[राजसिको] राजस्थान लघु उद्योग निगम| Rajasthan rajsico

राजस्थान लघु उद्योग निगम|राजस्थान राजसिको|Rajasthan rajsico|rajsico|rajsico in hindi|rajsico full form|राजसिको राजस्थान|

प्यारे दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान लघु उद्योग निगम की जानकारी देने जा रहे हैं|राष्‍ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड(एनएसआईसी) जो एक आईएसओ 9001:2008 प्रमाणित कंपनी है तथा भारत सरकार का एक उद्यम है देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का उन्नयन करने, उन्हें सहायता देने तथा उनके विकास में वृद्धि करने के मिशन के काम में लगा हुआ है।

परिवर्तन, वृद्धि व विकास की पांच दशक से अधिक की अवधि में Rajasthan rajsico राष्‍ट्रीय लघु उद्योग निगम ने देश व विदेशों में नए एवं लघु उद्यमों का उन्नयन करके एवं अपनी वित्त पोषण, मार्केटिंग, कच्चा माल वितरण स्कीमों व प्रौद्योगिकी सहायता कार्यक्रम के माध्यम से मौजूदा सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम यूनिटों की सहायता करके और सू.ल.म. उद्यमो से प्रोजेक्टों व उत्पादों का निर्यात बढ़ाकर अपनी शक्ति को प्रमाणित कर दिया है।

राजस्थान राजसिको

Rajasthan rajsico राष्‍ट्रीय लघु उद्योग निगम देश भर में फैले शाखा कार्यालयों व तकनीकी सेवा केन्द्रों के नेटवर्क माध्यम से अपना प्रचालन कार्य कर रहा है। अफ्रीकी देशों में अपने प्रचालन कार्य की व्यवस्था के लिए, एनएसआईसी ने जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में अपना कार्यालय खोला हुआ है। इसके अतिरिक्त एनएसआईसी ने प्रशिक्षण व इंक्यूबेशन केन्द्र खोले हैं। एनएसआईसी अपनी व्यापक व्यावसायिक जनशक्ति के साथ सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम क्षेत्र की आवश्‍यकताओं के अनुसार सेवाओं का पैकेज उपलब्ध कराता है।

rajsico in hindi राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम विशेष रूप से बनाई गई योजनाओं के सेट के साथ लघु उद्यमों को सहायता देने के अपने मिशन को आगे बढाता है, जिससे ये लघु उद्योग एक प्रतिस्पर्धी बन सकें तथा लाभप्रद स्थिति में पहुंच सकें। इन योजनाओं में विपणन सहायता, ऋण सहायता, प्रौद्योगिकी सहायता तथा अन्य सहायता सेवाएं शामिल हैं।

प्यारे दोस्तों राजस्थान राजसिको की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं| तो हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं| जिसे आप राजस्थान की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|

 

9 thoughts on “[राजसिको] राजस्थान लघु उद्योग निगम| Rajasthan rajsico”

  1. हस्तशिल्प कलाकार राज्य पुरस्कार के लिए आवेदन कब तक कर सकते हैं? Hastshilp kalakar state award ke liye kab aavedan kar sakte h?

    Reply
  2. सेवा में श्रीमान प्रधान महोदय जी योजना लाभार्थी योजना के लिए अतः विद्या सविनय नम्र निवेदन है कि वह शारदा नीतीश कुमार कटारा के छात्रवृत्ति 10वीं का ऑनलाइन करने जा रही है अतः कृपया हमारी जो गलती हो उसको पूर्ण करें और आपका आज्ञाकारी नितेश नितेश आपका आज्ञाकारी

    Reply

Leave a Comment