[फॉर्म] राजस्थान प्रसूति सहायता योजना|ऑनलाइन आवेदन|एप्लीकेशन फॉर्म

 प्रसूति सहायता योजना राजस्थान| प्रसूति सहायता योजना फॉर्म राजस्थान| प्रसूति सहायता योजना फॉर्म|राजस्थान प्रसूति सहायता योजना ऑनलाइन फॉर्म|Rajasthan. Prasoti Shayata Yojana in hindi|

प्यारे दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में राजस्थान सहायता योजना की जानकारी देने जा रहे हैं| ताकि आप प्रसूति सहायता योजना राजस्थान का लाभ उठा सकें| राजस्थान सरकार की तरफ से राजस्थान गर्भवती महिलाओं को सहायता देने के लिए प्रसूति सहायता योजना की शुरुआत की है|

राजस्थान की महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से  प्रसूति सहायता योजना राजस्थान गठन किया गया है| प्यारे दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को विस्तार पूर्वक और ध्यान से पढ़िए| हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि राजस्थान प्रसूति सहायता योजना क्या पात्रता और क्या जरूरी दस्तावेज रखे गए हैं|

 प्रसूति सहायता योजना राजस्थान

Contents

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना के तहत लड़की के जन्म होने पर 21000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी और लड़के के जन्म होने पर भी 20000 रुपए की सहायता देने का निर्णय किया गया है|

जो भी व्यक्ति राजस्थान प्रसूति सहायता योजना ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहता है| वह हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन प्रसूति सहायता योजना राजस्थान का फॉर्म भर सकता है और इस योजना का लाभ उठा सकता है|

  • राजस्थान प्रसूति सहायता योजना के लिए पात्रता
  • प्रसूति सहायता योजना के लिए प्रसव से 6 सप्ताह पहले हिताधिकारी का पंजीयन आवश्यक है|
  • राजस्थान प्रसूति सहायता योजना यह अधिकतम दो प्रसव तक आर्थिक सहायता मिलेगी|
  • प्रसूति सहायता योजना राजस्थान में आवेदन करने की समयसीमा प्रसव तिथि के 90 दिन तक रखी गई है|
  • लाभ ले रही महिला आयु 20 वर्ष कम नहीं होनी चाहिए|
  • पंजीयन से पूर्व 2 संतान होने की दशा में सहायता देय नहीं। पंजीयन से पूर्व एक सन्तान होने पर पंजीयन के पश्चात एक प्रसव हेतु ही सहायता देय।

 प्रसूति सहायता योजना राजस्थान के लिए जरूरी कागजात

  • डिलीवरी डिस्चार्ज टिकट/ममता कार्ड।
  • बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र।
  • हिताधिकारी के पंजीयन पत्र की प्रति।
  • हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र या कार्ड की प्रति
  • भामशाह परिवार कार्ड या भामाषाह नामांकन की प्रति
  • आधार कार्ड की प्रति
  • बैंक खाता पासबुक के पहले पृष्ठ की प्रति

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना आवेदन पत्र 2022

श्रम विभाग राजस्थान सरकार प्रसूति सहायता योजना में यदि आपका लेबर कार्ड बना हुआ है तो महिला श्रमिक के घर बेटी के जन्म होने पर 21,000 रूपये तथा बेटे के जन्म होने पर 20,000 रूपये प्रसूति सहायता राशि दी जाएगी, पर इस योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान सरकार ने पात्रता व शर्ते रखी हैं। वित्तीय प्रसूति सहायता राशि उनही श्रमिकों को मिलेगी जो इन शर्तो को पूरा करता है। यह मुख्यमंत्री का बहुत बड़ा कदम है क्यूंकि यह योजना अब भी बहुत लोगों को लाभान्वित कर रही है।

जननी सुरक्षा योजना राजस्थान के अन्तर्गत नकद लाभ प्राप्त न होने की दशा में 1,000 रूपये अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। आवेदन पत्र भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://labour.rajasthan.gov.in/ है, लोग इस वेबसाइट से प्रसूति सहायता योजना पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको इस बाबत पूरी जानकारी देंगे।

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन

  • प्रसूति सहायता योजना राजस्थान में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए साइट पर क्लिक करिए|
  • साइट पर क्लिक करने के बाद आप हमें प्रसूति सहायता योजना का फॉर्म दिखाई देगा|
  • इस फॉर्म पूछी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक से भरिए|
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए|

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना एप्लीकेशन फॉर्म  डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें|

प्यारे दोस्तों राजस्थान प्रसूति सहायता योजना की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तुम्हारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं जिससे आप राजस्थान की योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|

 

8 thoughts on “[फॉर्म] राजस्थान प्रसूति सहायता योजना|ऑनलाइन आवेदन|एप्लीकेशन फॉर्म”

  1. Mujhe card me name change krwana hai..
    Urgent hai..
    10 sep ko 2 twin boys hue hai.Ek ke dil me 2 ched hai,usk ilaz ke liye hume RBSK Card bnawana hai..
    Please help..

    Reply

Leave a Comment