राजस्थान निकाय चुनाव रिजल्ट 2021:राजस्थान नगर निगम चुनाव रिजल्ट:राजस्थान नगर परिषद परिणाम 2021:राजस्थान नगर पालिका रिजल्ट 2021
प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में राजस्थान नगर निकाय चुनाव 2021 की जानकारी देने जा रही हैं| राजस्थान मैं नगर निगम चुनाव घोषणा हो चुकी है| अपने इस ब्लॉग में rajasthan nagar nikay chunav 2021 विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे|इससे पहले नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘स्थानीय निकाय के चुनाव में चुने हुए पार्षद ही अध्यक्ष और सभापति बनेंगे|नगर निगम के लिए तीन और नगर परिषद के लिए दो और नगरपालिका के प्रचार के लिए एक वाहन की अनुमति प्रदान की गई है|
इन निकायों (Rajasthan Municipal Elections result 2021) में सदस्य पद के लिए 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र भरने शुरू हो जाएंगे. नामांकन पत्र 15 जनवरी 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 16 जनवरी प्रातः 10:30 बजे से होगी. अभ्यर्थी अपने आवेदन 19 जनवरी 3 बजे तक वापस ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्हों का आवंटन 20 जनवरी को किया जाएगा. 28 जनवरी को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी को प्रातः 9 बजे से होगी|राजस्थान के 90 निकायों (rajasthan nagar palika election 2021 result 1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) के लिए चुनाव संपन्न किया जाएगा|
Contents
इन निकायों में सदस्य पद के लिए 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र भरने शुरू हो जाएंगे. नामांकन पत्र 15 जनवरी 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 16 जनवरी प्रातः 10:30 बजे से होगी. अभ्यर्थी अपने आवेदन 19 जनवरी 3 बजे तक वापस ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्हों का आवंटन 20 जनवरी को किया जाएगा. 28 जनवरी को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी को प्रातः 9 बजे से होगी|
इन निकायों(Rajasthan nagar parishad election result 2021) में सदस्य पद के लिए 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र भरने शुरू हो जाएंगे. नामांकन पत्र 15 जनवरी 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 16 जनवरी प्रातः 10:30 बजे से होगी. अभ्यर्थी अपने आवेदन 19 जनवरी 3 बजे तक वापस ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्हों का आवंटन 20 जनवरी को किया जाएगा. 28 जनवरी को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी को प्रातः 9 बजे से होगी|
राजस्थान नगर निगम चुनाव रिजल्ट New Update
BJP leads on 33 seats, Congress on 43
Trends for 97 of 3035 wards are out. BJP is leading in 33 whereas Congress is ahead in 43. Independent candidates are leading in 21 wards.
राजस्थान निकाय चुनावों में वोटों की गिनती जारी है। 3035 वॉर्ड्स में से 60 के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है, जबकि भाजपा को 18 सीटों पर बढ़त मिली है। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी 9 सीटों पर आगे हैं। शाम तक सभी सीटों पर नतीजे साफ होने का अनुमान है।
सांचौर जालोर- सांचौर नगर पालिका चुनाव मतगणना आज,
नगर पालिका के 35 वार्ड के परिणाम आज होंगे जारी,
92 प्रत्याशियों के भाग्य का आज होगा फैसला,
9 बजे से सुरक्षा के बीच होगी मतगणना
—————–
झालावाड़- जिले के 5 निकायों की मतगणना शुरू होगी,
नगरपरिषद झालावाड़ सहित अकलेरा, झालरापाटन, पिड़ावा, भवानीमंडी निकायों की हो रही मतगणना,
झालावाड़ नगरपरिषद के 45 वार्डों की मतगणना 5 टेबलों पर की जा रही,
वार्डवार 12 राउंड में पूरी होगी मतगणना,
जिले के 437 प्रत्याशियों की किस्मत पर फैसला,
—————–
सुजानगढ़ – नगरपरिषद चुनाव 2021
राजकीय जाजोदिया स्कूल में होगी मतगणना
57 वार्डों के लिए होगी मतगणना
मतगणना स्थल पर पहुंच रहे प्रत्याशी
मतगणना स्थल पर तैनात है भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात
—————–
जहाजपुर
नगर पालिका चुनाव 2021
वार्ड 1 कांग्रेस सीराज मोहम्मद, वार्ड 2 कांग्रेस इंदिरादेवी, वार्ड 3 भाजपा मौसमी देवी, वार्ड 4 निर्दलीय लवसिंह मीणा, वार्ड 5 भाजपा मधु टाक से विजय हुए.
—————–
अजमेर
अजमेर नगर निगम चुनाव 2021
3 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार आगे
बीजेपी की मेयर दावेदार ब्रज लता हाडा चल रही आगे
—————–
नवलगढ़ (झुंझुनूं)
नगरपालिका चुनाव की मतगणना शुरू
वार्ड नंबर 1 2 3 6 व 7 की पहले शुरू हुई मतगणना
वार्ड 1 से कांग्रेस आगे
वार्ड 2 से कांग्रेस आगे
वार्ड 3 से बीजेपी 170 वोटों से जीती
वार्ड 6 से कांग्रेस जीती
वार्ड 7 से कांग्रेस आगे
—————–
डूंगरपुर-सागवाड़ा नगरपालिका चुनाव परिणाम
वार्ड 1 से 5 तक कांग्रेस के उम्मीदवार जीते
वार्ड 1 अशोक, वार्ड 2 से फारुख, वार्ड 3 से विमल प्रकाश,वार्ड 4 से नरेंद्र खोडनिया और वार्ड 5 से कांग्रेस की वंदना जीती.
राजस्थान नगर निकाय परिणाम 2021|rajasthan nagar parishad nagar palika result
31 जनवरी को मतगणना के बाद नतीजों की घोषणा कर दी जायेगी।
राजस्थान निकाय चुनाव 2021 परिणाम ऑनलाइन लाइव देखने के लिए वेबसाइट पर क्लिक करें