[पंजीकरण] राजस्थान जननी सुरक्षा योजना| ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान जननी सुरक्षा योजना| राजस्थान शिशु जननी सुरक्षा योजना| जननी सुरक्षा योजना राजस्थान|Rajasthan janani shishu suraksha yojana|

राजस्थान सरकार ने राजस्थान जननी सुरक्षा योजना की शुरुआत की है| आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको राजस्थान शिशु जननी सुरक्षा योजना की जानकारी देंगे| ताकि आप राजस्थान सुरक्षा योजना का लाभ उठा सकें| आज हम अपनी इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार जननी सुरक्षा योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|

इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने की थी राजस्थान सुरक्षा योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा इस योजना का लाभ नहीं महिला को होगा इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने से आपको महिला के प्रसव के दौरान को मुफ्त दवाइयां सिजेरियन सेक्शन भोजन दिया जाएगा|

राजस्थान शिशु जननी सुरक्षा योजना/Rajasthan janani shishu suraksha yojana

Contents

प्यारे दोस्तों अपने इस आर्टिकल में आपको राजस्थान शिशु जननी सुरक्षा योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे| आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार राजस्थान सुरक्षा जननी योजना में ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन पंजीकरण कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं| हम आपको बताएंगे कि किसी क्या पात्रता और क्या जरूरी दस्तावेज रखे गए हैं|इसलिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक से पढ़ें|

राजस्थान सुरक्षा जननी योजना  अगर  गर्भवती महिला का नवजात बीमार हो जाता है उसके जन्म के 30 दिन के भीतर उसके उपचार में होने वाली दवाइयां उपचार मुफ्त में किया जाएगा|

राजस्थान जननी सुरक्षा योजना सहायता राशि

राजस्थान जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकार की तरफ से सहायता राशि दी जाएगी|

ग्रामीण महिलाओं को राजस्थान जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव करवाने पर 1400 नगद सहायता 300 आशा सहयोगिनी प्रसव के प्रोत्साहन और 300 सेवाएं प्रदान कर दिए जाएंगे|

शहरी महिलाओं को राजस्थान जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव करवाने पर 100 नगद सहायता 200 आशा सहयोगिनी प्रसव के प्रोत्साहन और 200 सेवाएं प्रदान कर दिए जाएंगे|

BPL परिवार की सभी महिलाओं को घरेलू प्रसव पर राशि 500 दिए जाएंगे|

राजस्थान शिशु जननी सुरक्षा योजना जरूरी कागजात

राजस्थान जननी सुरक्षा योजना के लिए आवेदन करने वाली महिला राजस्थान की स्थाई निवासी होनी चाहिए|

सभी गर्भवती महिलाओं जो सरकारी चिकित्सा अस्पतालों अथवा मान्य प्राप्त निजी अस्पतालों में प्रसव करवाती हैं तो सामान्य बोर्ड भर्ती होती है तो उन महिलाओं को पात्र माना जाएगा|

BPL परिवार की सभी महिलाओं घरेलू प्रसव हुआ होगा इसके लिए पात्र होंगी|

राजस्थान जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन

देश के जो इच्छुक गर्भवती महिलाये Janani Suraksha Yojana 2022 के तहत सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त करना चाहती है तो वह उन्हें सबसे पहले Ministry of Health and Family Welfare, Government of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जननी सुरक्षा योजना की Application Form PDF Download करना होगा । आवेदन फॉर्म  को डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे महिला का नाम ,विलेज नाम ,पता ,आदि भरनी होगी । सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में साथ अपने सभी दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा और फिर आवेदन फॉर्म को आंगनवाड़ी या महिला स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जमा करना होगा ।

जननी सुरक्षा योजना आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको जननी सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको आवेदन स्थिति देखे के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना रेफरेंस नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

स्टेट्स/यूनियन टेरिटरीज ऑफिशल कॉन्टैक्ट नंबर देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको जननी सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको कांटेक्ट us के लिंक पर क्लिक करना होगा।
ऑफिशल कॉन्टैक्ट नंबर
Contact us
  • आपके सामने सभी कांटेक्ट नंबर की सूची होगी।

प्यारे दोस्तों राजस्थान शिशु सुरक्षा जननी योजना की जानकारी किस प्रकार लगी अगर आप किसी कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए हम उसका उत्तर अवश्य देंगे आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं इससे आप योजनाओं के साथ अपडेट रहेंगे|

7 thoughts on “[पंजीकरण] राजस्थान जननी सुरक्षा योजना| ऑनलाइन आवेदन”

    • 1400 नही मिला जननी सुरक्षा योजना का 2 महिने हो गये

      Reply
  1. Sir ek delivery 5.7.2019 ko hue thi lakin abhi tak jsy yojana ke thath koi rashi prapt nhi hui. Hospital wale bol rhe h ki yeh yojana 4 months ki liye band ho jaye.kya yeh shi h.
    Pleasy tell me soon about it.

    Reply

Leave a Comment