राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना आवेदन|

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना|राजस्थान सरकार कन्या शादी सहयोग योजना|राजस्थान सरकार कन्या योजना|कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान|कन्या विवाह योजना राजस्थान 2022|मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना राजस्थान|सहयोग उपहार योजना राजस्थान|

राजस्थान के प्यारे देशवासियों राजस्थान सरकार ने एक नई योजना का गठन किया है| इस योजना का नाम राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना रखा गया है| इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में कन्याओं की शादी के आर्थिक सहायता के लिए इस योजना का गठन किया है|राजस्थान सरकार कन्या शादी सहयोग योजना सरकार ने गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी में मदद करने के लिए योजना को बनाया गया है| इस योजना में राजस्थान सरकार राज्य भर की लड़कियों के विवाह के लिए राशि प्रदान करेगी योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से गरीब लोगों की मदद करना है|

राजस्थान सरकार ने कन्या शादी सहयोग योजना के लिए 2017 -18 के बजट के लिए बरा 12 करोड़ से अधिक का बजट बना कर अधिक आर्थिक रुप से सहायता देखकर राजस्थान के गरीब घरों की लड़कियों को सहायता प्रदान करना है|ताकि राजस्थान की गरीब बच्चियों की सहायता के लिए इस योजना को चलाया गया है ताकि इस योजना से राजस्थान गरीबी रेखा के नीचे आने वाली लड़कियों को और उनके मां-बाप को आर्थिक रुप से सहायता दी जा सके|

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति जनजाति बीपीएल परिवार की कन्या को आर्थिक रुप से सहायता देना है |क्योंकि आर्थिक रुप से जूझ रहे उनके माता-पिता को लड़की की शादी का बोध होता है| वह किसी से कर्ज उठाकर भी लड़कियों की शादी करते हैं| इसलिए राजस्थान सरकार ने इस योजना का गठन करके कन्या योजना को बनाया है| इस योजना से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना राजस्थान के लड़कियों के लिए बनाई गई है |हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि नए बजट में लड़कियों की कितनी राशि बढ़ा दी गई है और इसमें हम बताएंगे कि आप किस प्रकार इस राशि का सहयोग दे सकते हैं|

राजस्थान सरकार कन्या योजना का बजट इस बार बढ़ाकर इस प्रकार रखा है|उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2017 से 18 साल या अधिक उम्र की कन्या की शादी के लिए दी जाने वाली राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार, दसवीं पास कन्या की शादी लिए 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार एवं स्नातक कन्या की शादी के लिए 20 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है। यह आर्थिक मदद दो पुत्रियों के विवाह पर दी जाती है।

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए पात्रता

  • राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के अंतर्गत जो गरीबी रेखा बीपीएल में आने वाले परिवार हैं|
  •  इस योजना का लाभ एससी sc/- st एसटी के साथ सभी वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|
  • जिस लड़की की उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो गई उनको इस योजना का लाभ मिलेगा|

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • आवेदन करने के लिए लड़की की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए|
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता को अपना BPL कार्ड  प्रमाण पत्र दिखाना होगा |
  • जो जातीय जनजातीय SC ST में आते हैं उसका प्रमाण पत्र दिखाना होगा|

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लाभ

  • कन्या शादी सहयोग योजना से गरीबी रेखा के परिवारों को आर्थिक रुप से सहायता मिलेगी|
  • इस योजना से उनका आर्थिक स्तर ऊपर उठेगा|
  • इस योजना से उनको किसी साहूकार के पास सर्च नहीं उठाना पड़ेगा|

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना आवेदन 

कन्या शादी सहयोग योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को शादी के 1 महीने के पहले और शादी के छह महीने के बाद भी आवदेन-पत्र जमा करवा सकते है| इस योजना का आवेदन-पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदक को सामाजिक न्याय विभाग में जाना होगा और यह भी जिला क्षेत्र अधिकारी को संपर्क करें|

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें

दोस्तों  आपको राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना आवेदन किस प्रकार कि  लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं  इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे| आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|

 

70 thoughts on “राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना आवेदन|”

  1. Sir Mari wife ke ghar Valo na shadi karg Laker ke h kya unko bhe rupees mil skata h vo SC categri ma h majduri card h bpl card Nahi h

    Reply

Leave a Comment