राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना| ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022|ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म| वृद्धावस्था पेंशन योजना राजस्थान|राजस्थान के वृद्ध लोगों के लिए  वृद्धावस्था पेंशन योजना|

राजस्थान के प्यारे देशवासियों उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई योजना शुरु की है इस योजना का नाम है वृद्धावस्था पेंशन योजना राजस्थान सरकार ने के मुख्यमंत्री इस योजना का गठन किया है इस योजना का लाभ ब्रिज व्यवस्था के लोग कर सकते हैं आवेदन करने के लिए व्यक्ति की 60 वर्ष आयु होनी चाहिए|  निम्‍नांकित पात्रता रखने वाले निराश्रित 58 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष या 55 वर्ष की महिला को पेंशन स्‍वीकृत की जा सकती है |

इस वृद्धावस्था पेंशन योजना में “GEN, MIN, OBC, ST, और SC” को पात्र बनाया गया है।राजस्थान सरकार ने यह फैसला राजस्थान के वृद्धावस्था लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया है ताकि वृद्धावस्था के लोगों आत्मनिर्भर  बनने दिया जा सके और अपना दैनिक खर्च कर सके आज के समय में व्यवस्था के लोगों के साथ सही व्यवहार नहीं किया जाता उनके बच्चे अपने पर वृद्ध लोगों को बोझ  समझते हैं इसलिए इस पेंशन योजना का गठन किया है ताकि वृद्ध लोगों का जीवन स्तर को ऊपर उठा जा सके |

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना

Contents

केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार मिलकर वृद्धजनों को आर्थिक सहायता उपल्बध कराने के उद्येश्य है  जिसमें लाभार्थी को 500 रुपए प्रति महीने के हिसाब से दिये जाते हैं।वहीं केंद्र सरकार के द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से संचालित विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 40 से 74 साल के लिए 500 रुपए महीने और 75 साल से अधिक उम्र पर 750 रुपए दिए जा रहे हैं| 

हालांकि तब इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, कई बार समाज कल्याण विभाग के कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब लाभार्थी को ऐसा करने की जरूरत नहीं है। लाभार्थी अब इसके लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। एक अप्रैल 2016 से इसे ऑनलाइन कर दिया गया था

Rajasthan Old Age Pension yojana 

योजना का नाम राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी राज्य सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य के वृद्धजन
उद्देश्य पेंशन प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट https://rajssp.raj.nic.in/CSRFError.aspx

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन 2022

वर्ग (Category) आयु (Age) पहले की पेंशन राशि वर्तमान पेंशन राशि
पुरुष (Male) 58 से 75 वर्ष 500 रुपये 750 रुपये
75 वर्ष से ज्यादा 750 रुपये 1,000 रुपये
महिला (Female) 55 से 75 वर्ष 500 रुपये 750 रुपये
75 वर्ष से ज्यादा 750 रुपये 1,000 रुपये

 राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभ

  • वृद्धावस्था का जीवन स्तर ऊपर उठेगा|
  • वृद्धावस्था  लोग निर्भर नहीं रहेंगे|
  • वृद्धावस्था लोगों को  आए का साधन मिलेगा|
  •  वह गरीबी से ऊपर उठेंगे|
  • पेंशन से वृद्धावस्था लोग आत्मनिर्भर रहेंगे|

 राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए जरूरी कागजात

  •  व्यक्ति वृद्धावस्था होना चाहिए|
  • उसके पास राजस्थान का बोनाफाइड होना चाहिए|
  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है |
  • आवेदन करने के लिए उसका किसी बैंक में अकाउंट होना चाहिए|

Rajasthan Old Age Pension Scheme 2022 की पात्रता

  • इस योजना के तहत 58 वर्ष से अधिक पुरषो और 55 वर्ष से अधिक महिलाओ को लाभ प्रदान  किया जायेगा |
  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • जीवन अपन के लिए कोई आय का स्रोत नहीं है और कोई नियमित आय नहीं है |
  • इस Rajasthan Old Age Pension Scheme 2022 का लाभ राज्य के सभी वृद्धजन उठा सकते है |
  • इस योजना के तहत वही वृद्धजन पात्र होंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय 48 000 रूपये से कम होगी |

 राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना में राशि

 राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत वृद्धावस्था लोगों को 500 प्रतिमाह पेंशन देने का फैसला लिया गया है|ताकि वृद्धावस्था लोगों की आर्थिक सहायता की जा सके |और वह आप पर निर्भर हो सके|वहीं केंद्र सरकार के द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से संचालित विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 40 से 74 साल के लिए 500 रुपए महीने और 75 साल से अधिक उम्र पर 750 रुपए दिए जा रहे हैं

भुगतान प्रक्रिया

6-6 माह की दो किश्तों में प्रथम किश्त माह अप्रैल से सितम्बर तक तथा दूसरी किश्त माह अक्टूबर से मार्च तक । नवीन लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति अतिरिक्त बजट उपलब्ध होने अथवा रिक्ति होने पर जनपद स्तर पर पंजीबद्ध आवेदकों को पात्रता एवं वरीयता क्रम के आधार पर।

आवेदन कहॉं करें 

पेंशन हेतु पात्र ग्रामीण व्‍यक्ति निर्धारित प्रपत्र में विकास अधिकारी, पंचायत समिति (जिसमें आवेदन निवास कर रहा है) एवं शहरी क्षेत्र का आवेदन उपखण्‍ड अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्‍तुत कर सकता है। आवेदन पत्र पंचायत समिति, तहसील कार्यालय एवं जिला कलेक्‍टर कार्यालय में नि:शुल्‍क उपलब्‍ध हैं।

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022 में आवेदन कैसे करे ?

राज्य के इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले Finance of Department की Official वेबसाइट पर जाकर राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का application form को डाउनलोड करना होगा | इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा आवेदन फॉर्म को भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज़ों की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके सम्बंधित विभाग में जाकर जमा करना होगा | इस तरह आप राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022 में आवेदन कर सकते है |

वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन

वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म  http://forms.gov.in/RJ/9389.pdf

दोस्तों आपको राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना किस प्रकार कि  लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं  इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं

64 thoughts on “राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना| ऑनलाइन आवेदन”

  1. Sar Mein Army se casualty board out retire Hoon Aur meri pension Aati Hai ab Mere maa baap ko pension ka benefit nahi mil raha hai main dead saal me hi casualty board out ho gaya tha Kyunki Mere Haath Mera chot lag gayi thi isliye Mujhe ghar par bhej diya Gaya aur Mujhe Mera kharche ke liye Meri pension Shuru kar de ab main mere mann baap ki pension ke liye apply kar raha hoon to bol rahe hain ki aap government servant Ho search sirf trade ja rahi service curry aur Mujhe chot Lag Gayi Ab Na Main Koi civil Naukri kar sakta Hoon Kyunki Main category ho gaya hai

    Reply

Leave a Comment