Rajasthan Old Pension Scheme|राजस्थान ओल्ड पेंशन स्कीम 

rajasthan ops news|old pension in rajasthan|rajasthan old pension news|old pension in rajasthan|rajasthan old pension:साल 2004 से पहले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम के तहत रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित पेंशन मिलती थी। यह पेंशन रिटायरमेंट के समय कर्मचारी के वेतन पर आधारित होती थी। इस स्कीम के तहत रिटायर्ड कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिजनों को भी पेंशन का प्रावधान था। अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को बंद कर दिया था।

सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू करने का एलान किया है. आप भी समझें समझें नई और पुरानी पेंशन स्कीम का अंतर क्या है|राजस्थान (Rajasthan) में सरकारी कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) लागू करने की मांग करते रहे हैं. इसको लेकर कई बार धरने प्रदर्शन भी हुए, लेकिन बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बजट (Budget) की घोषणा के साथ ही पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का ऐलान कर दिया है

Rajasthan Old Pension Scheme

Contents

पुरानी पेंशन योजना लागू होने के बाद रिटायर्ड होने पर अब कर्मचारियों को पूरी पेंशन मिलेगी. अंशदायी पेंशन योजना खत्म होगी और 2004 से पहले वाली पुरानी पेंशन प्रणाली फिर से बहाल होगी. इसमें वेतन की आधी पेंशन मिलेगी. नए पेंशन सिस्टम में कर्मचारी को खुद पैसा कटवाना होता था. अब पुरानी पेंशन बहाल होने से एक अप्रैल 2022 से संविदाकर्मियों की सैलरी 20 फीसदी बढ़ेगी|

Rajasthan Old Age Pension yojana

योजना का नामRajasthan Old Pension Scheme
इनके द्वारा शुरू की गयीराज्य सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के वृद्धजन
उद्देश्यपेंशन प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://rajssp.raj.nic.in/CSRFError.aspx

नई और पुरानी पेंशन स्कीम का समझें अंतर 

पुरानी पेंशन स्कीम

  •  जीपीएफ की सुविध|
  • पेंशन के लिए वेतन से कटौती नही|
  • रिटायरमेंट पर निश्चित पेंशन यानी अंतिम वेतन का 50 फीसद गारंटी|
  • पूरी पेंशन सरकार देती है|
  • रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी (अंतिम वेतन के अनुसार) में 16.5 माह का वेतन|
  • सेवाकाल में मृत्यु पर डेथ ग्रच्युटी की सुविधा जो सातवें वेतन आयोग ने 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी|
  • सेवाकाल में मृत्यु होने पर आश्रित को पारिवारिक पेंशन एवं नौकरी|
  • हर छह माह बाद महंगाई भत्ता, जीपीएफ से लोन लेने की सुविधा|
  • जीपीएफ निकासी (रिटायरमेंट के समय) पर कोई आयकर नहीं|
  • रिटायरमेंट के बाद मेडिकल भत्ता, रिटायरमेंट के बाद मेडिकल बिलों की प्रतिपूर्ति|

vidhya sambal yojana Rajasthan

नई पेंशन स्कीम 

  • जीपीएफ की सुविधा नहीं है|
  • वेतन से प्रतिमाह 10 फीसद कटौती|
  • निश्चित पेंशन की गारंटी नहीं. यह पूरी तरह शेयर बाजार व बीमा कंपनियों पर निर्भर होगी|
  • नई पेंशन बीमा कंपनी देगी. यदि कोई समस्या आती है तो बीमा कंपनी से ही लड़ना पड़ेगा|
  • रिटायरमेंट के बाद मेडिकल भत्ता बंद, मेडिकल बिलों की प्रतिपूर्ति नहीं होगी|
  • पारिवारिक पेंशन खत्म|
  • लोन की कोई सुविधा नहीं (विशेष परिस्थितियों में जटिल प्रक्रिया के बाद ही केवल तीन बार रिफंडेबल लिया जा सकता है|
  • रिटायरमेंट पर अंशदान की जो 40 फीसद राशि वापस मिलेगी, उस पर आयकर लगेगा|
  • नई पेंशन स्कीम पूरी तरह शेयर बाजार पर पर आधारित, जो जोखिम पूर्ण है.
  • महंगाई व वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलेगा

Rajasthan old pension news के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के 58 वर्ष से अधिक पुरुष वृद्धजनों को 750 से लेकर 1000 रूपये की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी और 55 वर्ष से अधिक आयु की वृद्ध महिलाओ को 750 रुपए से लेकर 1000 रुपये तक की मासिक पेंशन आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी ।
  • राजस्थान राज्य के सभी वृद्धजन अपना जीवन यापन आसानी से कर सकेंगे ।
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना से वह अपनी रोजाना जरूरत की चीजें ला सकेंगे ।यदि वह बीमार होते हैं तब भी उनको किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा ।
  • बूढ़े व्यक्ति को पेंशन लगेगी यदि उसके घर से कोई भी व्यक्ति यानी कि उसका बेटा या बेटी सरकारी कार्य में नहीं होना चाहिए|

राजस्थान मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना

Rajasthan Old Age Pension Scheme 2022 की पात्रता

  • इस योजना के तहत 58 वर्ष से अधिक पुरषो और 55 वर्ष से अधिक महिलाओ को लाभ प्रदान  किया जायेगा |
  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • जीवन अपन के लिए कोई आय का स्रोत नहीं है और कोई नियमित आय नहीं है |
  • इस Rajasthan Old Age Pension Scheme 2022 का लाभ राज्य के सभी वृद्धजन उठा सकते है |
  • इस योजना के तहत वही वृद्धजन पात्र होंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय 48 000 रूपये से कम होगी |

Rajasthan old pension के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • इनकम सम्बन्धी प्रमाण पत्र
  • बैंक की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Read more— राजस्थान  मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना

Rajasthan Old Pension Scheme में आवेदन कैसे करे ?

राज्य के इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले Finance of Department की Official वेबसाइट पर जाकर राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का application form को डाउनलोड करना होगा |

इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा आवेदन फॉर्म को भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज़ों की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके सम्बंधित विभाग में जाकर जमा करना होगा |

इस तरह आप राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022 में आवेदन कर सकते है |

Leave a Comment