर रहे हैं|
- सभी बी.पी.एल. परिवार तथा गरीबी रेखा से ऊपर वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु एवं सीमान्त किसानों, वास भूमिवाले, भूमिहीन श्रमिक, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों और महिला मुखिया परिवार इसके पात्र है।
राजस्थान शौचालय निर्माण के लिए जरूरी कागजात
- आवेदनकर्ता के पास राजस्थान का स्थाई प्रमाण पत्र होना चाहिए|
- आवेदनकर्ता के पास आय प्रमाण पत्र का भी होना अनिवार्य है |
- आवेदन करने के लिए आधार कार्ड का होना भी अनिवार्य है|
- आवेदन कर्ता के बाद वोटर कार्ड भी होना चाहिए|
- आवेदन करने के लिए गरीबी रेखा के नीचे वाला कार्ड होना भी अनिवार्य है|
- आवेदन की प्रक्रियाः–पात्र परिवारों के द्वारा शौचालय के निर्माण हेतु ग्राम पंचायत में आवेदन किया जाता है, जिसकी स्वीकृति सम्बन्धित विकास अधिकारी द्वारा दी जायेगी। लाभार्थी द्वारा स्वयं की राशि से अपने घर में निश्चित डिज़ाइन के आधार पर शौचालय का निर्माण किया जाता है। निर्मित शौचालय में जल की उपलब्धता हेतु पानी की टंकी एवं हाथ धोने की सुविधा होनी चाहिए। लाभार्थी एवं उसके परिवार के सदस्यों द्वारा शौचालय का उपयोग किया जाना चाहिए। पंचायत द्वारा निर्मित शौचालय के सत्यापन के बाद लाभार्थी के खाते में या चेक के द्वारा भुगतान किए जाने का प्रावधान है।
राजस्थान शौचालय निर्माण ऑनलाइन आवेदन
- राजस्थान शौचालय निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें
- स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाने के लिए पोर्टल swachhbharaturban.in पर जाएँ।
- अब “Household और Citizens” पर क्लिक करें।
- दिए “Online Application IHHL” पर क्लिक कर “ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म” भरें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करने के बाद, “Register” पर क्लिक करें।
दोस्तों आपको राजस्थान शौचालय निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन योजना किस प्रकार कि लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|
Site kb khulegi sir
Abdul khan
हमारे या शोचालय नही है